गुड़ाबांदा प्रखण्ड के भालकी पंचायत और फोरेसब्लॉक पंचायत के झामुमो बूथ कमिटी के सदस्यों ने नेताजी टाउन हॉल में आयोजित चुनावी प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। प्रशिक्षण सत्र के उपरांत सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर झामुमो के संभावित प्रत्याशी श्री समेश चन्द्र सोरेन को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और मतदाताओं तक पार्टी की नीतियों को पहुँचाने पर जोर दिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी निष्ठा और एकता के साथ श्री सोरेन की जीत सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में झामुमो के कई पंचायत स्तर के पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने उत्साहपूर्वक प्रशिक्षण में भाग लिया और पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें