खरसावांःसोमवार देर शाम खरसावा के कुम्हार साई में श्री श्री 108 महालक्ष्मी पूजा समिति की ओर से बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मां लक्ष्मी पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया कमेटी के सदस्यों ने विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख, शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की पूजा के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर भक्ति भाव से पूजा में भाग लिया।
पूरे क्षेत्र में भक्ति श्रद्धा और उत्साह का वातावरण बना रहा मंडप में देवी आराधना के साथ घंटों, शंखनाद गुंज से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में डूब गया पूजा के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सरायकेला खरसावां संवाददाता सुशील कुमार
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें