Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Jamahedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Jamahedpur लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 26 नवंबर 2025

आदित्यपुर: ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज की गंगोत्री हेल्थ केयर में सफल सर्जरी, तीन दिन बाद आया होश

ब्रेन हेमरेज़ के कारण पिछले तीन दिनों से बेहोश चल रहे एक मरीज की हालत अत्यंत गंभीर हो गई थी। बड़े अस्पतालों में न्यूरो ऑपरेशन का खर्च अधिक होने के कारण परिजन ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे। इसी बीच किसी ने उन्हें सलाह दी कि गंगोत्री हेल्थ केयर में अनुभवी न्यूरो विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।




इसके बाद परिजनों ने मरीज को तुरंत गंगोत्री हेल्थ केयर में भर्ती कराया, जहां न्यूरो सर्जन **डॉ. एस. नारायण** ने स्थिति का आकलन कर तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। डॉक्टर नारायण ने जटिल परिस्थितियों के बावजूद सफलतापूर्वक सर्जरी की।



सर्जरी के बाद मरीज धीरे-धीरे होश में आया और बातचीत भी करने लगा। मरीज के स्वस्थ होने पर परिजन अत्यंत खुश नजर आए। उनका कहना है कि अन्य अस्पतालों की तुलना में यहाँ इलाज का खर्च भी काफी कम आया, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली।











गुरुवार, 20 नवंबर 2025

जमशेदपुर:राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से मिला अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल झारखंड का प्रतिनिधि मंडल

जमशेदपुर-आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल जमशेदपुर झारखंड का प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर आगमन पर महामहिम राज्यपाल महोदय श्री संतोष गंगवार जी से मिलकर उन्हें शॉल ओढ़ा एव मंडल का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया और व्यापार मंडल द्वारा हो रहे कार्यों को बताया। साथ ही ये भी बताया कि इस संस्था में नारी शक्तियों को भी काफी प्राथमिकताएं दी जा रही है।



प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने राज्यपाल जी से ज्ञापन सौप दुकानदार भाइयों की समस्याओं से अवगत कराया और साथ ही निवेदन किया कि जल्द ही उनकी समस्या का निदान हो। 

साथ ही उपाध्यक्ष चंचल भाटिया ने सरकार द्वारा बच्चों एव महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया ।

संस्था प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि , उपाध्यक्ष चंचल भाटिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, उपाध्यक्ष एकता जायसवाल, सागर झा, यश साव, गौतम आखुली एव अन्य सदस्य उपस्थित थे।

मंगलवार, 18 नवंबर 2025

जमशेदपुर: केरला समाजम मॉडल स्कूल में पत्रकारों को किया सम्मानित, कार्यशाला का आयोजन

जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी (KSMS) ने अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार दिवस के अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा पत्रकारों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।


विद्यालय की ओर से जारी सम्मान संदेश में कहा गया कि पत्रकारिता एक ऐसा दायित्वपूर्ण पेशा है, जिसमें सत्य की खोज के लिए साहस, धैर्य और ईमानदारी की आवश्यकता होती है। अनेक चुनौतियों और जोखिमों के बीच पत्रकार समाज को जानकारी, जागरूकता और दिशा प्रदान करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल द्वारा कहा गया “आप समाज के बेआवाज़ लोगों की आवाज़ बनते हैं, सत्ता से सवाल करते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। हम आपकी प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा को सलाम करते हैं।”

विद्यालय प्रबंधन ने वरिष्ठ पत्रकार सहित सभी पत्रकारों को अच्छे स्वास्थ्य, सुख और सुरक्षित कार्यशैली की शुभकामनाएँ दीं।


जमशेदपुर: संवाद मेले में जयपुर की मशहूर ब्लू पॉटरी बनी आकर्षण का केंद्र स्टॉल नंबर 5 पर डेढ़ सौ से अधिक कलात्मक उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान

जमशेदपुर: रीगल मैदान में जारी संवाद मेले में इस वर्ष जयपुर की पारंपरिक ब्लू पॉटरी कला लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। स्टॉल नंबर 5 पर राजस्थान के कलाकार रामस्वरूप मीणा अपने साथ करीब डेढ़ सौ से अधिक खूबसूरत एवं उपयोगी उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। इनमें कटोरे, फूलदान, गहनों के डिब्बे, कोस्टर, सजावटी टाइल्स सहित कई आकर्षक वस्तुएं शामिल हैं।

 


मीणा बताते हैं कि यह कला सामान्य मिट्टी से नहीं, बल्कि क्वार्ट्ज पत्थर पाउडर, कांच का चूर्ण, मुल्तानी मिट्टी, बोरेक्स और गोंद के मिश्रण से तैयार होती है। गहरे नीले और हरे रंग इसका प्रमुख आकर्षण हैं, जो इसे अन्य पॉटरी से अलग पहचान देते हैं।

ब्लू पॉटरी का इतिहास ईरान से जुड़ा है। यह कला अकबर के काल में लाहौर आई और बाद में राजा मान सिंह प्रथम के समय जयपुर पहुंची। महाराजा राम सिंह द्वितीय के शासनकाल में इसका बड़ा विकास हुआ।

आज ब्लू पॉटरी जयपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है और देश-विदेश में इसकी काफी मांग है। रामस्वरूप मीणा जैसे कलाकार इस विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।





बुधवार, 5 नवंबर 2025

जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दीवाली मिलन समारोह भव्य रूप में निक्को पार्क में हुआ आयोजित

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीवाली मिलन समारोह मंगलवार, दिनांक 04 नवंबर, 2025 को संध्या 7.30 बजे से निक्को जुबिली पार्क में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। दीवाली मिलन समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय एवं टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज श्री डी.बी. संुदरा रामम, चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया एवं पूर्व अध्यक्षगणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  

चैम्बर की व्यवसाय उद्यम के अलावा सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता सराहनीय-सरयू राय

चैम्बर की यह परंपरा रही है कि पर्व त्योहारों को अपने सदस्य के परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाता है-मानव केडिया 


इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया ने उपस्थित अतिथिगणों, पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में शामिल होने के लिये उनका सह्रदय धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चैम्बर अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिये पर्व त्योहारों की खुशियां एक साथ मनाने के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। दीपावली पर्व दीप रौशन कर उज्जवल भविष्य और उन्नति की कामना करने का दिन होता है। इसी उपलक्ष्य में चैम्बर के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन निक्को जुबिली पार्क में किया गया है। इसमें आपसबों की उपस्थिति हमें इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्र्रेरित और उत्साहित करती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री सरयू राय ने सिंहभूम चैम्बर के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर व्यवसायियों, उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करती है लेकिन आज यह देखकर प्रसन्नता हो रही है चैम्बर इस तरह के कार्यक्रमों का भी सफल एवं सुंदर आयोजन कर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है तथा हरेक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान कायम कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज डी.बी.सुंदरा रामम ने कहा कि चैम्बर द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है। चैम्बर अब जनकल्याण के कार्यों को भी उसी तन्मयता के साथ पूरा करती है जिस तरह वह व्यवसायी उद्यमी समस्याओं के निराकरण को लेकर करती रही है।

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि चैम्बर में सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुये दीपावली मिलन का आयोजन गुजराती सनातन समाज में किया गया। दीपावली मिलन में सदस्यों के बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखकर लग रहा है कि चैम्बर के प्रति सदस्यों का उत्साह एवं सक्रियता लगातार बढ़ रही है।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, जी.आर. गोलछा, आर.के. चौधरी, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, आर.के. अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया एवं निवर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी अपने अनुभव साझा करते हुये संबोधित किया तथा अपनीे शुभकामनायें दीं।  

समारोह में मानद महासचिव पुनीत कांवटिया के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् सदस्यों ने अपने परिवार सहित इस पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सहभोज का आनंद उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे।

सोमवार, 3 नवंबर 2025

जमशेदपुर: केपीएस कदमा के यूथ कॉन्फ्रेंस में 750 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल कदमा में रविवार को लेट्स मेक अ डिफरेंस (एलएमएडी) यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसने आत्मचिंतन और रूपांतरण की 25वीं वर्षगांठ मनाई। विषय था विचलनों के युग में स्वयं से पुनः जुड़ना। एलएमएडी टीम और राष्ट्रीय संयोजक वायरल मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। 


शहर के 17 विद्यालयों के 750 स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया। सम्मेलन में सोशल मीडिया की भीड़ में खोए युवाओं को आत्म-खोज की दिशा में प्रेरित किया गया। शांत समय सत्र में स्टूडेंट्स ने स्वयं से प्रश्न किए कि मैं कौन हूं और जीवन से क्या चाहता हूं। निदेशक शरत चंद्रन ने कहा- वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा आत्मचिंतनशील, दृढ़ और 21वीं सदी के योग्य बनें।









बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोकारो से जीसएसटी घोटाले में व्यापारी गिरफ्तार।

जमशेदपुर जीएसटी विभाग ने बड़ी करवाई की है, जहां 200 करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ है, जहां व्यपारी प्रदीप कलबालिया को गिरफ्तार किया है . उसकी गिरफ्तारी बोकारो के चास से हुई है. इस दौरान लाखो रुपया पैसा और कई दस्तावेज भी जब्त किया गया है. साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल, पेंड्राइव, फर्जी चालान बुक, लैपटॉप भी जब्त किया गया है।



वहीं बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है. बुधवार को जीएसटी की टीम जमशेदपुर पहुंची और व्यपारी का एमजीएम में मेडिकल कराया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्रवाई जीएसटी इंटलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) पटना जोनल यूनिट के नेतृत्व में की गयी. इसमें व्यापारी शेल कंपनियों और वास्तविक कंपनियों के नेटवर्क का उपयोग करके जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभउठाता था. इस दौरान कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक का धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. वह आइटीसी धोखाधड़ी को कवर करने के लिए फर्जी बैंकिंग का उपयोग करता था. जीएसटी डीजीजीएल जमशेदपुर टीम में सार्थक सक्सेना, अपर निदेशक राजेश रोशन टोप्पो, सहाय सहायक निदेशक रोशन कुमार मिश्र, अधीक्ष बब्लू सिंह, निरीक्षक तथा डीजीजीआई के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.



गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने DADB इंडिया के साथ किया एमओयू, वैश्विक डिजिटल लर्निंग के नए अवसरों की ओर कदम

जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने अपने शिक्षा प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए DADB इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। DADB इंडिया डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है, जो जर्मन तकनीकी विशेषज्ञता को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने के लिए जानी जाती है।

यह एमओयू श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के प्रमुख श्री शशिकांत सिंह ने DADB इंडिया के प्रतिनिधियों श्री विवेक शर्मा (रीजनल हब मैनेजर), श्री नीलाद्रि बिहारी राय (रजिस्ट्रेशन हब मैनेजर) और सुश्री ओइंद्रिला घोष के साथ हस्ताक्षर किया।

इस साझेदारी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में उद्योग-उन्मुख ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से लाभान्वित होंगे जिसमें 5G टेलीकम्युनिकेशन , इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) , सोलर एनर्जी इलेक्ट्रिक सिस्टम्स और हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स शामिल हैं।

प्रत्येक कोर्स 2 क्रेडिट का होगा और DADB के बर्लिन स्टूडियो में तैयार किए गए इन पाठ्यक्रमों में व्याख्यान, एनीमेशन और 3D इंफोग्राफिक्स का संयोजन होगा, जिससे जटिल तकनीकी अवधारणाओं को सरलता से समझा जा सकेगा।

इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय को अतिरिक्त अवसर भी प्राप्त होंगे जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नियमित ऑनलाइन वेबिनार , DADB विशेषज्ञों और उद्योग साझेदारों के साथ क्षेत्रीय कार्यशालाएँ , DADB के ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रमों तक पहुँच (भारत एवं जर्मन इंडस्ट्री नेटवर्क दोनों में), जर्मनी के लिए शैक्षणिक भ्रमण के अवसर , जुलाई 2026 से शुरू होने वाले जर्मनी में मास्टर्स प्रोग्राम हेतु छात्र सहायता शामिल है। यह रणनीतिक साझेदारी श्रीनाथ विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक मानकों की शिक्षा, अनुसंधान आधारित अधिगम और उद्योग से जुड़े कौशल विकास के अवसर प्रदान कर रहा है।




बुधवार, 8 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित

जमशेदपुर: 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस भवन, डी.सी. ऑफिस रोड, साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 8 बजे हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी विकास सिंह, पूर्वी घोष सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।






शनिवार, 4 अक्टूबर 2025

जमशेदपुर में जत्थेदार का आगमन, गुरुद्वारा समितियों ने की तैयारियां पूरी

जमशेदपुर: अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा आज से आरंभ सिख समाज में उत्साह, स्वागत की तैयारियों में जुटी सभी गुरुद्वारा कमेटियां ।


सिख समुदाय में विशेष आस्था का केंद्र अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज का दो दिवसीय जमशेदपुर दौरा आज से आरंभ हो रहा है। दौरे से पूर्व उन्होंने *सिटी न्यूज़* से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने सिख समाज में एकता, सेवा और गुरमत सिद्धांतों के पालन का संदेश दिया।

ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज मानगो स्थित गुरुद्वारा साहिब में कोलकाता की संस्था द्वारा आयोजित गुरमत कैंप में विशेष रूप से शामिल होंगे। उनके स्वागत की तैयारियों में सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (CGPC) सहित शहर की सभी गुरुद्वारा कमेटियां जुटी हुई हैं।


स्वागत कार्यक्रम में सहयोग देने वालों में —

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सोनारी, मानगो, टुईलाडुंगरी, साकची, नामदा बस्ती, सरजामदा, सीतारामडेरा, टिनप्लेट, तथा गुरु रामदास सेवा दल सोनारी शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त सरदार सुरेन्द्र पाल सिंह “टिटू”, स्टेट चेयरमैन, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (झारखंड राज्य) और देशी डिलाइट रिफ्यूजी कॉलोनी के सौजन्य से भी स्वागत की तैयारी की गई है।


कार्यक्रम का समय-सारणी:

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक – रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब

दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक – मानगो गुरुद्वारा साहिब (कार्यक्रम उपरांत गुरु का अटूट लंगर)

शाम 4 बजे से 6 बजे तक – रामगढ़िया सभा सेमिनार, सिख समाज को संबोधन

शाम 6 बजे से 7 बजे तक – शहीद बाबा दीपसिंह गुरुद्वारा, सीतारामडेरा में हाजिरी

कार्यक्रम के बाद जत्थेदार रांची के लिए रवाना होंगे।

CGPC के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने सिख संगत से अपील की है कि वे जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज के सभी कार्यक्रमों में शामिल होकर उनके अमूल्य विचारों से प्रेरणा लें और अपने जीवन को गुरमत मार्ग पर अग्रसर करें।



रविवार, 28 सितंबर 2025

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यटन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन

जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग द्वारा आज विश्व पर्यटन दिवस बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रृष्टि क्लब की ओर से अनेक शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें पोस्टर प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सेमिनार, क्विज़ प्रतियोगिता और रैम्प वॉक प्रमुख रहे।


पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिमझिम कुमारी (यू.जी. सेमेस्टर 7) और द्वितीय स्थान दीप्ति नायक (यू.जी. सेमेस्टर 3) ने प्राप्त किया।नृत्य प्रतियोगिता में ज्योता (यू.जी. सेमेस्टर 3) विजेता रहीं, जिन्होंने बंगाल की पारंपरिक झूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। सेमिनार प्रतियोगिता में राखी सतपथी (पी.जी. सेमेस्टर 3) ने पर्यटन पर उत्कृष्ट विचार प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया।रैम्प वॉक प्रतियोगिता में छात्राओं ने भारत के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को प्रस्तुत किया। इसमें प्रिया कुमारी (यू.जी. सेमेस्टर 3) ने झारखंड की संस्कृति प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जयन्ती महतो (पी.जी. सेमेस्टर 3) ने बंगाल की संस्कृति परिधान के माध्यम से प्रस्तुत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसके अतिरिक्त क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत से जुड़े प्रश्नों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर शिक्षिका प्रीति ने कहा कि पर्यटन केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह सांस्कृतिक विविधता, शांति और आर्थिक विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। कार्यक्रम को और समृद्ध बनाते हुए शिक्षक सोमनाथ ने बंगाल के लोकगीत बाउल की महत्ता पर प्रकाश डाला। वहीं, शिक्षिका नीतू कुमारी ने झारखंड के पर्यटन की विशेषताओं और संभावनाओं को विस्तार से समझाया। समापन सत्र में शिक्षिका आरती शर्मा ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि “पर्यटन केवल देशों और संस्कृतियों को जोड़ने का कार्य नहीं करता बल्कि यह छात्रों में रचनात्मकता, शोध और सामाजिक जागरूकता को भी प्रोत्साहित करता है। इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को वैश्विक दृष्टिकोण प्रदान करते हैं।”

पूरे आयोजन में छात्राओं की उत्साही भागीदारी और रचनात्मकता देखने योग्य रही, जिसने कार्यक्रम को अत्यंत सफल और यादगार बना दिया।






रविवार, 21 सितंबर 2025

जमशेदपुर: तुलसी भवन में आगमनी गीत संध्या आयोजित

जमशेदपुर। 'सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन'  द्वारा  संस्थान के प्रयाग कक्ष में आगमनी गीत संध्या ( बहुभाषी लोकमंच) सह हिन्दी साहित्य  के पांच सुप्रसिद्ध  साहित्यकारों  भारतेंदु हरिश्चंद्र, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, श्रीकांत वर्मा, रामधारी सिंह दिनकर  एवं प्रताप नारायण मिश्र की जयंती समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन डाॅo रागिनी भूषण ने की । जबकि स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन  समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी व्यथित द्वारा दिया गया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल एवं माँ दुर्गा तथा जयंती समारोह के अन्तर्गत पांचो साहित्यकारों के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई । तत्पश्चात  उपरोक्त  साहित्यकारों का संक्षिप्त परिचय  पाठ  क्रमश: अशोक पाठक स्नेही, नीलिमा पाण्डेय , वसंत जमशेदपुरी , सुरेश चंद्र झा एवं  कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी ने प्रस्तुत  किया । कार्यक्रम के अगले सत्र में सुश्री पूनम महानंद ने भगवती वंदना प्रस्तुत की । 

 तदनुपरांत  शहर के कुल  23 कलमकारों ने अपनी - अपनी मातृभाषाओं में यथा भोजपुरी , मैथिली , बंगला, अंगिका,   राजस्थानी, हिन्दी   वगैरह में रचित काव्य रचनाएं प्रस्तुत की  ।

काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती अशोक पाठक 'स्नेही', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी',  नीलिमा पाण्डेय, पूनम महानंद, राजेन्द्र साह 'राज', सुरेश चन्द्र झा, यमुना तिवारी व्यथित, जितेश तिवारी, बलबिन्दर सिंह, अरुणा झा, डाॅo उदय प्रताप हयात,  वसंत जमशेदपुरी, शेषनाथ सिंह 'शरद', भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', डाॅ. वीणा पाण्डेय 'भारती' , विनोद बेगाना, डाॅo  संजय पाठक  स्नेही, ममता कर्ण प्रमुख रहे । जबकि  साहित्य समिति के सचिव डॉo अजय कुमार ओझा, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह, विद्या शंकर विद्यार्थी की उपस्थिति सराहनीय रही ।





गुरुवार, 11 सितंबर 2025

जमशेदपुर: वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक शेषनाथ सिंह 'शरद' श्रेष्ठ हिन्दी शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित होंगे

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस के अवसर पर एक हिन्दी शिक्षक को राष्ट्रभाषा हिन्दी शिक्षण में उनके अतुलनीय योगदान के लिये सम्मानित करता है। इस वर्ष उपरोक्त सम्मान के लिये सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन कार्यकारिणी ने वरिष्ठ हिन्दी शिक्षक एवं प्रसिद्ध कवि शेषनाथ सिंह 'शरद' का चयन किया है। 

शेषनाथ सिंह 'शरद' का जन्म ग्राम मचकिया, जिला शाहाबाद, बिहार में हुआ। स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने अपने गाँव में ही एक विद्यालय की स्थापना की एवं उसे हाई स्कूल स्तर तक पंहुचाया। कुछ समय उपरांत विद्यालय स्थानीय ग्रामीणों की निगरानी में छोड़ फकीरी का जीवन अपनाया एवं मंचों से देशभक्ति की ओजस्वी वीर रस की कविताओं का वाचन करते रहे। इमरजेंसी के विरुद्ध में होनेवाली अनेक सभाओं में मुख्य वक्ताओं के पूर्व इनकी कविताओं से जनता में जोश भरा जाता था।

1981 में जमशेदपुर आगमन हुआ। ततपश्चात उनकी नियुक्ति साकची हाई स्कूल में हिन्दी शिक्षक के रूप में हुई, जहाँ उन्होंने 2011 तक हिन्दी की शिक्षा दी। सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्कर्स कॉलेज में अतिथि शिक्षक के रूप में कोरोना काल तक पढ़ाते रहे। 

आपको 'शरद' उपनाम वरिष्ठ कवि श्याम नारायण पाण्डेय ने दिया। मंचों , कवि सम्मेलनों में उन्हें महादेवी वर्मा, जानकी वल्लभ शास्त्री, गोपाल दास नीरज, बुद्धिनाथ मिश्र जैसे नामचीन कवियों का संग एवं आशीर्वाद मिला।

आपको राष्ट्रभाषा हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में 13 सितंबर शनिवार को तुलसी भवन में सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र सहित ₹11,000 की नगद राशि प्रदान की जाएगी।





सोमवार, 1 सितंबर 2025

कोल्हान में सामाजिक न्याय की लड़ाई में शून्यता छोड़ गए राधे यादव – पुरेंद्र

 प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने राजद नेता राधे यादव के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राधे यादव कोल्हान में राजद और सामाजिक न्याय के स्तंभ थेl उनके इस तरह जाने से कोल्हान में सामाजिक न्याय की लड़ाई में शून्यता आ गई हैl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे राधे यादव के सपनों आदर्श विचारों सिद्धांतों को जमशेदपुर पूर्वी की जनता के बीच पहुंचाने का काम करेंगेl उन्होंने कहा कि वे 1990 से राधे यादव के हनुमान के रूप में काम करते रहे हैंl उन्होंने कहा कि वे दिवंगत राधे यादव की राजनीतिक सामाजिक यात्रा को वह रुकने नहीं देंगे, आगे बढ़ाएंगेl

पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राधे यादव मेरे अभिभावक के साथ-साथ राजनीतिक गुरु भी थेl उनके  निधन से उन्हें व्यक्तिगत क्षति पहुंची हैl मैं अत्यंत दुखी एवं मर्माहत हूंl

ईश्वर हमारे नेता दिवंगत राधे प्रसाद यादव जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों मित्रजनों सहयोगियों को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl

अंतिम यात्रा में जमशेदपुर पश्चिम विधायक श्री सरजू राय, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह, अशोक मंडल, शिव शंकर सिंह, सत्य प्रकाश सुधांशु, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, विजय खान, राकेशेश्वर पांडे, विजय यादव, राजकिशोर यादव, अरुण यादव, राजद नेता रामजी शर्मा, उमाशंकर राम, एसएन यादव, योगेंद्र यादव, शारदा देवी, मंजू शाह, उदित यादव, कमलेश कुमार यादव, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, त्रिभुवन यादव, हरेंद्र यादव, शंभू यादव, विजय यादव, हीरा यादव, सुभाष यादव, बलदेव मेहरा, ललन यादव, विजय ठाकुर, प्रताप यादव, संजय कुमार सिंह, डीएन सिंह, रमेश राय सहित हजारों लोग शामिल थेl

शनिवार, 30 अगस्त 2025

नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया ।

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में नगर के नामचीन कवि बिनोद 'बेगाना' की गीत - गीतिका संग्रह '' बोझिल होतीं सांसें'' का लोकार्पण समारोह आयोजित  किया  गया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के वरीय न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन साहित्य समिति के सदस्य अजय प्रजापति ने की । मुख्य अतिथिद्वय उत्तर प्रदेश से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार, चिन्तक एवं राष्ट्रवादी कवि डाॅo राहुल अवस्थी तथा नगर की विदुषी डाॅo रागिनी भूषण के साथ तुलसी भवन के उपाध्यक्ष राम नन्दन प्रसाद कोषाध्यक्ष विमल जालान मंचासीन रहे ।

दीप प्रज्वलन  के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना पुनम शर्मा स्नेहिल ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया । लोकार्पित पुस्तक पर पाठकीय प्रतिक्रिया श्री अनिरुद्ध त्रिपाठी अशेष ने प्रस्तुत किया ।

इसके पूर्व कवि बिनोद बेगाना का साहित्यिक परिचय माधवी उपाध्याय तत्पश्चात काव्यात्मक परिचय यमुना तिवारी व्यथित ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति  के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्र झा द्वारा दी गई ।

इस अवसर पर मुख्य रुप से  सर्वश्री  डाॅo अजय कुमार ओझा, बसंत जमशेदपुरी, माधवी उपाध्याय, सुरेश चन्द्र झा, उपासना सिन्हा, हरिहर राय चौहान, शिव नंदन सिंह, डाॅ० वीणा पाण्डेय 'भारती', कैलाश नाथ शर्मा 'गाजीपुरी ', राजेन्द्र सिंह, पूनम शर्मा स्नेहिल, जितेश तिवारी, नीलिमा पाण्डेय, रीना सिन्हा सलोनी, जितेश तिवारी, बलविन्दर सिंह, ममता कर्ण, राजदेव सिन्हा, डाॅo उदय प्रताप सिंह हयात, नीता सागर चौधरी, सरीता सिंह, ज्योत्सना अस्थाना, वरुण प्रभात, नीलाम्बर चौधरी, अरुणा झा, सोनी सुगंधा, श्यामल सुमन, हरभजन सिंह रहबर, निशांत सिंह सहित अनेक साहित्यकारों एवं नगर के प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति रही ।

कार्यक्रम के अंत में नगर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद अरुण के पिछले दिनों हुए निधन पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट मौन प्रार्थना की गई ।




सोमवार, 4 अगस्त 2025

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को लिट्टी चौक के पास से सोमवार को खदेड़कर धर दबोचा

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को लिट्टी चौक के पास से सोमवार को खदेड़कर धर दबोचा. अपराधी का नाम ऋतिक है और वह पूर्व में भी जेल जा चुका है. बताया जाता है कि दस दिन पूर्व ऋतिक ने झूला मैदान के समीप एक युवक के साथ मारपीट की थी. युवक अभी भी अस्पताल में इलाजरत है. पुलिस को उस मामले में ऋतिक की तलाश थी. इधर सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान लिट्टी चौक के समीप पुलिस की नजर ऋतिक पर पड़ी जिसे खदेड़कर धर दबोचा और अपने साथ थाने ले गई है. जहां उससे पूछताछ चल रही है.

शनिवार, 2 अगस्त 2025

गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर हत्या मृतिका की नाम मनीषा कौर बताया जा रहा है

 जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत



नामदा बस्ती में एक महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि मृतिका का नाम मनीषा कौर है. 9 साल पहले सागर नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. उसके दो बच्चे भी हैं.बीती रात किसी ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. हालांकि घटना के बाद से मृतका का पति फरार बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.




रविवार, 22 जून 2025

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में 23 जून को दीक्षांत समारोह

 


केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह एवं पूर्व राज्यपाल, ओडिशा और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास होंगे मुख्य अतिथि

1700 छात्रों को दी जाएगी डिग्री, 120 को मिलेंगे स्वर्ण व रजत पदक

शिक्षा और समर्पण के अद्भुत संगम का गवाह बनने जा रहा है जमशेदपुर का नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, जहाँ दिनांक 23 जून २०२५, सोमवार को विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास और शैक्षणिक सलाहकार, ओडिशा, प्रो. डॉ. शुक्ला मोहंती मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएँगे।

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह, कुलपति डॉ. प्रभात कुमार पाणि, विभिन्न विभागाध्यक्ष, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। यह कार्यक्रम न केवल एक शैक्षणिक पड़ाव का उत्सव होगा, बल्कि विद्यार्थियों को भविष्य की ज़िम्मेदारियों के लिए प्रेरित करने वाला एक ऐतिहासिक अवसर भी होगा।


1700 छात्र होंगे दीक्षित

विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष विभिन्न संकायों से लगभग 1700 छात्रों को स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्रियाँ प्रदान की जाएँगी। इस अवसर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रतीक रूप में करीब 120 मेधावी छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। ये छात्र विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रतीक बनकर उभरेंगे।




समारोह की व्यापक तैयारियाँ पूर्ण

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि समारोह को सफल और स्मरणीय बनाने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल को भव्य रूप से सजाया जा रहा है और सुरक्षा, प्रबंधन व आयोजन के सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समारोह का संचालन पूरी गरिमा और विश्वविद्यालय की परंपराओं के अनुरूप किया जाएगा।


मुख्य अतिथि का संबोधन होगा विशेष आकर्षण

केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह का दीक्षांत समारोह में आगमन विशेष महत्व रखता है। वे छात्रों को संबोधित करेंगे और उन्हें जीवन के अगले चरण के लिए प्रेरित करेंगे। उनके अनुभवों और विचारों से विद्यार्थियों को निश्चय ही मार्गदर्शन प्राप्त होगा।


कुलाधिपति, कुलपति और विशिष्ट अतिथियों का रहेगा संबोधन

समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और कुलपति अपने उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को जीवन मूल्य, सामाजिक दायित्व और उत्कृष्टता की भावना के प्रति प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कई शिक्षाविद और समाजसेवी भी सम्मिलित होंगे।


यह दीक्षांत समारोह सिर्फ डिग्रियों का वितरण नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के मूल्यों, विद्यार्थियों के सपनों और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों की अभिव्यक्ति भी होगा। नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय, अपनी शिक्षा प्रणाली और छात्र उपलब्धियों के माध्यम से निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

Breaking