चाईबासा : आदिवासी संगठनों ने 25 अक्टूबर को कोल्हान क्षेत्र में आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया है। इसका मुख्य कारण सेंचुरु मामले में निर्णय पर पुनर्विचार की मांग है।
संगठनों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए उपायुक्त को अपना प्रस्ताव भेजा है। ज्ञापन में कहा गया है कि सेंचुरु मामले में न्यायसंगत पुनर्विचार किया जाना चाहिए। आदिवासी संगठन इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर हैं और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा से बचने का अनुरोध किया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें