Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamahedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamahedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 30 मई 2025

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा - नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया को आरम्भ करने का नोटिस जारी किया गया हैँ

जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का चुनाव अब और पेचीदा हो गया हैँ, इस मामले मे हो रहे विवाद के मद्देनज़र धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अब तक हुए तमाम चुनावी प्रक्रिया को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने निरस्त कर दिया हैँ, और नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया को आरम्भ करने का नोटिस जारी किया गया हैँ,

Video देखे नीचे :









 सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह ने इस बाबत कहा की साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी मे प्रस्तावित चुनाव पक्ष और विपक्ष के विवादों मे फंसा हैँ और मामला धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी तक पहुंचा, और उन्ही के निर्देश के तहत अब चुनाव सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी संपन्न करवाएगी, उन्होंने कहा की पूर्व मे नामांकन की राशि 51 हजार तय की गई थी जो साधारण व्यक्ति देने मे सक्षम नहीं थे, अब नयी चुनाव कमिटी ने इसे घटाकर 3100 रूपए कर दी गई, अब सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा चयनित चुनाव कमिटी फिर से नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया आरम्भ कर रही हैँ और आगामी दिनों मे वोटर लिस्ट के प्रकाशन के उपरांत नयी तिथि मे निष्पक्ष चुनाव को संपन्न करवाया जायेगा.





मंगलवार, 27 मई 2025

जिला के 25वें उपायुक्त के रूप में श्री कर्ण सत्यार्थी ने कार्यभार ग्रहण किया, निवर्तमान उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने दी शुभकामनाएं*

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी ने आज पूर्वी सिंहभूम जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय में आयोजित एक सादे किन्तु गरिमापूर्ण समारोह में निवर्तमान उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने पदभार सौंपा। इस अवसर पर जिले के उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एसडीएम धालभूम, एडीसी व अन्य वरीय पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नव पदस्थापित उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी इसके पूर्व गुमला के उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जिले के समग्र विकास, जनहित में सुशासन, तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा नव नियुक्त उपायुक्त श्री सत्यार्थी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण समापन में जिला के नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, सभी पदाधिकारी व कर्मी के सहयोग की सराहना की। 

श्री कर्ण सत्यार्थी ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पूर्वी सिंहभूम जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं जनसुनवाई को प्राथमिकता दूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सभी वर्गों के साथ मिलकर विकास को गति दी जाएगी। नई ऊर्जा और संकल्प के साथ जिला के विकास कार्यों को नई दिशा और गति दी जाएगी

रविवार, 18 मई 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में दिनांक 17 मई शनिवार को 2022-25 सत्र की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सिदगोड़ा परिसर स्थित लेक्चर थिएटर हॉल में हुआ जिसमें सभी छात्राएँ एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक अपनी भागीदारी दिखाई । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो०( डॉ०) अंजिला गुप्ता ने स्नातक अंतिम वर्ष की सभी छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी। विदाई समारोह को स्मरणीय और सजीव बनाने में सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा की अतुलनीय भूमिका रही l कार्यक्रम की शुरुआत विभाग की शिक्षिका डॉ. शालिनी प्रसाद के स्वागत सम्बोधन से शुरू हुआ, उन्होंने छात्राओं को जीवन की लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित करते हुए, प्रत्येक छात्रा के प्रति अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया तथा प्रेरणादायक बातें कही l छात्राओं ने भी अपनी खट्टी मिठ्ठी यादों को साझा करते हुए भाव विभोर हो गए और अपनी शिक्षिका के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। उनके मार्गदर्शन को अपने अकादमिक सफर का अभिन्न हिस्सा बताया l 

आगे नीचे पढ़ें 





कार्यक्रम में छात्राओं के लिए कई रोचक फन गेम्स आयोजित किए गए थे इस विदाई समारोह में विशेष ख़िताब से छात्राओं को सम्मानित किया गया l शिवांगी को मिस फेयरवेल, नैन्सी को मिस शो स्टॉपर एवं जॉयश्री को मिस दीवा चुना गया l छात्राओं के जोशीले नृत्य और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ l विदाई समारोह ने न केवल छात्राओं की विदाई को उत्सव में बदला, बल्कि छात्राओं के जीवन में एक अविस्मरणीय याद भी जोड़ दी l वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर अलीशा ने भी समारोह को व्यवस्थित और यादगार बनाने में महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

सोमवार, 12 मई 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में कनिका कपूर के साथ बॉलीवुड गानों पर थिरके कदम

11 मई 2025 : जमशेदपुर के पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में मना "बॉलीवुड नाइट" का कार्यक्रम। शाम के 5 बजे से रात के 9 बजे तक चला कार्यक्रम। बॉलीवुड सेंसेशन कनिका कपूर और डी जे कोयल हुए इस शाम में शामिल।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदनमोहन सिंह, कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कनिका कपूर के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भावविचित्र और जमशेदपुरवाला "बॉलीवुड नाइट" में शामिल हुए। इसके पश्चात कनिका कपूर और बैंड को टोकन ऑफ एप्रिसिएशन दिया गया। "बेबी डॉल मैं सोने दी" के साथ कनिका कपूर ने की बॉलीवुड नाइट की धमाकेदार शुरुआत। कनिका कपूर ने छात्रों के फरमाइशों को सुनते हुए  "चीटियां कलाईयां" और "दा दा दस्से" जैसे गाने भी गाएं। कनिका के "एक दो तीन.." गाते ही छात्र इस पर झूमते और गाते दिखे।
इसके बाद डी जे कोयल ने एक से एक बॉलीवुड गाने बजाए, जिसने छात्रों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। "काला चश्मा" से लेकर "नशे सी चढ़ गई" पर झूमते दिखे विश्वविद्यालय के छात्र।
कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, फुड स्टॉल एवं अन्य कई तरह की मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से पूरे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस कॉन्सर्ट का भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा," ऐसे कल्चरल इवेंट्स के माध्यम से विद्यार्थियों को पढा़ई और मनोरंजन की गतिविधियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का अवसर प्राप्त होता है। विद्यार्थी जीवन सरल नहीं है। विद्यार्थियों का सम्पूर्ण ध्यान उनके शिक्षा पर होना चाहिए। लेकिन इस तरह के कार्यक्रम उन्हें उनकी प्रतिदिन की जीवनशैली से इतर कुछ मनोरंजन के पल प्रदान करता है। मनोरंजन संबंधित गतिविधियां भी शिक्षण प्रणाली का हिस्सा है जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक परिवेश में उचित व्यवहार करने संबंधित अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम में प्रशासनिक विभाग के अनुष्ठाता नाजिम खान, शैक्षणिक विभाग के अधिष्ठाता प्रो. दिलीप शोम,  आई क्यू ए सी सेल की डायरेक्टर डॉ श्रद्धा वर्मा,विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के विभागाध्याक्षा, सभी संकाय सदस्यों समेत लगभग 4000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए।