Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

झारखंड में मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल का द्वितीय संस्करण 5 दिसंबर से, तीन दिनों तक 40 चयनित फ़िल्मों का होगा प्रदर्शन

मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ 5 दिसंबर सुबह 10 बजे से ऑड्रे हाउस में किया जाएगा । 3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव में इस बार न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियां भी आईं, जिनमें से 40 चयनित फ़िल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, मोबाइल फिल्म, फीचर फिल्म और ए आई फिल्म शामिल हैं ।



पारंपरिक उद्घाटन के उपरांत फेस्टिवल का आग़ाज़ झारखंड में बनी चर्चित फिल्म Humans in the Loop से किया जाएगा । इसके अलावा छऊ पर बनी डॉक्यूमेंट्री चैत्र पर्व, सोना झारखंड और झारखंड इलेक्शन की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी ।

इस महोत्सव में इस बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रख्यात निर्देशक श्री नितिन चंद्रा जी विशेष रूप से उपस्थित होंगे, जिनकी फिल्म जैक्सन हॉल्ट की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद उनसे विशेष बातचीत का सत्र आयोजित किया जाएगा ।

अंतरराष्ट्रीय फिल्म बाज़ार के तर्ज़ पर इस बार मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल में भी फिल्म बाज़ार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के निदेशक इसमें शिरकत करेंगे, जिनमें प्रोड्यूसर बाज़ार से श्री आनंद सागा, हाईटेक मीडिया से सुब्रतो रॉय, आओ नेक्स्ट से कौशिक दास, हरिओम से अविनाश दुगर, स्टेज से अनीश पटेल शामिल हैं ।

3 दिनों तक चलने वाले इस फिल्मोत्सव का आयोजन ग्रेट डिजाइन्स द्वारा किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य, झारखंड में बनने वाले फ़िल्मों को एक वैश्विक पहचान दिलाने के साथ ही यहां के क्षेत्रीय फिल्मकारों के लिए अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि झारखंड में भी सिनेमा का समुचित विकास हो, और यहां की फ़िल्में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ करा सकें ।

सभी फिल्मकार, सिनेमा प्रेमी इस अवसर का लाभ उठाने और इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए सादर आमंत्रित हैं ।

सरायकेला खरसावां: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर कुकडू हाट तोला में विकलांग संरक्षण समिति का वार्षिक सम्मेलन संपन्न, 500 दिव्यांगों के बीच आजसू नेता हरे लाल महतो ने कंबल वितरण किया

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर कुकडू हाट तोला में विकलांग संरक्षण समिति द्वारा वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो शामिल हुए। साथ ही पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह आजसू केंद्रीय सचिव अशोक साव उर्फ़ माझी साव, समिति के अध्यक्ष अरुनेन्द्र नारायण सिन्हा, पूर्व शिक्षक वैद्यनाथ महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, बादल महतो, सुनील महतो, बांकीम महतो एवं कृष्णा पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर समिति की ओर से मुख्यमंत्री के नाम अंचलधिकारी के माध्यम से मांगपत्र सौंपा गया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरे लाल महतो ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न अंग हैं, परंतु झारखंड सरकार द्वारा उन्हें पर्याप्त सम्मान एवं सुविधाएँ उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जो अत्यंत निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में दिव्यांगजन अधिक संरक्षण और सुविधाओं के हकदार हैं। महतो ने उपस्थित दिव्यांगों से आग्रह किया कि वे स्वयं को कभी भी अक्षम न समझें, क्योंकि मजबूत इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से वे समाज में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से दिव्यांगजन पेंशन को बढ़ाकर प्रतिमाह 5,000 रुपये किए जाने की मांग भी रखी।





मौके पर अशोक साव उर्फ़ माझी साव ने कहा कि दिव्यांगजन समाज की ताकत हैं और उनका संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों का सम्मान करना मानवता का मूल आधार है और हमें यह स्वीकार करना होगा कि दिव्यांगजन हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 

500 दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण: अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में कुकडू में हरे लाल महतो द्वारा करीब 500 दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए गए। बढ़ती ठंड को देखते हुए उन्होंने निजी स्तर से कंबल उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में दिव्यांगजन सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करते हैं, इसलिए उन्हें राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कंबल वितरण किया गया।










राँची: SSC CGL रिजल्ट पर HC का बड़ा फैसला

राँची: झारखंड हाईकोर्ट ने कथित JSSC CGL पेपर लीक मामले पर दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने साफ कहा कि अब इस परीक्षा के परिणाम जारी करने में कोई बाधा नहीं है। इससे उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है जो महीनों से नियुक्ति प्रक्रिया के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे थे।

हजारों अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार

कोर्ट ने कहा कि 10 अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट तुरंत जारी किया जाए। इन दस अभ्यर्थियों पर सवाल इसलिए उठे थे क्योंकि उनकी तैयारी नेपाल में रहने के दौरान होने की बात सामने आई थी। इनके परिणाम पर रोक फिलहाल बनी रहेगी।



क्या था मामला

JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को हुई थी। परीक्षा के बाद कई शिकायतें दर्ज हुईं। आरोप थे कि परीक्षा में अनियमितता हुई और पेपर लीक की आशंका है। इन्हीं आरोपों के आधार पर सीबीआई जांच की मांग की गई थी। पिछली सुनवाई में राज्य सरकार, आयोग और सफल अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत बहस रखी गई थी।

नियुक्ति प्रक्रिया फिर शुरू

अदालत ने परिणाम रोकने का आदेश वापस लेते हुए JSSC को कहा कि वह जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे और नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाए। इससे राज्य में हजारों पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। अभ्यर्थियों में यह खबर राहत और उम्मीद दोनों लेकर आई है।

India vs South Africa 2nd ODI Live Score: विराट कोहली ने जड़ी बैक-टू-बैक सेंचुरी, रांची के बाद रायपुर में मचाया तहलका

38वें ओवर में कोहली ने 90 गेंदों पर शतक लगाया. यह बैक-टू-बैक दूसरी कोहली की सेंचुरी .पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही. रोहित और यशस्वी दोनों ही लय मे दिखे. लेकिन 5वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरा. रोहित लगातार तीन चौके लगाकर बैटिंग कर रहे थे. रोहित ने 14 रन बनाए. 10वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हो गए. यशस्वी ने 22 रन बनाये।




वहीं, कोहली ने छक्के के साथ अपना खाता खोला. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 66-2 था. 16वें ओवर में भारत ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद ऋतुराज और कोहली ने फिफ्टी लगाई. कोहली ने 47 गेंदों में अर्धशतक जमाया. 34वें ओवर में ऋतुराज ने महज 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. ये वनडे करियर में उनका पहला शतक है।

धनबाद में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन का 48 घंटे का भूख हड़ताल

धनबाद: धनबाद डिवीजन में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन (एआईएलआरएसए) ने अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे का भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। लोको पायलट और सहायक लोको पायलट डीआरएम कार्यालय के पास धरने पर बैठे हैं।



मुख्य मांगें: किलोमीटर भत्ते (माइलेज रेट) में बढ़ोतरी

टीए (यात्रा भत्ता) के बराबर किलोमीटर भत्ता

पुरानी पेंशन योजना की बहाली

ट्रिप रेस्ट के नए नियम लागू करने

माइलेज दर में 25% वृद्धि

एआईएलआरएसए का कहना है कि उनकी मांगें न्यायसंगत हैं और रेलवे प्रशासन को इन पर विचार करना चाहिए। अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

राँची: मंत्री दीपिका का बड़ा ऐलान- 30% बढ़ेगा मनरेगा कर्मियों का मानदेय

राँची : ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि मनरेगा कर्मियों का मानदेय 30 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा कर्मियों के हित, योजनाओं की प्रगति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।



मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए, ताकि कर्मियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा कर्मियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा का अलग प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए। साथ ही, ग्रेड पे से जुड़े प्रस्ताव को भी जल्दी विभाग के सामने लाने को कहा।

दीदी बाड़ी योजना से महिलाओं को मदद: बैठक में राज्यभर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा हुई। मंत्री ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना मजबूत हुई है और इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। मनरेगा के माध्यम से राज्य में बड़ी संख्या में मैन-डेज का सृजन हुआ है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहारा मिला है।

मटेरियल भुगतान में देरी पर चिंता: मटेरियल भुगतान में देरी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से बिना तैयारी लागू की गई तकनीकी प्रणाली की वजह से यह समस्या आ रही है, लेकिन इसे दूर करने के लिए विभाग केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में है।

जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा में मनरेगा की भूमिका: उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरपूर है और कृषि की बड़ी संभावनाएं भी हैं। मनरेगा के जरिए जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा को भी मजबूती मिल रही है। बैठक में विभागीय अधिकारी और परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

धनबाद: विश्व दिव्यांग दिवस पर खिलाड़ियों को किया सम्मानित एवं कंबल वितरण

कतरास । बुधवार को दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सोनारडीह स्थित टण्डाबाडी प्रधान कार्यालय प्रांगण में एकदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अध्यक्षता अशोक कुमार भुईयां एवं संचालक गोवर्धन रजक ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य दिव्यांगता सलाहकार बोर्ड के सदस्य मो. हारून रशीद, मुखिया भीम लाल रजक, दिव्यांग समाजसेवी सुरेश प्रसाद यादव एवं झारखंड आंदोलनकारी दिनेश आजाद उपस्थित रहें। 

ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत फूल माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर किया गया।एकदिवसीय कार्यक्रम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।वहीं जरूरतमंद दिव्यागों को कंबल वितरण भी किया गया।



हाल ही में खेल के आए तैराकी राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग खिलाड़ी राजकुमार रवानी, सुनील वर्मा, रमेश महतो एवं कोकील महतो को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर संक्षेप विवरण के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजना के बारे में बताया गया।

मो. हारुन राशिद ने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो समाधान करने में सहयोग करूंगा। 

कार्यक्रम में दिव्यांग शक्ति फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक राज कपूर महतो, अध्यक्ष अशोक भुईयां, सचिव गोवर्धन रजक, कोषाध्यक्ष आशा देवी, उप सचिव अजय कुमार पासवान एवं सदस्य रमेश महतो ,राजकुमार, भोला भुईयां, लखन भुईयां, सूरज कुमार, गोविंद नुनिया, देबु दास आनंद प्रसाद, पूजा देवी दीपक महतो, सुरेश यादव, श्याम सुंदर कुमार, निरंजन कुमार, अरुण कुमार विश्वकर्मा, तिलक कुमार, पूर्णिमा देवी, ममता कुमारी एवं अन्य मौजूद रहें।

दिल्ली–लखनऊ हाईवे: हे भगवान! इस गुनाहगार का हाथ तक नहीं कांपा

दिल्ली–लखनऊ हाईवे पर मंगलवार सुबह नकटिया नदी पुल के नीचे मिला लाल रंग का एक बक्सा पूरे बरेली को हिलाकर रख देने वाला रहस्य बन गया। बक्सा खोला गया तो उसके भीतर आठ साल का एक मासूम मृत अवस्था में मिला और यही बात पुलिस को हैरान कर रही है कि बच्चे को बड़ी सफाई से कंबल में लपेटा गया था, सिर के नीचे छोटा तकिया रखा था और आसपास बच्चों के खाने-पीने के पाउच भरे थे। इज्जतनगर पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच साफ इशारा करती है कि हत्या कहीं और की गई और शव को रात के अंधेरे में पुल के नीचे छोड़ दिया गया। बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाये, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा।




पुलिस की जांच एक चौंकाने वाली दिशा में बढ़ी है, तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास के शक की। वजह यह कि बच्चे की बांयी आंख बड़ी सफाई से निकाली गई थी, जबकि शरीर पर घातक चोट नहीं थी। अधिकारियों का मानना है कि तकिये से दम घोंटकर हत्या की गई हो सकती है, जिसे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ही स्पष्ट करेगी। सिटी SP मानुष पारीक ने हाईवे के सभी CCTV फुटेज खंगालने का आदेश दे दिया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बक्सा किस वाहन से लाया गया। फिलहाल पुलिस बच्चे की पहचान और हत्या के पीछे छिपे मकसद को उजागर करने में जुटी है और पूरा मामला एक रहस्यमय, भयावह पहेली बन चुका है, जिसका हर टुकड़ा नई दिशा में इशारा कर रहा है।

देवघर के सुरक्षाकर्मियों को मिले बॉडी-वॉर्न कैमरे

देव घर : बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर की सुरक्षा को और पुख़्ता करने के लिये जिला प्रशासन और देवघर पुलिस लगातार नये कदम उठा रही है। इसी क्रम में अब मंदिर के निकासी द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को बॉडी-वॉर्न लाइव कैमरों से लैस किया गया है। यह कैमरे सुरक्षाकर्मियों की यूनिफॉर्म पर लगे रहते हैं, जिससे मंदिर से बाहर निकलने वाले हर श्रद्धालु की लाइव रिकॉर्डिंग होती रहती है। निकासी द्वार वही स्थान है, जहां से बैद्यनाथ धाम के शिवलिंग सबसे नजदीक होता है। यही वजह है कि कई श्रद्धालु लाइन काटकर इसी रास्ते से दोबारा मंदिर में प्रवेश की कोशिश करते हैं। अक्सर सुरक्षाकर्मियों से बहस, नोकझोंक की स्थिति बन जाती है और इसका सीधा आरोप पुलिस पर लग जाता है। कई बार तो विवाद के वीडियो जिला प्रशासन के लिये भी सिरदर्द बन जाते थे, जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर अनावश्यक कार्रवाई तक हो जाती थी।



बॉडी-वॉर्न कैमरे लगने के बाद हर घटना की वीडियो और ऑडियो रिकॉर्डिंग होगी, सुरक्षा जवान किसी भी आरोप से खुद को बचा सकेंगे, विवाद होने पर सही और ठोस सबूत उपलब्ध होगा। निकासी द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मी लालू कुमार बताते हैं, “कैमरा लगने से हमें काफी राहत मिली है। अब कोई भी श्रद्धालु जबरदस्ती अंदर घुसने की हिम्मत नहीं करता। कैमरा देखकर लोग डरते हैं कि उनकी हरकतें रिकॉर्ड न हो जायें। देवघर CCR DSP लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि यह कैमरा वीडियो के साथ-साथ मौके की आवाज भी रिकॉर्ड करता है। पहले कैमरा न होने से जवानों के पास अपना बचाव करने का कोई साधन नहीं रहता था। अब सुरक्षाकर्मी और मजबूत महसूस कर रहे हैं और विवाद से जुड़ी शिकायतें भी काफी कम हो गई हैं।

पंजाब: अनूठा कॉम्पिटिशन, गजब का नियम सुनकर ही थक जायें

पंजाब के मोगा के ‘न्यू थॉट क्लब’ ने एक ऐसा मुकाबला आयोजित किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया। शर्त बस इतनी थी, कुछ मत करो। न मोबाइल, न खाना, न सोना, न इधर-उधर घूमना, बस एक जगह चुपचाप 31 घंटे बैठे रहना। आयोजक विक्रमजीत सिंह ने कहा, “मोबाइल ने रिश्तों, सेहत और मन, सब पर असर डाला है। यह प्रतियोगिता लोगों को खुद से दोबारा जोड़ने की कोशिश है।” प्रतिभागियों को फोन लाने की अनुमति नहीं, सोना मना, बाथरूम नहीं जाना, कोई गेम नहीं, झगड़ा नहीं, खाने-पीने की चीजें भी लाना मना। बस शांति और धैर्य, यही हथियार।



55 उतरे मैदान में, 4 पहुंचे फाइनल में कुल 55 प्रतिभागी मैदान में उतरे, लेकिन नियमों की सख्ती और सहनशक्ति की सीमा के कारण 51 बाहर हो गये।फाइनलिस्ट सतवीर सिंह, लवप्रीत सिंह, एक युवा प्रतिभागी एवं एक्स-सर्विसमैन सरबजीत सिंह को आयोजकों ने केवल पानी और केले दिये। उन्होंने किताबें पढ़ीं, गुरबानी का पाठ किया और खुद को शांत रखा। जब मुकाबला 33 घंटे पार कर गया, जजों ने सेहत को ध्यान में रखते हुये सतवीर सिंह और लवप्रीत सिंह को संयुक्त विजेता बना दिया। उन्हें बतौर ईनाम में 1 साइकिल, ₹3,500 नकद, 1 किलो देसी घी एवं तीसरे स्थान पर रहे चानन सिंह को ₹1,500 और 1 किलो देसी घी दिया गया। प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुये कहा कि यह ‘मन को सुकून देने वाला’ प्रतियोगिता रहा। 2 सेब और पानी में 33 घंटे निकाल देने वाले लवप्रीत सिंह ने कहा अद्भुत अनुभव था।” पूर्व सैनिक सरबजीत सिंह ने कहा “यह पहल युवाओं को मोबाइल की लत से दूर ले जाती है।” सतवीर सिंह ने कहा कि किताबें पढ़ने का समय मिला, मन शांत हुआ। प्रतियोगिता का संदेश साफ है कि कभी-कभी ‘खाली बैठना’ भी जरूरी है। मोगा की यह अनूठी प्रतियोगिता याद दिलाती है कि डिजिटल दुनिया से थोड़ी दूरी और खुद से थोड़ी नजदीकी मानसिक सेहत के लिये बेहद फ़ायदेमंद है।

नागपुर: फर्जी IAS बन ठगती रही नेताओं-कुलपति तक को

एक महिला, कल्पना भागवत, चेहरे पर सादगी, शब्दों में रौब, और पहचान में ‘IAS अधिकारी’ का झूठा ताज। छह महीनों तक वह फर्जी आधार और बनावटी दस्तावेजों के सहारे फाइव-स्टार होटल में ऐसे रही, जैसे कोई सरकारी मिशन पर तैनात उच्चाधिकारी हो। होटल प्रबंधन को उसकी गतिविधियां अजीब लगीं। कहीं कुछ मेल नहीं खा रहा था। बस यहीं से शुरू हुआ वह धागा, जिसे खींचते-खींचते पुलिस ATS और IB तक पहुंची। शक गहराया क्योंकि उसके दस्तावेजों का कोई सिरा किसी असली सरकारी पहचान से मेल ही नहीं खाता था। पुलिस को आशंका है, उसके संपर्क दिल्ली धमाके से जुड़े लोगों से भी हो सकते हैं। यही कारण है कि खुफिया एजेंसियां हर छोटी-बड़ी कड़ी पर नजर गड़ाये बैठी हैं। कल्पना ने नागपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. शहाबुद्दीन पठान से खुद को IAS बताकर मुलाकात की। प्रभावशाली परिचयों का जाल बुनकर वह उनका विश्वास जीत गई और फिर पैसे ऐंठ लिये। डॉ. पठान ने यह बात पुलिस के सामने स्वीकार भी की है। इसी तरह सांसद के पास कल्पना अधिकारी बनकर गई। मंदिर निर्माण के नाम पर 1 लाख रुपये ले गये। सांसद ने भी अपनी भूल कबूल की, “मैंने उसे अधिकारी समझकर मदद कर दी।” पुलिस को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कल्पना का संपर्क केंद्रीय मंत्री के कथित OSD डिम्पी देवेंद्र हरजई और उसके अफगान साथी अशरफ से मिलता पाया गया। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।



भारत: कोहली-ऋतुराज की चमक में चमका भारत

क्रिकेट के मैदान पर आज कोहली और ऋतुराज के बल्लों से रन बरसने लगे। ऋतुराज ने 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और फिर 77 गेंदों में शतक ठोक दी। वनडे करियर का पहला और दिल को छू लेने वाला शतक। कोहली ने भी अपने अंदाज में जवाब दिया, 47 गेंदों का अर्धशतक, फिर बल्ले को हवा में लहराते हुये 90 गेंद में शतक पूरे किये। उनके नाम वनडे का 53वां शतक और इंटरनेशनल करियर का 84वां एवं लगातार दूसरा शतक बनाये। यह विराट की जीवटता और भरोसे की महागाथा थी। दोनों के बीच 195 रन की साझेदारी रही। 36वें ओवर में ऋतुराज (105) आउट हो गये। जॉर्जी ने यानसेन की गेंद पर कैच लपका। 40वें ओवर में कोहली (102) भी चलते बने। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर भी सिर्फ 1 रन बनाकर रन आउट हुये। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का स्कोर 289/5 पर आ गया। उसके बाद केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला। 50 ओवर के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 359 रनों का टारगेट दिया। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 69 पर 1 विकेट गंवा चुकी थी।



संचार साथी ऐप पर केंद्र का बड़ा फैसला, बदली चाल

मोबाइल स्क्रीन की दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले ‘संचार साथी’ ऐप पर सरकार ने अनिवार्यता खत्म कर दी है। दूरसंचार मंत्रालय ने एक्स (X) पर अपनी चुप्पी तोड़ी और जनता को भरोसा दिलाया, यह ऐप सुरक्षित भी है, जरूरी भी, लेकिन अब जबरन फोन में नहीं आयेगा। मंत्रालय ने साफ कहा, सभी नागरिकों को साइबर ठगी से बचाना उद्देश्य था, ऐप को लेकर फैली गलतफहमियों के बाद और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुये, смартф कंपनियों के लिये प्री-इंस्टॉलेशन अब अनिवार्य नहीं रहेगा। सरकार ने यह भी साफ कर दिया कि जिन्होंने इंस्टॉल किया है तो हटाना भी आपकी मर्जी। 28 नवंबर को जब आदेश आया था कि 90 दिनों में प्री-इंस्टॉलेशन जरूरी होगा, उसी वक्त Apple ने कड़ा ऐतराज जताया। कंपनी ने कहा, “यह कदम iPhone यूजर्स की निजता को खतरे में डाल सकता है।” Apple ने सरकार को अपनी चिंता भेजने की बात कही थी और इसके बाद ही राजनीतिक पारा चढ़ गया। विपक्ष ने इसे तानाशाही, जासूसी और निजता पर हमला बताया। प्रियंका गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक, हर तरफ एक ही सुर “सरकार फ्रॉड रोकने के नाम पर नजर रखना चाहती है।” लेकिन लोकसभा में दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह ऐप जासूसी नहीं, जागरूकता और सुरक्षा के लिए है, नागरिकों पर नजर रखने की कोई मंशा नहीं है। सरकार का दावा है कि 1.4 करोड़ लोगों ने अब तक ऐप डाउनलोड किया है। रोजाना 2000 से अधिक ऑनलाइन फ्रॉड रिपोर्ट की जा रही है। सिर्फ 24 घंटे में ही 6 लाख नये रजिस्ट्रेशन, जो कि सामान्य से 10 गुना ज्यादा, यह दर्शाता है कि जनता ऐप पर भरोसा कर रही है।



सरायकेला: आयुर्वेद और होम्योपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति इससे असाध्य रोगों का इलाज संभव - मनोज चौधरी

सरायकेला : सरायकेला आयुष विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया। शिविर का आयोजन बिरसा मुंडा स्टेडियम, सरायकेला (हंसाहुडी दुर्गा मंदिर) में किया गया था।

शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, ब्लड प्रेशर, शुगर, BMI परीक्षण, आयुर्वेदिक & होम्योपैथिक परामर्श, निःशुल्क दवाई, योग, प्राणायाम & आहार सलाह जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।





उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि वृद्ध लोगों के लिए शिविर का आयोजन आयुष विभाग का सराहनीय कदम उन्होंने कहा कि आयुर्वेद और होम्योपैथी भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो असाध्य रोगों का इलाज करने में सहायक है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं।

मोहल्ले के बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में शिविर में भाग लिया और चिकित्सा परामर्श और दवाएं प्राप्त कीं। मौके पर उत्तम कुमार गौरंगो माहतो चितो कवि बहादुर कुमार लीलू महांती डॉ पूनम डॉ मोनालिसा पौडित 

डॉ. एम.डी. सैफी ज़ोहे डॉ. ए.एस. विभूति सुषमा कुमारी, योग प्रशिक्षक सुषमा महतो, योग प्रशिक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल, योग प्रशिक्षक एवं काफी संख्या में क्षेत्र के वृद्धजन उपस्थित थे

यूट्यूब पर रिलीज हुआ संगीत निर्देशक द्रोण रामनारायण का बहुचर्चित एल्बम ‘जान दा वास्ता’

यू ट्यूब पर रिलीज़ हुआ संगीत निर्देशक द्रोण और जावेद अली का बहुचर्चित एल्बम ' जान दा वास्ता"* मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने संगीत निर्देशक द्रोण रामनारायण का म्यूजिक एल्बम " जान दा वास्ता " यू ट्यूब के लोकप्रिय चैनल स्वर पंचम स्टूडियो पर रिलीज़ हो गया। इस एल्बम के गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में हुई है। इस अवसर पर निर्देशक द्रोण के अलावा निर्माता श्रेयस काले, गीतकार सुनील काले और गायक अनिल शर्मा तथा बॉलीवुड फिल्म " चिल्लर गैंग" के लेखक निर्देशक तरुण मुहम्मद उपस्थित थे। इस एल्बम के वीडियो डायरेक्टर हैं तन्मय कपूर। कलाकार हैं मोसिन टेलर और आकृति। एल्बम के गीत को कलमबद्ध किया है बॉलीवुड के गीतकार सीटू जयपुरी ने और स्वर दिया है बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक पुष्पा फेम जावेद अली ने। इस गाने की सबसे खास बात ये है कि रिलीज होते ही इंस्टाग्राम में ट्रेडिंग होने लगी है।



इंग्लैंड के ये दिग्गज बल्लेबाज नहीं रहे

इंग्लैंड की क्रिकेट धरती का चमकता सितारा रॉबिन स्मिथ आज खामोश हो गया। 62 बरस की उम्र में, साउथ पर्थ के एक अपार्टमेंट में उनका दिल थम गया, लेकिन उनके बल्ले की गूंज, उसके स्ट्रोक्स का जादू और तेज गेंदों के सामने उनके मुस्कुराते साहस की दास्तान, कभी नहीं थमेगी। रॉबिन स्मिथ वो नाम, जो 90 के दशक के क्रिकेट प्रेमियों के लिये सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि हिम्मत का पर्याय था। वो स्टील की तरह मजबूत खड़ा रहता था, बाउंसर गूंजते थे, हेलमेट पर चोट की आवाजें गूंजती थीं और स्मिथ बस मुस्कुरा देते थे। 62 टेस्ट और 71 वनडे खेलने वाले स्मिथ ने 1992 के विश्व कप में इंग्लैंड का सिर ऊंचा कर दिया। और कौन भूल सकता है वो जादुई पारी 163 गेंदों में 167 रन। दक्षिण अफ्रीका के डरबन में जन्मे स्मिथ हैम्पशायर के लिए 21 साल खेले, दो दशक, 18,984 फर्स्ट क्लास रन, जिसमें संघर्ष, अनुशासन और कला का अद्भुत संगम था। कई सीजन उन्होंने कप्तान के रूप में खेले और हर युवा खिलाड़ी के लिये प्रेरणा बने। उनकी मौत की खबर ने क्रिकेट दुनिया को झकझोर दिया। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रद्धांजलि देते हुये कहा, “वह एक बहादुर और डैशिंग बल्लेबाज थे।”



छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, 7 माओवादी मारे गए

छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए। इस अभियान में दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों से जिला रिजर्व गार्ड, विशेष कार्य बल, कोबरा इकाई और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही।



बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि अब तक घटनास्थल से सात माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। राइफलें और अन्य विस्फोटक सामग्री भी मिली है।

मुठभेड़ में बीजापुर के जिला रिजर्व गार्ड के एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शहीद हो गए। एक अन्य जवान घायल हो गया और उसका बीजापुर में प्राथमिक उपचार किया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। अतिरिक्त सुरक्षा बल इलाके में भेजे गए हैं और गहन तलाशी अभियान जारी है।

इंडोनेशिया की तीन दिन की यात्रा पर पहुंचा भारतीय तटरक्षक पोत-विग्रह

भारतीय तटरक्षक पोत-विग्रह आसियान देशों में तैनाती के हिस्‍से के रूप में इंडोनेशिया की तीन दिन की यात्रा पर है। यात्रा के दौरान भारतीय तटरक्षक और इंडोनेशिया की समुद्री सुरक्षा एजेंसी- बाकामला के कर्मी कई गतिविधियों में भाग लेंगे। इसमें संवाद, अभ्‍यास और संयुक्‍त सैन्‍य सत्र शामिल होंगे।



भारतीय तटरक्षक पोत के अनुसार इसका उद्देश्‍य एक्‍ट ईस्‍ट नीति, क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और वृद्धि-सागर तथा हिन्‍द-प्रशांत महासागर पहल के अनुरूप क्षेत्रीय भागीदारों के साथ समुद्री सहयोग बढ़ाना है। इंडोनेशिया की यात्रा के बाद भारतीय तटरक्षक पोत-विग्रह मलेशिया जाएगा।

वाराणसी: कालभैरव से विश्वनाथ तक… सीएम योगी और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने टेका मत्था

वाराणसी: काशी के मंगलवार शाम नमोघाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने काशी के प्रमुख मंदिरों में दर्शन पूजन किया।

सबसे पहले पहुंचे बाबा कालभैरव मंदिर: दोनों नेता सबसे पहले काशी के कोतवाल कहे जाने वाले बाबा कालभैरव के मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिवत पूजा की और देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर में मौजूद तीव्र आध्यात्मिक वातावरण को मंत्री प्रधान ने बेहद दिव्य और प्रेरणादायक बताया।




इसके बाद किया श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन: कालभैरव मंदिर के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। गर्भगृह में उन्होंने बाबा विश्वनाथ के ज्योर्तिलिंग का अभिषेक किया। इस दौरान दोनों ने देशवासियों के कल्याण और शांति की प्रार्थना की।

सोशल मीडिया पर साझा किए फोटो और अनुभव: दर्शन के बाद धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा कि काशी की आध्यात्मिक ऊर्जा और मंदिर परिसर की शांति मन को विशेष दृढ़ता और संतोष प्रदान करती है। साथ ही उन्होंने बाबा विश्वनाथ और बाबा कालभैरव से देश के मंगल की कामना की।

लखनऊ: नहीं किया यह काम तो रुक जायेगा राज्य कर्मियों का प्रमोशन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमोशन पाने के लिए अपनी चल और अचल संपत्तियों का पूरा ब्योरा समय पर देना होगा। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं।

31 जनवरी 2026 तक देना होगा पूरा विवरण: सरकार ने बताया कि कर्मचारी 31 दिसंबर 2025 तक अर्जित की गई सभी संपत्तियों का ब्योरा 31 जनवरी 2026 तक मानव संपदा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से भरें। इसके लिए पोर्टल 1 जनवरी 2026 से सक्रिय किया जाएगा।



नहीं दिया ब्योरा तो नहीं होगी पदोन्नति: मुख्य सचिव ने कहा कि तय तिथि तक विवरण न देने वाले कर्मचारियों के नाम 1 फरवरी से शुरू होने वाले प्रमोशन प्रक्रिया में शामिल नहीं किए जाएंगे। इतना ही नहीं, सेवा नियमावली के अनुसार उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।

8 लाख से अधिक कर्मचारियों पर प्रभाव: प्रदेश में आठ लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी कार्यरत हैं। सरकार का कहना है कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद कई कर्मचारी अपनी संपत्तियों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रहे हैं, इसलिए अब सख्त कदम उठाना जरूरी हो गया है।

जिन्हें छूट थी, उनके लिए सुविधा जारी: जिन कर्मचारियों को संपत्ति विवरण देने से छूट मिली हुई है, उन्हें अभी अगले आदेश तक पहले जैसी सुविधा मिलती रहेगी। राज्य सरकार का मानना है कि इससे कर्मचारियों की संपत्तियों का अद्यतित रिकॉर्ड बनेगा और सेवा नियमों में पारदर्शिता बढ़ेगी।

कुचाई: सिमरपानी में विधायक दशरथ गागराई ने किया निर्माणाधीन स्कूल भवन का निरीक्षण, अनियमितता का लगाया आरोप

विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई प्रखंड रूगुडीह पंचायत के सिमरपानी गांव में निर्माणाधीन नव प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य में निम्न स्तर के सामग्रियों का उपयोग किया जा रहा है. मिश्रण भी सही नहीं है. स्कूल भवन के पिलर से लेकर दिवारों की जोडाई, लिंटेन व छत की ढलाई कार्य के गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. छत की ढलाई के बाद वहां पानी नहीं डाला जा रहा है. प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हुआ है. निरीक्षण के पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि स्कूल भवन निर्माण कर्य में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया. विधायक दशरथ गागराई ने इस मुद्दे पर विभाग पर घोर नाराजगी व्यक्त की. बताया गया कि करीब 21.84 लाख रुपये की लागत पहली बार एनपीएस, सिमरपानी में पहली बार स्कूल भवन का निर्माण हो रहा है. स्कूल भवन के निर्माण कार्य विलंब से शुरु होने के कारण अब तक भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नही हुई है. कुचाई के प्रखंड मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर बसा है रुगुडीह पंचायत का सिमरपानी गांव.




यह इलाका पहाड़ी और घने जंगलों से घिरा हुआ है. सिमरपानी स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में करीब 72 बच्चे नामांकित है. रोजाना करीब 55 बच्चे नियमित रुप से स्कूल आते है. यहां कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होती है. विधायक सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त को पत्र लिख कर स्कूल के निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने पत्र में कहा है कि नव प्राथमिक विद्यालय सिमरपानी में नये स्कूल भवन के निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितता बरतने का मामला सामने आया है. उन्होंने स्कूल निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.













सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावा पंचायत में जल संकट गहराया, जल्द समाधान की मांग

सरायकेला खरसावां जिला के प्रखंड के अंतर्गत खरसावा पंचायत क्षेत्र में जल संकट को समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है, क्षेत्र के शिक्षाविद् ओर युवा समाजसेवी आलोक दास ने इस मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन से तत्काल समाधान की अपील की है, उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन का ध्यान और आकर्षित कराया है, आलोक दास में बताया कि खरसावा पंचायत में जल संकट की समस्या कोई वर्षों से बनी हुई है, लेकिन अब तक इसका स्थाई समाधान नहीं निकल सका है जल आपूर्ति के लिए लगाई गई फिल्टर मशीनों की स्थिति खराब है, कोई मशीने पूरी तरह से खराब पड़ी है और पुरानी पानी टंकी में लीकेज की समस्या के कारण पानी का समुचित भंडारण नहीं पा रहा है, उन्होंने यह भी बताया कि नल जल योजना से करोड़ों रुपयों को लागत से बनाई गई नई पानी टंकी बषौ से बनकर तैयार खड़ी है, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से उसका अबतक उपयोग शुरू नहीं हो सका है। इससे स्थानीय लोग पेयजल के लिए परेशान है और कोई मोहल्लों में पुराने टंकी से नियमित तौर पर पानी नहीं पहुंच पा रहा है। आलोक दास ने मांग कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द जर्जर मशीनों की मरम्मत कर नई टंकी को चालू करें ताकि हम लोगों को इस विकट समस्या से राहत मिल सकेl




चाईबासा: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई का जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा, अवैध खनन और संगठन मजबूती पर विशेष चर्चा

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने पश्चिम सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और अवैध खनन और संगठन मजबूती पर चर्चा की। गागराई ने कहा कि उनका दौरा संगठन सृजन और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाई और कहा कि इसमें जिला प्रशासन, वन विभाग और खनन विभाग की मिलीभगत है।




गागराई ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है, जिससे वे पलायन को मजबूर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी और जरूरत पड़ने पर न्यायालय का सहारा भी लेगी










सरायकेला : ग्रामीण व्यक्ति पेंटिंग को शाकुंतलम शिखर सम्मान से नवाजा गया, अधिवक्ता अंबिका की पेंटिंग को मिला सम्मान

सरायकेला :कला अनंत है और यदि कला हृदय से भाव से जुड़ी हो तो स्वत: निखर जाती है। कुछ ऐसे ही कला का निखार सरायकेला कोर्ट की अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी को पेंटिंग कला में झलकता है। पेशे से वकील अंबिका की वाटर पेंटिंग कलार को शकुंतलम शिखर सम्मान से नवाजा गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित शकुंतलम कला संस्कृति मंच द्वारा बीते 10 से 25 नवंबर तक आयोजित की गई। राष्ट्रीय स्तर ऑनलाइन कला प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अधिवक्ता अंबिका चरण पाणी के वाटर कलर से बनी दो पेंटिंग दर्पण सुंदरी और ग्रामीण व्यक्ति का चयन निर्णायक मंडली द्वारा शाकुंतलम शिखर सम्मान के लिए किया गया है। इसके लिए उन्हें पुरस्कार स्वरूप मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। अंबिका चरण पाणी के पेंटिंग में झलकती है विशुद्ध ग्रामीण संस्कृति की झलक




अधिवक्ता अंबिका वर्तमान में सरायकेला व्यवहार न्यायालय में सहायक एलएडीसी के रूप में कार्यरत है। प्रतिदिन अधिवक्ता के कार्य और विधिक जागरूकता की व्यस्ततम प्रोफेशनल जिंदगी के बाद जीवन के अभिन्न अंग के रूप में जुड़े अपने हाॅबी पेटिंग के लिए समय निकालते हैं। प्रकृति की गोद में प्रतीक के साथ जुड़कर अपनी तुलिका से वास्तविक प्राकृतिक की जीवन में रंग भरने का प्रयास करते हैं। जिसका परिणाम रहा है कि उनके पेंटिंग कला में विशुद्ध ग्रामीण संस्कृति और जीवन की झलक देखी जा सकती है। अधिवक्ता अंबिका चरण पानी की पेंटिंग की अन्य विभिन्न मंचों से भी सामान प्राप्त होता रहा है। अधिवक्ता अंबिका की इस उपलब्धि से क्षेत्र के उनके जानने वालों और अधिवक्ता समुदाय में विशेष खुशी के लहर देखी जा रही है।

















Breaking