रांची। झारखंड की सियासत में दिलचस्प मुकाबले की तैयारी है। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और झामुमो दोनों ने अपने-अपने पुराने चेहरों के वारिसों पर भरोसा जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिवंगत पूर्व मंत्री और विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है।
भाजपा ने बाबूलाल सोरेन की उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा की। बाबूलाल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस चुनाव में झामुमो के रामदास सोरेन ने 98,356 मत पाकर जीत दर्ज की थी, जबकि बाबूलाल सोरेन को 75,910 वोट मिले थे। रामदास सोरेन ने यह मुकाबला 22,446 मतों के अंतर से जीता था।
वहीं दूसरी ओर, झामुमो ने घाटशिला सीट से सोमेश सोरेन को उम्मीदवार घोषित कर सियासी हलचल तेज कर दी है। झामुमो की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में सोमेश के नाम पर सर्वसम्मति से मुहर लगी। पार्टी का मानना है कि सोमेश अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं और जनता के बीच उनकी अच्छी पकड़ है।
घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस चुनाव में एक ओर दिवंगत विधायक के बेटे और दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे के आमने-सामने आने से मुकाबला बेहद रोमांचक होने की संभावना है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें