सरायकेला।स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 को देखते हुए दुर्गा पूजा के अवसर पर स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सरायकेला के पब्लिक दुर्गा पूजा कमेटी पूजा मंडप अधिकतम 160 अंक में से 80 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार नगर विकास विभाग द्वारा सभी पूजा पंडाल का स्वच्छता सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें दूसरे नंबर पर सरकारी दुर्गा पूजा मंडप रही।
सरकारी दुर्गा पूजा मंडप को भी अधिकतम 160 अंक में से 80 अंक प्राप्त हुए हैं। तीसरे नंबर पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी इंद्रटांडी की पूजा पंडाल रही। इस पूजा पंडाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में अधिकतम 160 अंक में से 71 अंक प्राप्त हुआ है। चौथे नंबर पर श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी हंसाहुड़ी की पूजा पंडाल रही। इस पूजा पंडाल को भी स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान 71 अंक मिले हैं ।पांचवा स्थान श्री श्री सनातनी दुर्गा पूजा कमेटी गेस्ट हाउस का पूजा पंडाल को मिला है एवं श्री श्री सरायकेला दुर्गा पूजा कमेटी इंद्र टांडी पूजा पंडाल को स्वच्छता सर्वेक्षण में छठा स्थान प्राप्त हुआ है ।दोनों पूजा कमेटी के पूजा पंडाल को अधिकतम 160 अंक में से 65 – 65 अंक प्राप्त हुए हैं।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें