शहीदी सप्ताह के अवसर पर वीर शहीदों और चार साहिबजादों की ला सानी शहादत को नमन करते हुवे आज भाजपा नेता सह सिख समाजसेवी सरदार चंचल भाटिया ने रक्तदान किया, अमर शहीदों का बलिदान हमें मानवता की सेवा की प्रेरणा देता है
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Saubhagya Bharat News
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
The Saubhagya Bharat
हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025
जमशेदपुर- शहीदी सप्ताह पर चंचल भाटिया ने किया रक्तदान
बुधवार, 24 दिसंबर 2025
जमशेदपुर: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिंदू सेना का डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार , निशंश हत्या हिंदू मंदिरों पर तोड़फोड़ लूट बलात्कार टारगेट करके हिंदुओं को मारना अभिलंब संपूर्ण सुरक्षा सहित रोक लगाने के साथ-साथ पूरे देश के साथ-साथ जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम में रह रहा है अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने के संबंध में आज हिंदू सेना जमशेदपुर महानगर के बैनर चले जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात उपायुक्त के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम एक मांग पत्र सोपा गया आज के इस कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू सेना जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह उर्फ भीम सिंह कर रहे थे| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हिंदू सेना के राष्ट्रीय नेता स झारखंड के प्रभारी श्री संजीव आचार्य मुख्य रूप से उपस्थित हुए, जबकि विशिष्ट रूप से उपस्थित हिंदू सेना कोल्हान के प्रभारी श्री विकास शर्मा , कोल्हान अध्यक्ष श्री डिंपल विश्वास एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ललन सिंह जी , जेपी आंदोलनकारी श्री सुरेश दत्त पांडे जी , समाजसेवी श्री आलोक रंजन, श्री राजेश कुमार सिंह, श्री राजेंद्र नायक, श्री राकेश सिंह, श्री दीपक गांगुली, श्री संजीव सिंह, श्री दिनेश त्रिपाठी श्री उमेश ठाकुर उपस्थित रहे | आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिंदू सेना जमशेदपुर के पदाधिकारी श्री सुनील सिंह, श्री रिंटू सिंह, श्री आकाश आचार्य , श्री सुशांत कुमार , श्री ऋषभ सिंह , श्री प्रदीप भगत, श्री राजू भगत , श्री धानु सिंह , श्री माधव सिंह , श्री उमेश ठाकुर, श्री अजीत सिंह, श्री मोनू यादव, श्री आकाश कुमार तारा, सपन कुमार राय, विशाल सिंह, अजय सिंह, अभिषेक शर्मा, कन्हैया पांडे , अनूप सिंह, मुकेश सिंह , सोमनाथ बनर्जी, ऋषभ सिंह, अरविंद तिवारी, विकास रजक , सोनू सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रणय महतो, हीरालाल भगत, राजेश ग्रुप, तपन प्रधान, चंदन कुमार दास, अजय माझी सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे
रविवार, 21 दिसंबर 2025
जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का आयोजन
जमशेदपुर: 21 दिसंबर 2025 को बारी मैदान क्लब हाउस, साकची, जमशेदपुर में राज्य स्तरीय इंडियन एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में झारखंड भर से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025
जमशेदपुर: सिनेमाई उत्कृष्टता का सम्मान: JNFF 2025 के चौथे दिन हुई पुरस्कार विजेता फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग!
जमशेदपुर: झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल (JNFF 2025) का चौथा दिन स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम और माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में फ़िल्म प्रेमियों के लिए एक विशेष और प्रेरणादायक उत्सव लेकर आया। यह दिन फेस्टिवल के दौरान विजेता घोषित की गई फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग के लिए समर्पित था, जिसने दर्शकों को बेहतरीन सिनेमा का अनुभव दिया।
चौथे दिन, स्रीनाथ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हमसफर (HAMSAFAR), वैलेंटाइन डे (VALENTINE'S DAY), जीबोनर रूपकथा (जीवन की परियों की कहानी) (JIBONER RUPKOTHA - FAIRY TALES OF LIFE) और गोदना: पहचान में छेद (GODNA: PIERCED INTO TO THE IDENTITY) जैसी पुरस्कार विजेता और प्रभावशाली फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इन फ़िल्मों ने अपनी अनूठी कहानियों और सशक्त प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।
इसके साथ ही, माइकल जॉन ऑडिटोरियम, बिष्टुपुर में भी एक अजनबी (A STRANGER), यूएनस (UNS) और देवा आज पण व्हय (DEVA AAJ PAN VHY) जैसी बेहतरीन फ़िल्मों की विशेष स्क्रीनिंग ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
JNFF के फाउंडर संजय सतपथी ने कहा, "आज का दिन उन रचनाकारों की प्रतिभा और कड़ी मेहनत का सम्मान करता है जिन्होंने अपनी कला से हमें प्रभावित किया है और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। विजेताओं की फ़िल्मों का प्रदर्शन JNFF की गुणवत्ता और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
विजेता फ़िल्मों के इस विशेष प्रदर्शन ने दर्शकों को सिनेमा के उच्च स्तर का अनुभव प्रदान किया और JNFF 2025 के चौथे दिन को सफल, यादगार और प्रेरणादायक बना दिया।
बुधवार, 10 दिसंबर 2025
जमशेदपुर: सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया ही है मानवाधिकार की मूल प्रेरणा -डा ए के झा
मानवाधिकार सिद्धांत एवं व्यवहार विषय पर एल बी एस एम कॉलेज जमशेदपुर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में मुख्य वक्ता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा, वक्ता के रूप में डॉ अजेय वर्मा, डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु, डॉ मौसमी पॉल ने अपने वक्तव्य रखे।
वेदों में जन विश से होकर गुजरते हुए भारतीय आदिवासी स्वशासन व्यवस्था जो व्यक्ति मात्र के सम्मान के प्रति सामूहिक चेतना के साथ उत्प्रेरित है। वास्तव में मानवाधिकार की मूल अवधारणा को आकर प्रदान करता है।
*"सं गच्छध्वम् सं वदध्वम्" "वसुधैव कुटुंकम" के साथ "परोपकार: पुन्याय पापाय परपीड़नम" की अवधारणा ही सम्यक मानवाधिकार का आधार हो सकता है। ये बातें राजनीति विज्ञान विभाग में आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ ए के झा ने कही।*
अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष *डॉ* *विनय कुमार गुप्ता ने कहा कि*
*आज जिस विषय पर हम विचार-विमर्श के लिए एकत्र हुए हैं — “मानवाधिकार: सिद्धांत एवं व्यवहार” — वह विषय केवल कानून, राजनीति विज्ञान या समाजशास्त्र का विषय नहीं है, बल्कि यह समस्त मानव सभ्यता के नैतिक और बौद्धिक विकास का केंद्रबिंदु है। मानवाधिकार किसी राष्ट्र की देन नहीं हैं, बल्कि वे मनुष्य के जन्मसिद्ध अधिकार हैं, जो उसकी गरिमा, स्वतंत्रता, समानता और सम्मान की रक्षा करते हैं।*
मानवाधिकारों की अवधारणा इस विचार पर आधारित है कि हर मनुष्य, सिर्फ मनुष्य होने के कारण, कुछ मूलभूत अधिकारों का अधिकारी है। ये अधिकार जाति, धर्म, रंग, भाषा, लिंग, आर्थिक स्थिति या सामाजिक पृष्ठभूमि से परे हैं। मानवाधिकारों का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति अमानवीय व्यवहार, अन्याय, शोषण या भय के वातावरण में जीवन व्यतीत न करे।
