Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 4 दिसंबर 2025

राँची: मंत्री दीपिका का बड़ा ऐलान- 30% बढ़ेगा मनरेगा कर्मियों का मानदेय

राँची : ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा है कि मनरेगा कर्मियों का मानदेय 30 प्रतिशत बढ़ाया जाएगा। बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा कर्मियों के हित, योजनाओं की प्रगति और आगे की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई।



मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए, ताकि कर्मियों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा कर्मियों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा का अलग प्रस्ताव जल्द तैयार किया जाए। साथ ही, ग्रेड पे से जुड़े प्रस्ताव को भी जल्दी विभाग के सामने लाने को कहा।

दीदी बाड़ी योजना से महिलाओं को मदद: बैठक में राज्यभर में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा हुई। मंत्री ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना मजबूत हुई है और इससे महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिले हैं। मनरेगा के माध्यम से राज्य में बड़ी संख्या में मैन-डेज का सृजन हुआ है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहारा मिला है।

मटेरियल भुगतान में देरी पर चिंता: मटेरियल भुगतान में देरी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से बिना तैयारी लागू की गई तकनीकी प्रणाली की वजह से यह समस्या आ रही है, लेकिन इसे दूर करने के लिए विभाग केंद्र सरकार से लगातार संपर्क में है।

जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा में मनरेगा की भूमिका: उन्होंने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से भरपूर है और कृषि की बड़ी संभावनाएं भी हैं। मनरेगा के जरिए जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा को भी मजबूती मिल रही है। बैठक में विभागीय अधिकारी और परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking