राँची: झारखंड हाईकोर्ट ने कथित JSSC CGL पेपर लीक मामले पर दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया। अदालत ने साफ कहा कि अब इस परीक्षा के परिणाम जारी करने में कोई बाधा नहीं है। इससे उन उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है जो महीनों से नियुक्ति प्रक्रिया के आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे थे।
हजारों अभ्यर्थियों का खत्म हुआ इंतजार
कोर्ट ने कहा कि 10 अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट तुरंत जारी किया जाए। इन दस अभ्यर्थियों पर सवाल इसलिए उठे थे क्योंकि उनकी तैयारी नेपाल में रहने के दौरान होने की बात सामने आई थी। इनके परिणाम पर रोक फिलहाल बनी रहेगी।
क्या था मामला
JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर 2024 को हुई थी। परीक्षा के बाद कई शिकायतें दर्ज हुईं। आरोप थे कि परीक्षा में अनियमितता हुई और पेपर लीक की आशंका है। इन्हीं आरोपों के आधार पर सीबीआई जांच की मांग की गई थी। पिछली सुनवाई में राज्य सरकार, आयोग और सफल अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत बहस रखी गई थी।
नियुक्ति प्रक्रिया फिर शुरू
अदालत ने परिणाम रोकने का आदेश वापस लेते हुए JSSC को कहा कि वह जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करे और नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ाए। इससे राज्य में हजारों पदों पर नियुक्तियों का रास्ता साफ हो गया है। अभ्यर्थियों में यह खबर राहत और उम्मीद दोनों लेकर आई है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें