Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

घाटशिला प्रखंड में बिद्युत बरन महतो ने शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात

घाटशिला प्रखंड के तामुकपाल गांव में आज सांसद बिद्युत बरन महतो पहुंचे, जहाँ हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए ट्रेलर दुर्घटना में एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। सांसद महतो ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।


उन्होंने कहा कि “दुःख की इस घड़ी में मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।”


इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन, जिलाध्यक्ष श्री चंडी चरण साव, अभय सिंह, मनोज प्रताप सिंह, लखन मार्डी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने भी दुर्घटनाग्रस्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और प्रशासन से सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की मांग की।






0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking