सरायकेला ।सरायकेला में पवित्र कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान स्थानीय खरकाई नदी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा डुबकी लगाई गई तथा मंदिरों में भगवान का दर्शन किया गया। माजन घाट शिव मंदिर, कुदरसाई शिव मंदिर तथा जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। श्री जगरनाथ सेवा समिति द्वारा प्राचीन जगन्नाथ मंदिर घाट मे ‘बोईतो बंदाणी’ उत्सव मनाई गई ।इस दौरान महिलाओं ने सुबह खरकाई नदी में स्नान करते हुए नाव (बोईतो)को जल में विसर्जित किया। महिलाओं द्वारा स्नान के पश्चात के बालूका पूजा भी किया गया।
इससे पूर्व महिलाओं द्वारा बालुका के समीप आकर्षित रंगोली बनाई गई, जिसमें भगवान जगन्नाथ ,उनके अग्रज बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की आकृति आंकी गई। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जगन्नाथ को उनके प्रसिद्ध भोग खाजा चढाया गया। मंदिरों में तुलसी पूजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें केवल सुहागिन स्त्री शामिल हुए। जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण किया गया।श्री जगरनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ,सचिव पार्थसारथी दास, गणेश सतपथी, कोषाध्यक्ष शंकर कुमार सतपथी, दीपेश रथ, सीपू मोहंती, राजेश मिश्र, राजीव महापात्र, सुमित महापात्र, चिरंजीव महापात्र, चंद्रशेखर करो, चित्रा नायक, आदि








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें