Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

यूट्यूब पर रिलीज हुआ संगीत निर्देशक द्रोण रामनारायण का बहुचर्चित एल्बम ‘जान दा वास्ता’

यू ट्यूब पर रिलीज़ हुआ संगीत निर्देशक द्रोण और जावेद अली का बहुचर्चित एल्बम ' जान दा वास्ता"* मुंबई। हाल ही में बॉलीवुड के जाने माने संगीत निर्देशक द्रोण रामनारायण का म्यूजिक एल्बम " जान दा वास्ता " यू ट्यूब के लोकप्रिय चैनल स्वर पंचम स्टूडियो पर रिलीज़ हो गया। इस एल्बम के गाने की रिकॉर्डिंग मुंबई के एम्पायर स्टूडियो में हुई है। इस अवसर पर निर्देशक द्रोण के अलावा निर्माता श्रेयस काले, गीतकार सुनील काले और गायक अनिल शर्मा तथा बॉलीवुड फिल्म " चिल्लर गैंग" के लेखक निर्देशक तरुण मुहम्मद उपस्थित थे। इस एल्बम के वीडियो डायरेक्टर हैं तन्मय कपूर। कलाकार हैं मोसिन टेलर और आकृति। एल्बम के गीत को कलमबद्ध किया है बॉलीवुड के गीतकार सीटू जयपुरी ने और स्वर दिया है बॉलीवुड के लोकप्रिय गायक पुष्पा फेम जावेद अली ने। इस गाने की सबसे खास बात ये है कि रिलीज होते ही इंस्टाग्राम में ट्रेडिंग होने लगी है।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking