जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के मानस सभागार में 'विजया मिलन समारोह ( काव्य कलश) सह आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य समिति की मार्गदर्शिका डाॅo रागिनी भूषण तथा संचालन श्रीमती नीलिमा पाण्डेय ने की । सरस्वती वंदना डाॅo वीणा पाण्डेय भारती एवं स्वागत भाषण मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने प्रस्तुत किया । जबकि श्री अशोक पाठक स्नेही ने महर्षि वाल्मीकि का जीवन परिचय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डाॅo यमुना तिवारी व्यथित द्वारा किया गया । मौके पर अतिथिद्वय शिक्षाविद डाॅo मुदिता चंद्रा एवं संस्थान के न्यासी मुरलीधर केडिया सहित मानद महासचिव डाॅo प्रसेनजित तिवारी मंचासीन रहे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल, माँ दुर्गा एवं महर्षि वाल्मीकि के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई।
तत्पश्चात काव्य पाठ के आरंभ में डाॅo वीणा पाण्डेय भारती, डाॅo संध्या सिन्हा, विन्ध्यवासिनी तिवारी, लक्ष्मी सिंह रुबी एवं रीना गुप्ता ने संयुक्त रुप से माता की आरती "जगदम्बा घर में दीयना बार अइलीं हे..." प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सार्थकता प्रदान की । तदनुपरांत शहर के कुल 59 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ एवं माता का भजन प्रस्तुत किया ।
काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री/ श्रीमती नीलाम्बर चौधरी, कैलाशनाथ शर्मा गाजीपुरी, डाॅo आशा गुप्ता, मंजू कुमारी, वीणा कुमारी नंदिनी, निवेदिता श्रीवास्तव, जय प्रकाश पाण्डेय , डाॅo उदय प्रताप हयात, विनोद बेगाना, सुदीप्ता जेठी राउत , ममता कर्ण मनस्वी, सुस्मिता मिश्रा, सविता सिंह मीरा, वसंत जमशेदपुरी, राजेन्द्र साह राज, रीना सिन्हा सलोनी, आरती श्रीवास्तव विपुला, हरभजन सिंह रहबर, सोनी सुगंधा, प्रेमलता कुमारी,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित' , कवलेश्वर पाण्डेय , राजेन्द्र सिंह, हरिकिशन चावला, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, सूरज सिंह राजपूत, सुनील सैलानी, पूनम सिंह, रीना गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, अरविन्द कुमार तिवारी, कमलेश उपाध्याय, नीता सागर चौधरी, नीलम पेड़ीवाल, विन्ध्यवासिनी तिवारी, लक्ष्मी सिंह रुबी, संतोष कुमार चौबे एवं यमुना तिवारी व्यथित प्रमुख रहे ।
जबकि तुलसी भवन कार्यकारिणी के विद्यासागर लाभ, साहित्य समिति के सचिव डॉo अजय कुमार ओझा , अजय प्रजापति, हरि मित्तल, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, हरिहर राय चौहान , क्षमाश्री दुबे, डाॅo सुनीता बेदी, सूर्या चौबे, अरुणा झा, अनीता सिंह , मुकेश रंजन एवं सुजय कुमार की उपस्थिति सराहनीय रही ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें