जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने अपने शिक्षा प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए DADB इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। DADB इंडिया डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है, जो जर्मन तकनीकी विशेषज्ञता को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने के लिए जानी जाती है।
यह एमओयू श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के प्रमुख श्री शशिकांत सिंह ने DADB इंडिया के प्रतिनिधियों श्री विवेक शर्मा (रीजनल हब मैनेजर), श्री नीलाद्रि बिहारी राय (रजिस्ट्रेशन हब मैनेजर) और सुश्री ओइंद्रिला घोष के साथ हस्ताक्षर किया।
इस साझेदारी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में उद्योग-उन्मुख ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से लाभान्वित होंगे जिसमें 5G टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), सोलर एनर्जी इलेक्ट्रिक सिस्टम्स और हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स शामिल हैं।
प्रत्येक कोर्स 2 क्रेडिट का होगा और DADB के बर्लिन स्टूडियो में तैयार किए गए इन पाठ्यक्रमों में व्याख्यान, एनीमेशन और 3D इंफोग्राफिक्स का संयोजन होगा, जिससे जटिल तकनीकी अवधारणाओं को सरलता से समझा जा सकेगा।
इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय को अतिरिक्त अवसर भी प्राप्त होंगे जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नियमित ऑनलाइन वेबिनार, DADB विशेषज्ञों और उद्योग साझेदारों के साथ क्षेत्रीय कार्यशालाएँ, DADB के ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रमों तक पहुँच (भारत एवं जर्मन इंडस्ट्री नेटवर्क दोनों में), जर्मनी के लिए शैक्षणिक भ्रमण के अवसर, जुलाई 2026 से शुरू होने वाले जर्मनी में मास्टर्स प्रोग्राम हेतु छात्र सहायता शामिल है। यह रणनीतिक साझेदारी श्रीनाथ विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक मानकों की शिक्षा, अनुसंधान आधारित अधिगम और उद्योग से जुड़े कौशल विकास के अवसर प्रदान कर रहा है।