जमशेदपुर जीएसटी विभाग ने बड़ी करवाई की है, जहां 200 करोड़ रूपये से अधिक जीएसटी घोटाले का खुलासा हुआ है, जहां व्यपारी प्रदीप कलबालिया को गिरफ्तार किया है . उसकी गिरफ्तारी बोकारो के चास से हुई है. इस दौरान लाखो रुपया पैसा और कई दस्तावेज भी जब्त किया गया है. साथ ही कंप्यूटर, मोबाइल, पेंड्राइव, फर्जी चालान बुक, लैपटॉप भी जब्त किया गया है।
वहीं बैंक खातों को भी फ्रीज किया गया है. बुधवार को जीएसटी की टीम जमशेदपुर पहुंची और व्यपारी का एमजीएम में मेडिकल कराया गया. प्राप्त जानकारी अनुसार यह कार्रवाई जीएसटी इंटलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) पटना जोनल यूनिट के नेतृत्व में की गयी. इसमें व्यापारी शेल कंपनियों और वास्तविक कंपनियों के नेटवर्क का उपयोग करके जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभउठाता था. इस दौरान कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक का धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. वह आइटीसी धोखाधड़ी को कवर करने के लिए फर्जी बैंकिंग का उपयोग करता था. जीएसटी डीजीजीएल जमशेदपुर टीम में सार्थक सक्सेना, अपर निदेशक राजेश रोशन टोप्पो, सहाय सहायक निदेशक रोशन कुमार मिश्र, अधीक्ष बब्लू सिंह, निरीक्षक तथा डीजीजीआई के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें