Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
सोमवार, 4 अगस्त 2025
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को लिट्टी चौक के पास से सोमवार को खदेड़कर धर दबोचा
शनिवार, 2 अगस्त 2025
गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर हत्या मृतिका की नाम मनीषा कौर बताया जा रहा है
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत
नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि मृतिका का नाम मनीषा कौर है. 9 साल पहले सागर नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. उसके दो बच्चे भी हैं.बीती रात किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद से मृतका का पति फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
रविवार, 22 जून 2025
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 23 जून को दीक्षांत समारोह
केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं पूर्व राज्यपाल, ओडिशा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे मुख्य अतिथि
1700 छात्रों को दी जाएगी डिग्री, 120 को मिलेंगे स्वर्ण व रजत पदक
शिक्षा और समर्पण के अद्भुत संगम का गवाह बनने जा रहा है जमशेदपुर का नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जहाँ दिनांक 23 जून २०२५, सोमवार को विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास और शैक्षणिक सलाहकार, ओडिशा, प्रो. डॉ. शुक्ला मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएँगे।
समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह, कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह कार्यक्रम न केवल एक शैक्षणिक पड़ाव का उत्सव होगा, बल्कि विद्यार्थियों को भविष्य की ज़िम्मेदारियों के लिए प्रेरित करने वाला एक ऐतिहासिक अवसर भी होगा।
1700 छात्र होंगे दीक्षित
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष विभिन्न संकायों से लगभग 1700 छात्रों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी। इस अवसर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रतीक रूप में करीब 120 मेधावी छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। ये छात्र विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रतीक बनकर उभरेंगे।
समारोह की व्यापक तैयारियाँ पूर्ण
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि समारोह को सफल और स्मरणीय बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और सुरक्षा, प्रबंधन व आयोजन के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समारोह का संचालन पूरी गरिमा और विश्वविद्यालय की परंपराओं के अनुरूप किया जाएगा।
मुख्य अतिथि का संबोधन होगा विशेष आकर्षण
केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह का दीक्षांत समारोह में आगमन विशेष महत्व रखता है। वे छात्रों को संबोधित करेंगे और उन्हें जीवन के अगले चरण के लिए प्रेरित करेंगे। उनके अनुभवों और विचारों से विद्यार्थियों को निश्चय ही मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
कुलाधिपति, कुलपति और विशिष्ट अतिथियों का रहेगा संबोधन
समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और कुलपति अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्य, सामाजिक दायित्व और उत्कृष्टता की भावना के प्रति प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कई शिक्षाविद और समाजसेवी भी सम्मिलित होंगे।
यह दीक्षांत समारोह सिर्फ डिग्रियों का वितरण नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के मूल्यों, विद्यार्थियों के सपनों और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों की अभिव्यक्ति भी होगा। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, अपनी शिक्षा प्रणाली और छात्र उपलब्धियों के माध्यम से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।
शुक्रवार, 30 मई 2025
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा - नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया को आरम्भ करने का नोटिस जारी किया गया हैँ
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी का चुनाव अब और पेचीदा हो गया हैँ, इस मामले मे हो रहे विवाद के मद्देनज़र धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अब तक हुए तमाम चुनावी प्रक्रिया को सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने निरस्त कर दिया हैँ, और नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया को आरम्भ करने का नोटिस जारी किया गया हैँ,
Video देखे नीचे :
सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रधान भगवान सिंह ने इस बाबत कहा की साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी मे प्रस्तावित चुनाव पक्ष और विपक्ष के विवादों मे फंसा हैँ और मामला धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी तक पहुंचा, और उन्ही के निर्देश के तहत अब चुनाव सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी संपन्न करवाएगी, उन्होंने कहा की पूर्व मे नामांकन की राशि 51 हजार तय की गई थी जो साधारण व्यक्ति देने मे सक्षम नहीं थे, अब नयी चुनाव कमिटी ने इसे घटाकर 3100 रूपए कर दी गई, अब सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा चयनित चुनाव कमिटी फिर से नये सिरे से चुनावी प्रक्रिया आरम्भ कर रही हैँ और आगामी दिनों मे वोटर लिस्ट के प्रकाशन के उपरांत नयी तिथि मे निष्पक्ष चुनाव को संपन्न करवाया जायेगा.
मंगलवार, 27 मई 2025
जिला के 25वें उपायुक्त के रूप में श्री कर्ण सत्यार्थी ने कार्यभार ग्रहण किया, निवर्तमान उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने दी शुभकामनाएं*
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी ने आज पूर्वी सिंहभूम जिले के 25वें उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। समाहरणालय में आयोजित एक सादे किन्तु गरिमापूर्ण समारोह में निवर्तमान उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने पदभार सौंपा। इस अवसर पर जिले के उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक आईटीडीए, एसडीएम धालभूम, एडीसी व अन्य वरीय पदाधिकारीगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नव पदस्थापित उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी इसके पूर्व गुमला के उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जिले के समग्र विकास, जनहित में सुशासन, तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर निवर्तमान उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल ने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा नव नियुक्त उपायुक्त श्री सत्यार्थी को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिला विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा। लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण समापन में जिला के नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, सभी पदाधिकारी व कर्मी के सहयोग की सराहना की।
श्री कर्ण सत्यार्थी ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि पूर्वी सिंहभूम जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए गौरव की बात है। मैं जनसुनवाई को प्राथमिकता दूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सभी वर्गों के साथ मिलकर विकास को गति दी जाएगी। नई ऊर्जा और संकल्प के साथ जिला के विकास कार्यों को नई दिशा और गति दी जाएगी