Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

खरसावांः कुम्हार साई में श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुई श्री श्री 108 महालक्ष्मी पूजा

खरसावांःसोमवार देर शाम खरसावा के कुम्हार साई में श्री श्री 108 महालक्ष्मी पूजा समिति की ओर से बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया कमेटी के सदस्यों ने विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की पूजा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर भक्ति भाव से पूजा में भाग लिया। 


पूरे क्षेत्र में भक्ति श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा मंडप में देवी आराधना के साथ घंटों, शंखनाद गुंज से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया पूजा के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार

आदित्यपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई 207 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, कीमत 40 लाख

सरायकेला/आदित्यपुर। सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता पाई है। आदित्यपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 207.91 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में बनी छापेमारी टीम ने कार्रवाई की।

गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती इलाके में छापेमारी की गई, जहां से शाहबाज खान, मोहम्मद समीर उर्फ आयान और रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में ब्राउन शुगर के साथ एक Lava मोबाइल फोन भी मिला।

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी शाहबाज खान के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले से तीन मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।







स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के तहत श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की एनएसएस टीम ने दोमुहानी नदी तट किया स्वच्छ

‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान के तहत श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की एनएसएस टीम ने दोमुहानी नदी तट पर चलाया स्वच्छता अभियान


श्रीनाथ यूनिवर्सिटी जमशेदपुर की एनएसएस टीम ने ' स्वच्छ उत्सव स्वच्छता ही सेवा 2025' के अंतर्गत एक उल्लेखनीय पहल करते हुए सोनारी स्थित दोमुहानी नदी तट पर व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मूर्ति विसर्जन के बाद नदी तट पर फैले कचरे की सफाई करना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी तथा पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना था।

इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर और अस्सिटेंट प्रोफेसर शालिनी ओझा ने किया। उनके साथ अलग अलग विभाग के अन्य सदस्य श्री मेघनाथ महतो, श्री सुमित और श्री चंदन कुमार भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे। अभियान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया, जिन्होंने उत्साह और समर्पण के साथ नदी तट, आसपास के मार्गों और विसर्जन स्थलों की सफाई की।

स्वयंसेवकों ने प्लास्टिक, फूल-मालाओं, मूर्तियों के अवशेष और अन्य अपशिष्ट सामग्री को एकत्रित कर निर्धारित स्थानों पर निस्तारित किया। साथ ही, उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे मूर्ति विसर्जन के बाद अपशिष्ट सामग्री को नदी में न फेंकें, बल्कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु उचित निपटान की व्यवस्था अपनाएँ।

सुश्री शालिनी ओझा ने इस अवसर पर कहा कि, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। NSS यूनिट का यह प्रयास समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की भावना को सशक्त करने की दिशा में एक छोटा परंतु महत्वपूर्ण कदम है।”

श्री मेघनाथ महतो ने बताया कि छात्रों में सेवा भाव और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना जगाने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं श्री सुमित और श्री चंदन कुमार ने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि एनएसएस के छात्र स्वच्छ भारत मिशन को जमीनी स्तर पर साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने “एक कदम स्वच्छता की ओर”, “मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी” और “स्वच्छ नदी, स्वस्थ जीवन” जैसे नारों के साथ जनजागरूकता रैली भी निकाली। स्थानीय लोगों ने भी NSS टीम के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे अभियानों में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की टीम निरंतर समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से योगदान देता रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास न केवल छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में सहायक हैं, बल्कि समाज में स्वच्छता और जिम्मेदारी की संस्कृति को भी प्रोत्साहित करते हैं। श्रीनाथ यूनिवर्सिटी की एनएसएस टीम स्वच्छ भारत मिशन के आदर्शों को साकार करने के लिए अपने सतत प्रयास जारी रखेगा और एक स्वच्छ, हरित तथा स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में युवाओं की भागीदारी को और सशक्त करेगा।




बारिडीह माझी बाबा गोविंद सोरेन नहीं रहे, समाज में शोक की लहर

हम अत्यंत दुःख के साथ सूचित कर रहे हैं कि बारिडीह जाहेर थान माझी बाबा, श्री गोविंद सोरेन (आयु 67 वर्ष) का आज निधन हो गया।


वे मृदुभाषी, समाजसेवी एवं सभी के प्रिय व्यक्ति थे। एस.बी.आई. में पदाधिकारी के रूप में सेवा देने के बाद उन्होंने समाज के प्रति पूर्णकालिक समर्पण करते हुए बारिडीह माझी बाबा के रूप में अंतिम समय तक अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं।

उनका पैतृक निवास मालेडीह गांव (घाटशिला, पावड़ा) में है। वे अपनी धर्मपत्नी एवं तीन पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

अंतिम यात्रा एवं अंतिम संस्कार कल दिनांक 07/10/2025 को प्रातः 11:45 बजे उनके बारिडीह जाहेर टोला स्थित निवास से भुइंयाडीह स्थित सुवर्णरेखा शवदाह गृह के लिए प्रस्थान करेगी।


जमशेदपुर: तुलसी भवन में विजया मिलन सह महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह आयोजित

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में 'विजया मिलन समारोह ( काव्य कलश) सह आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅo रागिनी भूषण तथा संचालन श्रीमती नीलिमा पाण्डेय ने की । सरस्वती वंदना डाॅo वीणा पाण्डेय भारती एवं स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने प्रस्तुत किया । जबकि श्री अशोक पाठक स्नेही ने महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी व्यथित द्वारा किया गया । मौके पर अतिथिद्वय शिक्षाविद डाॅo मुदिता चंद्रा एवं संस्थान के न्यासी मुरलीधर केडिया सहित मानद महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी मंचासीन रहे । 


कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल, माँ दुर्गा एवं महर्षि वाल्मीकि के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई। 

तत्पश्चात काव्य पाठ के आरंभ में डाॅo वीणा पाण्डेय भारती, डाॅo संध्या सिन्हा, विन्ध्यवासिनी तिवारी, लक्ष्मी सिंह रुबी एवं रीना गुप्ता ने संयुक्त रुप से माता की आरती "जगदम्बा घर में दीयना बार अइलीं हे..." प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की । तदनुपरांत शहर के कुल 59 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ एवं माता का भजन प्रस्तुत किया । 

काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री/ श्रीमती नीलाम्बर चौधरी, कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी, डाॅo आशा गुप्ता, मंजू कुमारी, वीणा कुमारी नंदिनी, निवेदिता श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय , डाॅo उदय प्रताप हयात, विनोद बेगाना, सुदीप्ता जेठी राउत , ममता कर्ण मनस्वी, सुस्मिता मिश्रा, सविता सिंह मीरा, वसंत जमशेदपुरी, राजेन्द्र साह राज, रीना सिन्हा सलोनी, आरती श्रीवास्तव विपुला, हरभजन सिंह रहबर, सोनी सुगंधा, प्रेमलता कुमारी,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित' , कवलेश्वर पाण्डेय , राजेन्द्र सिंह, हरिकिशन चावला, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, सूरज सिंह राजपूत, सुनील सैलानी, पूनम सिंह, रीना गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी, कमलेश उपाध्याय, नीता सागर चौधरी, नीलम पेड़ीवाल, विन्ध्यवासिनी तिवारी, लक्ष्मी सिंह रुबी, संतोष कुमार चौबे एवं यमुना तिवारी व्यथित प्रमुख रहे ।

जबकि तुलसी भवन कार्यकारिणी के विद्यासागर लाभ, साहित्य समिति के सचिव डॉo अजय कुमार ओझा , अजय प्रजापति, हरि मित्तल, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, हरिहर राय चौहान , क्षमाश्री दुबे, डाॅo सुनीता बेदी, सूर्या चौबे, अरुणा झा, अनीता सिंह , मुकेश रंजन एवं सुजय कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही ।





खरसावांः खेलो झारखंड प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह के खिलाड़ियों ने लहराया परचम

खरसावांः जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेताओं को विद्यालय प्रांगण में किया गया सम्मानित।

खरसावांः जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता 2025 में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरूडीह के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक अपने नाम किया।

स्वर्ण पदक विजेताओं मे शतरंज प्रतियोगिता मे आयुष प्रधान (अंडर-19), गोला फेंक (अंडर -17) नाव्यांजलि हेंब्रम, ऊंची कूद (अंडर- 17) गंगा महतो, एवं फुटबॉल प्रतियोगिता (अंडर-14) के टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

साथ ही लंबी कूद (अंडर -14) शांति हेंब्रम और राधा कुमारी गोप (अंडर- 17) को कांस्य पदक प्राप्त हुई।

विदित हो की जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ही अपने जिले का प्रतिनिधित्व रांची में 9 अक्टूबर से 20 नवंबर तक होने वाले विभिन्न खेलों में करेंगे।

विभिन्न खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक विजेताओं को सोमवार को विद्यालय के प्रार्थना सभा में पूरे उत्साह के साथ विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें सम्मानित किया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र महतो, तुषार कांति महतो ने सारे विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राज्य स्तर के लिए खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहने को कहा। साथ ही खेल में हार-जीत की परवाह किए बगैर, खेल को खेल भावना से खेलकर अपने विरोधियों के प्रति भी सम्मान देने को कहा।

विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि हमें खेल नियमों का पालन कर बिल्कुल निष्पक्ष भाव से किसी भी खेल में भाग लेना चाहिए। आपकी निष्पक्षता ही आपके विश्वास को बढ़ाने का काम करती है।

 इस दौरान विद्यालय के शिक्षक धरमेंद्र महतो, तुषार कांति महतो, लवली कुमारी, प्रदीप कुमार महतो, प्रशांत कुमार प्रधान, ब्रजकिशोर कुमार बेदिया, स्वागता सिंह, अनीशा लकड़ा, संध्या प्रधान, नीलमोहन महतो, मौसमी दास, युधिष्ठिर पान आदि उपस्थित थे।





झारखंड की अधिकारी पारुल सिंह को वैश्विक मान्यता पुरस्कार — प्रशासनिक सेवाओं में रचा नया इतिहास

पारुल सिंह को वैश्विक मान्यता पुरस्कार झारखंड की अधिकारी ने प्रशासनिक सेवाओं में रचा नया इतिहास


झारखंड की जानी-मानी लोक प्रशासनिक अधिकारी पारुल सिंह को वर्ष 2025 का वैश्विक मान्यता पुरस्कार (Global Recognition Award) प्रदान किया गया है। यह सम्मान उन्हें लोक प्रशासन में असाधारण नेतृत्व और परिवर्तनकारी सेवाओं के लिए दिया गया।

पारुल सिंह एक समर्पित सिविल सेवक हैं, जिनकी सार्वजनिक प्रशासन की यात्रा साहस, करुणा और परिवर्तनकारी नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत करती है। वर्तमान में वे आदित्यपुर नगर निगम की उप नगर आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं, और इससे पहले सरायकेला तथा जमशेदपुर की उप-मंडल पदाधिकारी (एसडीएम) रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर को शासन को गरिमा, न्याय और सशक्तिकरण की शक्ति में बदलने के लिए समर्पित किया है।

उनकी सेवा असाधारण बहादुरी और प्रत्यक्ष नेतृत्व के लिए जानी जाती है। उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए खुद जल में उतरकर राहत कार्य किए, नक्सल प्रभावित चाईबासा में सीआरपीएफ शिविरों के साथ राहत अभियानों का नेतृत्व किया, और जमशेदपुर में सबर बस्ती जैसे आदिम जनजातीय समूहों के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया।

कोविड-19 महामारी के दौरान, उन्होंने बड़े पैमाने पर चिकित्सा किटों और आवश्यक राशन के वितरण की निगरानी की, यह सुनिश्चित करते हुए कि सहायता सबसे अधिक कमजोर समुदायों तक पहुँचे।

पारुल सिंह ने अनेक प्रमुख सरकारी कल्याण योजनाओं का प्रभावी रूप से कार्यान्वयन किया है, जिनमें शामिल हैं —

प्रधानमंत्री आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सावित्री बाई फुले योजना और कन्यादान योजना, जिससे लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

उनके प्रशासन ने मनरेगा (MNREGA) के तहत कई नवाचारात्मक कार्य किए, जिससे उन्हें राज्य स्तरीय प्रशंसा प्राप्त हुई, और उन्होंने अपने प्रखंड में पहले पीएमएवाई-जी (PMAYG) घर को पूर्ण कराने का महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया।

उनके योगदानों को अनेक पुरस्कारों और सम्मानों से मान्यता मिली है, जिनमें शामिल हैं —

श्रेष्ठ भारत पुरुष्कार, जिला स्वच्छता पुरस्कार, निर्वाचन प्रशंसा पत्र, और कोविड-19 रोकथाम पुरस्कार।

जनता के बीच वे “लेडी सिंघम” के नाम से जानी जाती हैं — जो निडर ईमानदारी और जनसेवा की सच्ची भावना का प्रतीक हैं।





सरायकेला सरस्वती शिशु मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया विजयादशमी उत्सव एवं भारत माता पूजन

सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, सरायकेला में विजयादशमी उत्सव एवं भारत माता पूजन बड़े ही धार्मिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति से परिपूर्ण माहौल में मनाया गया। रविवार, 05 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी आचार्य जी दीदीजी, विद्यत परिषद के सभी मान्यवर सदस्य और प्रबंध कारिणी समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। पूरे विद्यालय परिसर में उल्लास, भक्ति और भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई दी।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध करणी समिति के अध्यक्ष श्री रमानाथ आचार्य जी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर विद्यत परिषदके सदस्य भी उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद भारत माता पूजन एवं आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक स्वर में “भारत माता की जय” के नारे लगाए। वातावरण भक्तिमय और देशभक्ति से ओत-प्रोत हो उठा।


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पार्थ सारथी आचार्य जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विजयादशमी के महत्व को सरल और सुंदर भाषा में समझाया। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल भगवान श्रीराम की विजय का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सत्य, धर्म और न्याय की असत्य, अधर्म और अन्याय पर विजय का संदेश देता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन में सच्चाई, अनुशासन और परिश्रम को अपनाएँ।


विद्यालय के अध्यक्ष श्री रमानाथ आचार्य जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज भारत का परचम विश्व के हर कोने में लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें अपने धर्म और संस्कृति के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए और अपने देश के गौरव को बनाए रखना चाहिए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ के आदर्शों और कार्यों का भी उल्लेख किया गया। श्री आचार्य जी ने विस्तारपूर्वक बताया कि संघ ने पिछले एक शताब्दी में देश की एकता, संस्कार और समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे संघ के आदर्शों को अपनाएँ और एक संस्कारवान, अनुशासित तथा राष्ट्रभक्त नागरिक बनें।

दीदी जी और आचार्य जी ने भी सनातन संस्कृति की व्याख्या करते हुए कहा कि यह संस्कृति प्रेम, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर देशभक्ति गीत और छोटे-छोटे भाषण प्रस्तुत किए, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक बन गया।

कार्यक्रम के अंत में संघ प्रार्थना और भारत माता की जय के नारों के साथ उत्सव का समापन हुआ। पूरे परिसर में देशभक्ति और गर्व की भावना गूंज उठी।

यह विजयादशमी उत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति, एकता और सनातन मूल्यों का सजीव प्रतीक रहा, जिसने प्रत्येक विद्यार्थी के हृदय में राष्ट्रप्रेम और सदाचार की भावना को प्रज्वलित किया।






घाटशिला प्रखंड में बिद्युत बरन महतो ने शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात

घाटशिला प्रखंड के तामुकपाल गांव में आज सांसद बिद्युत बरन महतो पहुंचे, जहाँ हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए ट्रेलर दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। सांसद महतो ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि “दुःख की इस घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।”


इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन, जिलाध्यक्ष श्री चंडी चरण साव, अभय सिंह, मनोज प्रताप सिंह, लखन मार्डी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी दुर्घटनाग्रस्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और प्रशासन से सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की।






गुड़ाबांदा: भालकी व फोरेसब्लॉक पंचायत के झामुमो कार्यकर्ताओं ने लिया जीत का संकल्प

गुड़ाबांदा प्रखण्ड के भालकी पंचायत और फोरेसब्लॉक पंचायत के झामुमो बूथ कमिटी के सदस्यों ने नेताजी टाउन हॉल में आयोजित चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर झामुमो के संभावित प्रत्याशी श्री समेश चन्द्र सोरेन को विजयी बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने पर जोर दिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी निष्ठा और एकता के साथ श्री सोरेन की जीत सुनिश्चित करेंगे।

कार्यक्रम में झामुमो के कई पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।






जमशेदपुर: नेताजी सुभाष समूह के संस्थापक मदन मोहन सिंह हुए सम्मानित, ब्रम्हर्षि विकास मंच के विजया मिलन सह सम्मान समारोह में मिला सम्मान

जमशेदपुर। ब्रम्हर्षि विकास मंच द्वारा आयोजित विजया मिलन सह सम्मान समारोह में नेताजी सुभाष समूह के संस्थापक एवं नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान की सराहना की।


अपने संबोधन में मदन मोहन सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य समाज के हर तबके तक शिक्षा पहुँचाना है। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान में निर्धन एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को विशेष रियायत दी जाती है ताकि कोई भी प्रतिभा आर्थिक अभाव के कारण पीछे न रह जाए।


उन्होंने आगे कहा कि वह हर वर्ष एक नया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। जल्द ही रांची में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की जाएगी, जिससे झारखंड के युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे।

कार्यक्रम में ब्रम्हर्षि विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष विकास सिंह, कर्नल आर.पी. सिंह, राजकिशोर सिंह, आर.एन. सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।












राजनगर: मंत्री व सांसद ने राजनगर में झामुमो कार्यालय का किया उद्घाटन

राजनगर के सिद्धू-कान्हू चौक में झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का रविवार को उद्घाटन हुआ। मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व मंत्री और सांसद ने सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।


कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा राजनगर में पार्टी कार्यालय उद्घाटन होने से संगठन को मजबूती मिलेगी वहीं आम जनता जनप्रतिनिधियों तक अपनी समस्या पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा आपकी जो भी समस्या है सांसद तक पहुंचाये वहां समाधान जरूर होगा, इसके बाद अगर और समस्या हो तो उसके लिए मैं हूं।


सांसद जोबा माझी ने कहा पार्टी कार्यालय का लाभ यहां के जनता को मिलेगा। हर कार्यकर्ता ये कोशिश करें कि सरकार की योजना आम आदमी तक पहुंचे।


सांसद ने कहा पार्टी कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान का प्रयास करूंगी। इस दौरान सीताराम हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा। मंत्री और सांसद ने सभी को फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, विशु हेम्ब्रम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला तांती, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम, सुबल महतो, डब्बा सोरेन, रासमनी हांसदा समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।






उपायुक्त के निर्देश पर चली बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की अवैध शराब जब्त — नगर निगम की भूमिका पर उठे सवाल

आदित्यपुरः गम्हरिया बाजार में उत्पाद विभाग की फिल्मी स्टाइल छापेमारी, अवैध शराब माफिया बापी दास गिरफ्तार:

आदित्यपुर, संवाददाता।

नगर निगम क्षेत्र के गम्हरिया बाजार में रविवार देर रात उत्पाद विभाग ने फ़िल्मी अंदाज में छापेमारी कर अवैध शराब माफिया बापी दास को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, उपायुक्त के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में यह विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। विभाग को लंबे समय से गम्हरिया बाजार में अवैध महुआ शराब की बिक्री की शिकायतें मिल रही थीं। जानकारी के आधार पर टीम ने अचानक छापा मारा और बापी दास को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ लिया।


बताया जा रहा है कि बापी दास अवैध शराब के काले कारोबार से करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन चुका है। हाल ही में उसने करोड़ों रुपये के एक फ्लैट की रजिस्ट्री भी कराई है।



स्थानीय लोगों का आरोप है कि बापी दास को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, इसी कारण अब तक उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। लेकिन इस बार उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया, जिसके बाद यह सफलता मिली।

छापेमारी के बाद नगर निगम की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं आखिर किसकी अनुमति से बाजार के अंदर खुलेआम अवैध शराब की बिक्री हो रही थी, और नगर निगम अब तक मूकदर्शक क्यों बना रहा?

छापेमारी देर रात उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने की।

बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त की गई।

आरोपी बापी दास को रंगे हाथ पकड़ा गया।

अवैध कारोबार से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप।

नगर निगम और स्थानीय प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल।


Breaking