Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बुधवार, 5 नवंबर 2025

जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता का हुआ समापन, भंडारे का हुआ आयोजन

सरायकेला – श्री भगवत गीता सेवा समिति के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव के गोकुलधाम में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। सात दिवसीय भगवत गीता पाठ में पंडित रमानाथ होता, बसंत कुमार प्रधान, दिनेश प्रधान, अजीत प्रधान, राधावल्लभ प्रधान,कृष्ण कुमार प्रधान एवं नागेश्वर प्रधान व्यासपीठ पर विराजमान होकर भागवत कथा का श्रवण कराया। श्रीमद्भागवत कथा में सम्पूर्ण धार्मिक प्रसंग सुनाए गए। साथ ही भजनों की प्रस्तुति से भक्तगण आत्मविभोर होकर झूम उठे। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। 




भगवान श्रीकृष्ण के वात्सल्य व असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा की गई विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान के समापन दिवस पर भगवान श्रीकृष्ण की सर्वोपरि लीला रासलीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसवध, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायकों ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। इस कथा में बड़ी संख्या में महिला-पुरूषों भक्तों ने आनंद उठाया। उन्होंने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने को कहा। जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। कथा के पश्चात आरती की गई व सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की। दिनेश प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन कार्तिक पूर्णिमा,बुधवार को सुबह हवन एवं पूर्णाहुति तथा भंडारे का आयोजन आयोजकों द्वारा किया गया। श्रीभगवत गीता सेवा समिति के दामोदर प्रधान, सहदेव सरदार, पंचानन महतो, हरिश्चंद्र प्रधान, शिव रतन प्रधान, हडिया प्रधान, मिहिर प्रधान, गुनाधर प्रधान, विष्णु प्रधान, हेमसागर प्रधान, दिलीप प्रधान, देवीदत्त प्रधान, हेमंत प्रधान, लखिन्दर प्रधान, हिमांशु प्रधान, राजेन्द्र प्रधान,जितेन प्रधान, संजीव प्रधान , सीताराम मंडल,दिपक प्रधान वशिष्ठ प्रधान, सुमित सरदार सहित अन्य ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।















खरसावां में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सोना नदी के राजा धाट पर बोईती बंदाणी पूजा संपन्न

 खरसावां में पवित्र कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान स्थानीय सोना नदी के राजा धाट में हजारों की संख्या में श्रद्धालु द्वारा डुबकी लगाई गई तथा मंदिरों में भगवान का दर्शन किया। शिव मंदिर, जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई, खरसावा के सोना नदी राजा धाट पर बोईती बंदाणी विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर महिलाओं ने सुबह नदी में स्नान करते हुए नाव बोईत को जल में छोडा नदी तट पर बालुका पूजा भी किया गया।






इससे पूर्व महिलाओं द्वारा बालुका के समीप आकर्षक रंगीली बनाई गई जिसमें भगवान जगन्नाथ उनके अग्रज बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की आकृति आंकी गई श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ की उनके प्रसिद्ध भोग खाजा चढ़ाया गया। महिलाएं तुलसी मंडप के सामने रंगीली बनाकर भगवान विष्णु के राय दामोदर स्वरूप की पूजा अर्चना विधि विधान पूर्वक किया। ओड़िया समुदाय को वषौ पुरानी यह संस्कृति अब भी चली आ रही है। 


   




सरायकेला खरसावां:झारखंड फुटबॉल स्टेट चैंपियनशिप 10 से खरसावां में , डी एस ए को मिली मेजबानी

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के निर्देशानुसार तथा झारखंड फुटबॉल के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला फुटबॉल एसोसिएशन को अंतर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर मिला है. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, आगामी 10 नवंबर से खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में स्टेट चैंपियनशिप फुटबॉल का आयोजन किया जा रहा है। 

इसमें मेजबान सरायकेला खरसावां के अलावा खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, घाटशिला एवं चक्रधरपुर की टीम भाग लेगी. मेजबान टीम सरायकेला खरसावां का आवासीय प्रशिक्षण शिविर 7 नवंबर सुबह 9:00 बजे से अर्जुना स्टेडियम खरसावां में आयोजित की जा रही है. चयनित खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी गई है. जिले के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 7 नवंबर सुबह 9:00 बजे अर्जुना स्टेडियम में आधार कार्ड,फोटो और जन्म प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।






सरायकेला: भारत विकास परिषद के जिला संयोजक बने मनोज चौधरी सह संयोजक आकाश अग्रवाल

सरायकेला : सरायकेला भारत विकास परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक मारवाड़ी धर्मशाला सरायकेला में बाल्मीकि कुमार भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव की अध्यक्षता में हुई जिसमें राम रतन महर्षि क्षेत्रीय सचिव जनसंपर्क एवं गोविंद मेवाड़ संरक्षण रामगढ़ की गरिमा में उपस्थिति रही बैठक में सरायकेला खरसावां जिला के संयोजक मनोज कुमार चौधरी एवं सहसंयोजक आकाश कुमार अग्रवाल का चयन सर्वसम्मति से हुआ।




इस अवसरपर बाल्मीकि कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद समाज के प्रबुद्ध, संपन्न एवं प्रभावी व्यक्तियों का एक गैर राजनीतिक,सामाजिक ,सांस्कृतिक ,राष्ट्रीय संगठन है । जो अपने सदस्यों के माध्यम से समाज के वंचित वर्ग की सेवा कर नवीन पीढ़ी में देशभक्ति के संस्कारों द्वारा समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के महान कार्य में विगत 6 दशकों से निरंतर सक्रिय है ।

राम रतन महर्षि ने परिषद का उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रभावी ,प्रबुद्ध एवं संपन्न वर्ग को सुसंगठित कर उनके हृदय में समाज के वंचित ,असमर्थ,एवं अशिक्षित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता का भाव जागरण कर, उनके प्रति अपना मानवीय दायित्व समझकर नि:स्वार्थ सेवा हेतु तत्पर करना एवं भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करना जिससे वो भविष्य में देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में देश का सकारात्मक नेतृत्व करने में सक्षम और समर्थ बन सके

गोविंद मेवाड ने कहा की परिषद ने भारत माता को अपना आराध्य एवं स्वामी विवेकानंद को पथ प्रदर्शन के रूप में स्वीकार किया. भारतीय संस्कृति एवं भारतीय जीवन मूल्य परिषद के मूल मंत्र है

मनोज कुमार चौधरी ने संयोजक बनाए जाने पर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया एवं भारत की राष्ट्रीय एकता, विश्वबंधुत्व, सर्वपन्थ समभाव और उद्दात मानवता एवं समाज के प्रति समरसता एवं परिषद के सभी कार्यक्रमों को निष्ठा पूर्वक करने की बात कही

मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष आकाश अग्रवाल अमलेश सिन्हा गौर गोविंद शाह विश्व हिंदू परिषद के जीवन लामा शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक पार्थ सारथी आचार्य अमिताभ मुखर्जी त्रिलोकी साहू अरुण कुमार चौधरी कमल कुमार चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।















जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का दीवाली मिलन समारोह भव्य रूप में निक्को पार्क में हुआ आयोजित

सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा दीवाली मिलन समारोह मंगलवार, दिनांक 04 नवंबर, 2025 को संध्या 7.30 बजे से निक्को जुबिली पार्क में भव्य तरीके से आयोजित किया गया। दीवाली मिलन समारोह का उद्घाटन कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय एवं टाटा स्टील के उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज श्री डी.बी. संुदरा रामम, चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया एवं पूर्व अध्यक्षगणों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।  

चैम्बर की व्यवसाय उद्यम के अलावा सांस्कृतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़ी सक्रियता सराहनीय-सरयू राय

चैम्बर की यह परंपरा रही है कि पर्व त्योहारों को अपने सदस्य के परिवार सहित हर्षोल्लास के साथ आनंद उठाता है-मानव केडिया 


इस दौरान चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया ने उपस्थित अतिथिगणों, पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कार्यक्रम में शामिल होने के लिये उनका सह्रदय धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चैम्बर अपने सदस्यों और उनके परिवारों के लिये पर्व त्योहारों की खुशियां एक साथ मनाने के लिये प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। दीपावली पर्व दीप रौशन कर उज्जवल भविष्य और उन्नति की कामना करने का दिन होता है। इसी उपलक्ष्य में चैम्बर के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन निक्को जुबिली पार्क में किया गया है। इसमें आपसबों की उपस्थिति हमें इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु प्र्रेरित और उत्साहित करती है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री सरयू राय ने सिंहभूम चैम्बर के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि चैम्बर व्यवसायियों, उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्य करती है लेकिन आज यह देखकर प्रसन्नता हो रही है चैम्बर इस तरह के कार्यक्रमों का भी सफल एवं सुंदर आयोजन कर सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देता है तथा हरेक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है साथ ही सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी एक अलग पहचान कायम कर रहा है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे टाटा स्टील के उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज डी.बी.सुंदरा रामम ने कहा कि चैम्बर द्वारा किया गया यह आयोजन सराहनीय है। चैम्बर अब जनकल्याण के कार्यों को भी उसी तन्मयता के साथ पूरा करती है जिस तरह वह व्यवसायी उद्यमी समस्याओं के निराकरण को लेकर करती रही है।

उपाध्यक्ष जनसंपर्क एवं कल्याण अभिषेक अग्रवाल गोल्डी एवं सचिव सुरेश शर्मा लिपु ने कहा कि चैम्बर में सदस्यों की बढ़ती संख्या को देखते हुये दीपावली मिलन का आयोजन गुजराती सनातन समाज में किया गया। दीपावली मिलन में सदस्यों के बड़ी संख्या में उपस्थिति को देखकर लग रहा है कि चैम्बर के प्रति सदस्यों का उत्साह एवं सक्रियता लगातार बढ़ रही है।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, जी.आर. गोलछा, आर.के. चौधरी, निर्मल काबरा, उमेश कांवटिया, आर.के. अग्रवाल, सुरेश सोंथालिया एवं निवर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने भी अपने अनुभव साझा करते हुये संबोधित किया तथा अपनीे शुभकामनायें दीं।  

समारोह में मानद महासचिव पुनीत कांवटिया के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् सदस्यों ने अपने परिवार सहित इस पारिवारिक दीपावली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सहभोज का आनंद उठाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में सदस्यगण अपने परिवार सहित उपस्थित थे।

सरायकेला: कार्तिक पूर्णिमा के दिन नदी या जलाशय में स्नान करने से पापों का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है - मनोज चौधरी

सरायकेला : सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर खरकाई नदी के सरायकेला कुदरसाई घाट में स्नान कर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा से नदी की धारा में प्रवाहित किया एवं क्षेत्र वासियों को कार्तिक पूर्णिमा, बइतो बंदाणो एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी



उक्त अवसर पर उन्होंने हमारी पुरातन संस्कृति और परंपराओं में स्वस्थ एवं सुखी जीवन के लिए छिपे वैज्ञानिक कारण सन्नहित है कार्तिक पूर्णिमा का महापर्व केवल चंद्रमा की पूर्णता का प्रतीक है, बल्कि भगवान शिव‑विष्णु की संयुक्त पूजा का भी समय है। कहा जाता है कि इस दिन गंगा या नदी जलाशयों में करने से पापों का नाश और आत्मा की शुद्धि होती है 

उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस पावन पूर्णिमा पर अपने भीतर के अंधकार को दूर कर, ज्ञान की रोशनी को अपनाएँ। गुरुओं और परमात्मा के चरणों में नमन करें, और सभी के कल्याण की कामना करें।

गम्हरिया में शादी समारोह में बारातियों पर हमला, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

गम्हरिया : छोटा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र में एक शादी समारोह में बारातियों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लड़की के प्रेमी ने लड़के वालों को धमकी दी थी और शादी रोकने की कोशिश की। इस मामले में लड़के पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि लड़की के प्रेमी और उसके परिजनों ने बारातियों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।




गम्हरिया थाना पहुंचा मामला, जहां गम्हरिया थाने के भीतर ही हंगामा होने की बातें बताई गई हैं। बारात में आए विजय शर्मा को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया। घायल ने थाने में छिपकर अपनी जान बचाई।

इस मामले में सोनू और अजीत कुमार सिंह के खिलाफ मारपीट और घायल करने का एक लिखित शिकायत दिया गया है। दूसरी ओर, लड़की के प्रेमी के परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले प्रेमी और प्रेमिका के परिवार वालों ने आपस में बातें भी की थीं, जहां प्रेमी के परिजनों ने लड़की से विवाह करने पर सहमति जताई थी।

यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। आधी रात के बाद शादी में हुए कार्यक्रमों के कुछ वीडियो भी उपलब्ध करवाए गए हैं।













Breaking