ऐतिहासिक दृष्टि से देखें तो मानवाधिकारों का विचार अचानक उत्पन्न नहीं हुआ, बल्कि यह मानव समाज के लंबे संघर्षों, आंदोलनों और अनुभवों का परिणाम है। प्राचीन भारतीय दर्शन में “सर्वे भवन्तु सुखिनः” जैसी अवधारणाएँ, बुद्ध की करुणा, महावीर का अहिंसा सिद्धांत, यूनानी दार्शनिकों की प्राकृतिक न्याय की अवधारणा, मैग्नाकार्टा, फ्रांसीसी क्रांति और अंततः 1948 की संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा — ये सभी मानवाधिकारों के विकास की महत्वपूर्ण कड़ियाँ हैं।
आज के वैश्विक परिदृश्य में मानवाधिकार केवल नैतिक उपदेश नहीं रह गए हैं, बल्कि वे संवैधानिक, कानूनी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सिद्धांत बन चुके हैं।प्रत्येक लोकतांत्रिक देश का यह दायित्व है कि वह अपने नागरिकों की गरिमा की रक्षा करे और उनके अधिकारों को वास्तविक रूप से लागू करे। भारत जैसे देश में, जहाँ सामाजिक विविधता, आर्थिक असमानता और सांस्कृतिक बहुलता है, वहाँ मानवाधिकारों का महत्व और भी बढ़ जाता है। भारत का संविधान मानवाधिकारों का एक सशक्त दस्तावेज है, जो समानता, स्वतंत्रता,धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की भावना पर आधारित है।
वक्ता के रूप में शामिल *डा अजेय वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट और अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा दिए गए इस संबंध में दिए गए निर्णयों का उल्लेख किया तथा मानवाधिकारों के आयामों में किस प्रकार से विस्तार हुआ उसका वृहत रूप से उल्लेख किया।**
वक्ता *डॉ कमलेश कुमार कमलेंदु ने कहा कि मानवाधिकार हमें मानव होने के नाते मिला है। अन्य को नहीं मिला है। मानवाधिकार आयोग उसकी रक्षा करता है।*
समापन एवं ध्यानवाद ज्ञापन करते हुए आईक्यूएसी समन्वयक *डॉ मौसमी पॉल ने कहा कि समकालीन परिदृष्य में मानवाधिकार के साथ साथ मानव अधिकार कर्तव्य के विषय में सचेतन होने की जरूरत है।*
कार्यक्रम *संचालन राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो विकास मुंडा ने किया।राष्ट्रगान के साथ सेमिनार का समापन हुआ।* इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ *दीपांजय श्रीवास्तव,प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, प्रो संतोष राम, डॉ सुष्मिता धारा, डॉ सुधीर कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।*
बुधवार, 3 दिसंबर 2025
Rotary Club of Jamshedpur Steel City presents — CYCLATHON 3.0! 🚴♀️ Ride for Inclusion • Ride for Impact • Ride for Divyaangs
🚴♂️ The Rotary Club of Jamshedpur Steel City presents — CYCLATHON 3.0! 🚴♀️
Registration Link here
👇
https://shorturl.at/J2Jol
Pedal for Special Cause:This year, we ride for Divyaangs & support Persons with Disabilities with essential mobility aids.
Each registration is not just a ride —
it’s a gift of mobility, dignity, and independence.
We invite all cyclists, fitness lovers, families, students, and community champions to join us and make a meaningful difference.
TOGETHER WE RIDE FOR INCLUSION
📅 Event Details
Event: Cyclathon 3.0
Date: Sunday, 7th Dec, 2025
Time: 6:30 am, assemble &
7:00 am flag off
Venue: Loyola School Parking Ground (Opp. Beldih Club)
Registration Fee: ₹599/-
🎁 All Participants Get:
T-shirt • Medal • Certificate • Snacks
🔔 REGISTER NOW!
Your ride can change someone’s life.
बुधवार, 26 नवंबर 2025
आदित्यपुर: ब्रेन हेमरेज से पीड़ित मरीज की गंगोत्री हेल्थ केयर में सफल सर्जरी, तीन दिन बाद आया होश
ब्रेन हेमरेज़ के कारण पिछले तीन दिनों से बेहोश चल रहे एक मरीज की हालत अत्यंत गंभीर हो गई थी। बड़े अस्पतालों में न्यूरो ऑपरेशन का खर्च अधिक होने के कारण परिजन ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे। इसी बीच किसी ने उन्हें सलाह दी कि गंगोत्री हेल्थ केयर में अनुभवी न्यूरो विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।
इसके बाद परिजनों ने मरीज को तुरंत गंगोत्री हेल्थ केयर में भर्ती कराया, जहां न्यूरो सर्जन **डॉ. एस. नारायण** ने स्थिति का आकलन कर तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। डॉक्टर नारायण ने जटिल परिस्थितियों के बावजूद सफलतापूर्वक सर्जरी की।
सर्जरी के बाद मरीज धीरे-धीरे होश में आया और बातचीत भी करने लगा। मरीज के स्वस्थ होने पर परिजन अत्यंत खुश नजर आए। उनका कहना है कि अन्य अस्पतालों की तुलना में यहाँ इलाज का खर्च भी काफी कम आया, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली।
गुरुवार, 20 नवंबर 2025
जमशेदपुर:राज्यपाल श्री संतोष गंगवार से मिला अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल झारखंड का प्रतिनिधि मंडल
जमशेदपुर-आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल जमशेदपुर झारखंड का प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर आगमन पर महामहिम राज्यपाल महोदय श्री संतोष गंगवार जी से मिलकर उन्हें शॉल ओढ़ा एव मंडल का स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया और व्यापार मंडल द्वारा हो रहे कार्यों को बताया। साथ ही ये भी बताया कि इस संस्था में नारी शक्तियों को भी काफी प्राथमिकताएं दी जा रही है।
साथ ही उपाध्यक्ष चंचल भाटिया ने सरकार द्वारा बच्चों एव महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया ।
संस्था प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष पवन अग्रहरि , उपाध्यक्ष चंचल भाटिया, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, उपाध्यक्ष एकता जायसवाल, सागर झा, यश साव, गौतम आखुली एव अन्य सदस्य उपस्थित थे।
मंगलवार, 18 नवंबर 2025
जमशेदपुर: केरला समाजम मॉडल स्कूल में पत्रकारों को किया सम्मानित, कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल, गोलमुरी (KSMS) ने अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार दिवस के अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन द्वारा पत्रकारों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया गया।
विद्यालय की ओर से जारी सम्मान संदेश में कहा गया कि पत्रकारिता एक ऐसा दायित्वपूर्ण पेशा है, जिसमें सत्य की खोज के लिए साहस, धैर्य और ईमानदारी की आवश्यकता होती है। अनेक चुनौतियों और जोखिमों के बीच पत्रकार समाज को जानकारी, जागरूकता और दिशा प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल द्वारा कहा गया “आप समाज के बेआवाज़ लोगों की आवाज़ बनते हैं, सत्ता से सवाल करते हैं और लोकतंत्र को मजबूत करते हैं। हम आपकी प्रतिबद्धता और सत्यनिष्ठा को सलाम करते हैं।”
विद्यालय प्रबंधन ने वरिष्ठ पत्रकार सहित सभी पत्रकारों को अच्छे स्वास्थ्य, सुख और सुरक्षित कार्यशैली की शुभकामनाएँ दीं।
जमशेदपुर: संवाद मेले में जयपुर की मशहूर ब्लू पॉटरी बनी आकर्षण का केंद्र स्टॉल नंबर 5 पर डेढ़ सौ से अधिक कलात्मक उत्पादों ने खींचा लोगों का ध्यान
जमशेदपुर: रीगल मैदान में जारी संवाद मेले में इस वर्ष जयपुर की पारंपरिक ब्लू पॉटरी कला लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। स्टॉल नंबर 5 पर राजस्थान के कलाकार रामस्वरूप मीणा अपने साथ करीब डेढ़ सौ से अधिक खूबसूरत एवं उपयोगी उत्पाद लेकर पहुंचे हैं। इनमें कटोरे, फूलदान, गहनों के डिब्बे, कोस्टर, सजावटी टाइल्स सहित कई आकर्षक वस्तुएं शामिल हैं।
मीणा बताते हैं कि यह कला सामान्य मिट्टी से नहीं, बल्कि क्वार्ट्ज पत्थर पाउडर, कांच का चूर्ण, मुल्तानी मिट्टी, बोरेक्स और गोंद के मिश्रण से तैयार होती है। गहरे नीले और हरे रंग इसका प्रमुख आकर्षण हैं, जो इसे अन्य पॉटरी से अलग पहचान देते हैं।
ब्लू पॉटरी का इतिहास ईरान से जुड़ा है। यह कला अकबर के काल में लाहौर आई और बाद में राजा मान सिंह प्रथम के समय जयपुर पहुंची। महाराजा राम सिंह द्वितीय के शासनकाल में इसका बड़ा विकास हुआ।
आज ब्लू पॉटरी जयपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है और देश-विदेश में इसकी काफी मांग है। रामस्वरूप मीणा जैसे कलाकार इस विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
बुधवार, 5 नवंबर 2025
जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दीवाली मिलन समारोह भव्य रूप में निक्को पार्क में हुआ आयोजित
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीवाली मिलन समारोह मंगलवार, दिनांक 04 नवंबर, 2025 को संध्या 7.30 बजे से निक्को जुबिली पार्क में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। दीवाली मिलन समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय एवं टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज श्री डी.बी. संुदरा रामम, चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया एवं पूर्व अध्यक्षगणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
चैम्बर की व्यवसाय उद्यम के अलावा सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता सराहनीय-सरयू राय
चैम्बर की यह परंपरा रही है कि पर्व त्योहारों को अपने सदस्य के परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाता है-मानव केडिया
इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया ने उपस्थित अतिथिगणों, पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में शामिल होने के लिये उनका सह्रदय धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चैम्बर अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिये पर्व त्योहारों की खुशियां एक साथ मनाने के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। दीपावली पर्व दीप रौशन कर उज्जवल भविष्य और उन्नति की कामना करने का दिन होता है। इसी उपलक्ष्य में चैम्बर के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन निक्को जुबिली पार्क में किया गया है। इसमें आपसबों की उपस्थिति हमें इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्र्रेरित और उत्साहित करती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री सरयू राय ने सिंहभूम चैम्बर के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर व्यवसायियों, उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करती है लेकिन आज यह देखकर प्रसन्नता हो रही है चैम्बर इस तरह के कार्यक्रमों का भी सफल एवं सुंदर आयोजन कर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है तथा हरेक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान कायम कर रहा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज डी.बी.सुंदरा रामम ने कहा कि चैम्बर द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है। चैम्बर अब जनकल्याण के कार्यों को भी उसी तन्मयता के साथ पूरा करती है जिस तरह वह व्यवसायी उद्यमी समस्याओं के निराकरण को लेकर करती रही है।
उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि चैम्बर में सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुये दीपावली मिलन का आयोजन गुजराती सनातन समाज में किया गया। दीपावली मिलन में सदस्यों के बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखकर लग रहा है कि चैम्बर के प्रति सदस्यों का उत्साह एवं सक्रियता लगातार बढ़ रही है।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, जी.आर. गोलछा, आर.के. चौधरी, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, आर.के. अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया एवं निवर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी अपने अनुभव साझा करते हुये संबोधित किया तथा अपनीे शुभकामनायें दीं।
समारोह में मानद महासचिव पुनीत कांवटिया के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् सदस्यों ने अपने परिवार सहित इस पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सहभोज का आनंद उठाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे।
सोमवार, 3 नवंबर 2025
जमशेदपुर: केपीएस कदमा के यूथ कॉन्फ्रेंस में 750 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल कदमा में रविवार को लेट्स मेक अ डिफरेंस (एलएमएडी) यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसने आत्मचिंतन और रूपांतरण की 25वीं वर्षगांठ मनाई। विषय था विचलनों के युग में स्वयं से पुनः जुड़ना। एलएमएडी टीम और राष्ट्रीय संयोजक वायरल मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
बुधवार, 15 अक्टूबर 2025
जमशेदपुर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, बोकारो से जीसएसटी घोटाले में व्यापारी गिरफ्तार।
जमशेदपुर जीएसटी विभाग ने बड़ी करवाई की है, जहां 200 करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ है, जहां व्यपारी प्रदीप कलबालिया को गिरफ्तार किया है . उसकी गिरफ्तारी बोकारो के चास से हुई है. इस दौरान लाखो रुपया पैसा और कई दस्तावेज भी जब्त किया गया है. साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल, पेंड्राइव, फर्जी चालान बुक, लैपटॉप भी जब्त किया गया है।
वहीं बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है. बुधवार को जीएसटी की टीम जमशेदपुर पहुंची और व्यपारी का एमजीएम में मेडिकल कराया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्रवाई जीएसटी इंटलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) पटना जोनल यूनिट के नेतृत्व में की गयी. इसमें व्यापारी शेल कंपनियों और वास्तविक कंपनियों के नेटवर्क का उपयोग करके जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभउठाता था. इस दौरान कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक का धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. वह आइटीसी धोखाधड़ी को कवर करने के लिए फर्जी बैंकिंग का उपयोग करता था. जीएसटी डीजीजीएल जमशेदपुर टीम में सार्थक सक्सेना, अपर निदेशक राजेश रोशन टोप्पो, सहाय सहायक निदेशक रोशन कुमार मिश्र, अधीक्ष बब्लू सिंह, निरीक्षक तथा डीजीजीआई के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025
जमशेदपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने DADB इंडिया के साथ किया एमओयू, वैश्विक डिजिटल लर्निंग के नए अवसरों की ओर कदम
जमशेदपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने अपने शिक्षा प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए DADB इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। DADB इंडिया डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है, जो जर्मन तकनीकी विशेषज्ञता को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने के लिए जानी जाती है।
यह एमओयू श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के डीन ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन श्री जे. राजेश और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के प्रमुख श्री शशिकांत सिंह ने DADB इंडिया के प्रतिनिधियों श्री विवेक शर्मा (रीजनल हब मैनेजर), श्री नीलाद्रि बिहारी राय (रजिस्ट्रेशन हब मैनेजर) और सुश्री ओइंद्रिला घोष के साथ हस्ताक्षर किया।
इस साझेदारी के माध्यम से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और शिक्षक अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में उद्योग-उन्मुख ऑनलाइन पाठ्यक्रमों से लाभान्वित होंगे जिसमें 5G टेलीकम्युनिकेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), सोलर एनर्जी इलेक्ट्रिक सिस्टम्स और हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी जैसे कोर्स शामिल हैं।
प्रत्येक कोर्स 2 क्रेडिट का होगा और DADB के बर्लिन स्टूडियो में तैयार किए गए इन पाठ्यक्रमों में व्याख्यान, एनीमेशन और 3D इंफोग्राफिक्स का संयोजन होगा, जिससे जटिल तकनीकी अवधारणाओं को सरलता से समझा जा सकेगा।
इस एमओयू के तहत विश्वविद्यालय को अतिरिक्त अवसर भी प्राप्त होंगे जिसमें विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए नियमित ऑनलाइन वेबिनार, DADB विशेषज्ञों और उद्योग साझेदारों के साथ क्षेत्रीय कार्यशालाएँ, DADB के ऑनलाइन इंटर्नशिप कार्यक्रमों तक पहुँच (भारत एवं जर्मन इंडस्ट्री नेटवर्क दोनों में), जर्मनी के लिए शैक्षणिक भ्रमण के अवसर, जुलाई 2026 से शुरू होने वाले जर्मनी में मास्टर्स प्रोग्राम हेतु छात्र सहायता शामिल है। यह रणनीतिक साझेदारी श्रीनाथ विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों को वैश्विक मानकों की शिक्षा, अनुसंधान आधारित अधिगम और उद्योग से जुड़े कौशल विकास के अवसर प्रदान कर रहा है।
बुधवार, 8 अक्टूबर 2025
जमशेदपुर: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित
जमशेदपुर: 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस भवन, डी.सी. ऑफिस रोड, साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रातः 8 बजे हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी विकास सिंह, पूर्वी घोष सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।
Breaking
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक बहरागोड़ा प्रखंड के जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्रा तनुश्री नायक का ब्रेन हैमरेज के क...
-
खरसावां। अशोका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने आमदा स्थित कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्रों में वाहनो...
-
जमशेदपुर में पान(तांती) समाज की वर्षो पुरानी सामुदायिक भवन मांग का सपना आज लोकप्रिय जनप्रतिनिधि, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के वर्तमान विधायक ...
-
Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गये. भाजपा के झारखंड प...
-
जून 2025 की शुरुआत भारत के करोड़ों गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आ रही है। केंद्र सरकार ने Ration Card Free Distributio...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत गुहियापाल पंचायत में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी और दुस्साहसिक चोरी क...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंग...
-
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय स्पेशल कैंप के दूसरे दिन राजकीय सरना उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुनहातु ...
-
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक ब्रेकिंग न्यूज़ बहरागोड़ा:-पूर्वीसिभूम जिले के बहरगोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झारख...
-
बहरागोड़ा संवाददाता बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा पंचायत के शासन गांव के पूर्व वार्ड सदस्य (वर्ष 2016) सनत नायक उ...






























































