Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 6 अक्टूबर 2025

बारिडीह माझी बाबा गोविंद सोरेन नहीं रहे, समाज में शोक की लहर

हम अत्यंत दुःख के साथ सूचित कर रहे हैं कि बारिडीह जाहेर थान माझी बाबा, श्री गोविंद सोरेन (आयु 67 वर्ष) का आज निधन हो गया।


वे मृदुभाषी, समाजसेवी एवं सभी के प्रिय व्यक्ति थे। एस.बी.आई. में पदाधिकारी के रूप में सेवा देने के बाद उन्होंने समाज के प्रति पूर्णकालिक समर्पण करते हुए बारिडीह माझी बाबा के रूप में अंतिम समय तक अपनी जिम्मेदारियाँ निभाईं।

उनका पैतृक निवास मालेडीह गांव (घाटशिला, पावड़ा) में है। वे अपनी धर्मपत्नी एवं तीन पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

अंतिम यात्रा एवं अंतिम संस्कार कल दिनांक 07/10/2025 को प्रातः 11:45 बजे उनके बारिडीह जाहेर टोला स्थित निवास से भुइंयाडीह स्थित सुवर्णरेखा शवदाह गृह के लिए प्रस्थान करेगी।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking