Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 15 अक्टूबर 2025

सरायकेला के पठानमारा व कुली और राजनगर के जुमाल व छोटाकदला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा का दिया संदेश

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरायकेला खरसावां के निर्देशानुसार मंगलवार को छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने सरायकेला प्रखंड के पठानमारा पंचायत के पठानमारा एवं कुली गांव एवं लोक कला मंच खरसावां के कलाकारों ने राजनगर प्रखंड के जुमाल पंचायत के जुमाल और छोटाकदला गांव में नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर हाल ही में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता फैलाई गई। 




नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा के बारे में जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्यों ने लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, अत्यधिक रफ्तार से गाड़ी नहीं चलने व जेबरा क्रॉसिंग पर गाड़ी धीरे करने की जानकारी दी. वहीं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने तथा उसके जान बचाने को लेकर के सरकार द्वारा संचालित गुड स्मेरिटन योजना अंतर्गत सहायता पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। इसकी भी जानकारी लोगों को दी गयी। जबकि नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने का अनोखा तरीका अपनाया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तार से जानकारी दी गई। नाटक में एक शराबी पति की ओर से उसके परिवार में होने वाली अशांति एवं अव्यवस्थाओं को चित्रित करते हुए समाज में दिन प्रतिदिन फैल रही नशे की प्रवृत्ति की आदतों का चित्रण किया गया। नाटक के अंत में सभी लोगों के साथ नशाखोरी के विरुद्ध और सड़क सुरक्षा पर सामूहिक शपथ ली गई । सरायकेला के पठानमारा में नुक्कड़ नाटक कर नशा मुक्ति और सड़क सुरक्षा पर नुक्कड नाटक करते कलाकार। राजनगर के छोटाकदला में नशाखोरी के विरुद्ध और सड़क सुरक्षा पर सामूहिक शपथ लेते।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking