राजनगर के सिद्धू-कान्हू चौक में झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यालय का रविवार को उद्घाटन हुआ। मंत्री दीपक बिरुवा व सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व मंत्री और सांसद ने सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
सांसद ने कहा पार्टी कार्यालय में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का समाधान का प्रयास करूंगी। इस दौरान सीताराम हांसदा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने झामुमो का दामन थामा। मंत्री और सांसद ने सभी को फूलों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यालय उद्घाटन के मौके पर पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, विशु हेम्ब्रम, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुशीला तांती, प्रखंड अध्यक्ष रामसिंह हेम्ब्रम, सुबल महतो, डब्बा सोरेन, रासमनी हांसदा समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें