Advertisement

Advertisement

Advertisement

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Saubhagya Bharat News

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

The Saubhagya Bharat

हम सौभाग्य भारत देश और दुनिया की महत्वपूर्ण एवं पुष्ट खबरें उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

चांडिल: सुवर्णरेखा परियोजना के समक्ष विस्थापित अधिकार मंच का विशाल धरना, 14 सूत्री मांगों को लेकर गेट जाम

विस्थापित अधिकार मंच द्वारा सुवर्णरेखा परियोजना के समक्ष कई माँगो को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन सह गेट जाम किया गया 


👉 विस्थापित की मुख्य माँगें 👈

1. चांडिल बाँध विस्थापितों को झारखंड राज्य जल संसाधन विभाग की नई भर्ती नियमावली 2025 के तहत रोजगार दिया जाए।

2. चतुर्थवर्गीय एवं बहुउद्देशीय कर्मी पदों पर विस्थापितों की सीधी नियुक्ति हो।

3. मंडल डैम विस्थापितों की तरह चांडिल बाँध विस्थापितों को भी ₹15 लाख पुनर्वास अनुदान एवं एक एकड़ भूमि मिले।

4. पुनर्वास कार्यों में RL मापन की बाध्यता समाप्त कर सभी 116 गाँवों को शामिल किया जाए।

5. विस्थापित युवाओं के लिए प्रशिक्षण योजना एवं रोजगार अवसर पुनः शुरू किए जाएँ।

6. पुनर्वास स्थल पर भूखंड आवंटन हेतु अध्यक्ष की नियुक्ति शीघ्र की जाए तथा 9 स्थलों का विकास कार्य प्रारंभ हो।

7. विकास पुस्तिका निर्माण में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाए।

8. छूटे हुए मकानों का सर्वेक्षण कर मुआवजा एवं पंचाट समस्याओं का समाधान हो।

9. निविदा प्रक्रिया में विस्थापितों को प्राथमिकता एवं मार्गदर्शन मिले।

10. टूटी नहरों का पुनर्निर्माण कर सिंचाई व्यवस्था बहाल की जाए।

11. वन्यजीवों से हुए नुकसान की भरपाई आरक्षित वन क्षेत्रों के विस्थापित परिवारों को मिले।

12. चांडिल डैम से जल उपयोग करने वाली कंपनियों में विस्थापितों को रोजगार दिया जाए।

13. नौका विहार एवं मछली पालन संचालन का अधिकार सीधे विस्थापितों को मिले।

14. जब तक सभी प्रभावित परिवारों को पुनर्वास लाभ नहीं मिल जाता, तब तक विस्थापित भूमि पर अवैध जल भंडारण न हों

जमशेदपुर: माननीय कुलपति महोदया की अध्यक्षता में तृतीय दीक्षांत समारोह की विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण किया गया।

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के 19 नवम्बर 2025 को होने जा रहे तृतीय दीक्षांत समारोह के प्रबंधन की सुदृढ़ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 4 नवंबर 2025 को XLRI ऑडिटोरियम में अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। 

आयोजित अभ्यास सत्र में दीक्षांत समारोह के सभी औपचारिक अनुक्रमों - अकादमिक परेड, दीक्षांत प्रतिज्ञा, उपाधि वितरण, तथा मंच संचालन का विस्तृत अभ्यास किया गया। सत्र का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सम्पन्न हुआ।






विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति महोदया प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने इस अवसर पर संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा का निरीक्षण किया और उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अभ्यास सत्र में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, कुलसचिव डॉ सलोमी कुजूर, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यम, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी एवं स्पोर्ट्स - और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ सनातन दीप , आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा, मानविकी संकायाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार साहु, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ. दीपाशरण और सभी विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, एवं शिक्षकगण मौजूद थे । इस अभ्यास सत्र से पहले दीक्षांत समारोह के तैयारी के संदर्भ में कई बैठकें हो चुकी हैं। माननीय कुलपति ने सभी कमिटियों के कार्यों का जायजा लिया । विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा सभी दायित्वों के निर्वहन की योजना सुनिश्चित की जा रही है । समारोह 19 नवम्बर को होना सुनिश्चित किया गया है जिसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ. संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति अपेक्षित है । इस दौरान स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. वोकेशनल, और एम.एड. की छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । सन् 1953 में स्थापित इस संस्थान ने कई सशक्त हस्तियाँ देश को दी हैं, और इसी उम्मीद के तहत विश्वविद्यालय प्रबंधन संपूर्ण ऊर्जा और उत्साह के साथ दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटा हुआ है कि यहां से सम्मानित होकर निकली छात्राएं अपना भविष्य उज्ज्वल कर विश्वविद्यालय और देश का नाम ऊँचा करेंगी । दीक्षांत समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय द्वारा XLRI में ही किया जाएगा । इस दौरान स्नातक वोकेशनल की 16 रैंक होल्डर्स , तथा स्नातकोत्तर की 25 टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा । 

'ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट' का खिताब बीसीए विभाग की सोमा बेरा को दिया जाएगा । रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से श्रद्धा सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा, जिसके तहत उन्हें प्रमाण पत्र और एक लाख की धनराशि सम्मान के रूप में दी जाएगी ।






आदित्यपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

आदित्यपुर :सरायकेला-खरसावां जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान फिरदोस अंसारी के रूप में की गई है, जिसके पास से 5.31 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी नशे के कारोबार में संलिप्त है, जिसके बाद छापेमारी कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।








पुलिस ने बताया कि जब्त की गई ब्राउन शुगर का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने नशे के कारोबार से जुड़ाव की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार फिरदौस अंसारी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



इसके अलावा, हाल ही में आदित्यपुर में इसी तरह की एक और घटना में तीन तस्करों को 207 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी शाहबाज खान के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले से तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लूणायत ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।














सरायकेला में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

सरायकेला आयुष विभाग के द्वारा शहर के इंद्र टांडी मोहल्ले के मध्य विद्यालय के समीप निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप लगाया गया l इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने किया l स्वास्थ्य जांच शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ निशुल्क आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाइयां भी मरीज को उपलब्ध कराई गई l शिविर के उद्घाटन के दौरान भाजपा नेता सुमित चौधरी ने बताया कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में लोग व्यायाम करना छोड़ दिए हैं l जिससे बीमारियों की संख्या के साथ-साथ मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हो रहा है l होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां भारत की चिकित्सा पद्धति का मूल आधार रही है l




इन दवाइयां का कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होता है और समस्याओं को जड़ से खत्म किया जाता है l अगर सही तरीके से डॉक्टर के उचित मार्गदर्शन में दवाइयां को ली जाए तो बीमारी जल्द से जल्द खत्म होती है और शरीर का इम्यूनिटी सिस्टम भी मजबूत होता है l इस शिविर में लगभग 140 मरीज ब्लड प्रेशर, मधुमेह, गठिया बात, कमर दर्द, गैस्टिक, महिलाओं की समस्या संबंधित बीमारियों का उपचार करवाया और दवाइयां प्राप्त की है l मुख्य रूप से शिविर में डॉक्टर सोनाली प्रगति बेंजामिन ,डॉक्टर शैलेश कुमार ,डॉ दीपक मेहता, योग प्रशिक्षक राकेश साहू ,विवेक अग्रवाल उपस्थित रहे l






जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन ,मन अशांत और विचार नकारात्मक हैं तो अपने इष्टदेव के मंत्रों का जप करें, मन शांत हो जाएगा : बसंत प्रधान

सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर के गोकुलधाम में चल रहे श्रीमद् भागवत गीता के पांचवें दिन कथा वाचक बसंत प्रधान ने व्यास पीठ से कहा कि जब इच्छाएं पूरी नहीं होती हैं, जब हम असफल हो जाते हैं तो मन अशांत हो जाता है। अशांत मन के साथ किए गए काम, पूजा-पाठ का पूरा फल नहीं मिलता है। अशांति के बारे में राजा परीक्षित ने शुकदेव से पूछा था कि कलियुग में लोग इतने बेचैन क्यों रहते हैं, लोगों का मन शांत क्यों नहीं रहता है? सभी अपनी इच्छाएं पूरी करना चाहते हैं।



शुकदेव जी ने परीक्षित से कहा कि पुराने समय में ये बात भूमि देवी ने भी भगवान से कही थी। देवी भूमि ने कहा था कि बड़े-बड़े राजा मुझे जीतना चाहते हैं, जबकि ये खुद मौत के खिलौने हैं। कोई भी व्यक्ति मरने के बाद मुझे अपने साथ नहीं ले जा सकता, फिर भी मुझे पाने के लिए इतने बेचैन रहते हैं।

शुकदेव जी ने परीक्षित को समझाया कि हम जो धन-संपत्ति कमाते हैं या जो पाना चाहते हैं, सारे झगड़े उसके लिए हैं। सभी चाहते हैं कि मेरे पास सब कुछ हो, दूसरों से ज्यादा हो। जबकि ये सारी चीजें यहीं रह जाएंगी, ये बात इंसान समझ नहीं पा रहे हैं।

परीक्षित ने शुकदेव जी की पूरी बात सुनी और फिर पूछा कि अशांति कैसे दूर करें, शांति पाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

शुकदेव जी ने कहा कि जो लोग अपने इष्टदेव के नाम और उनके मंत्र जपते हैं, भजन, पूजा-पाठ और ध्यान करते हैं, उन्हें शांति जरूर मिलती है। शांति चाहते हैं तो इच्छाएं छोड़कर अपने इष्टदेव के नामों का जप करना चाहिए। मंत्र जप करने से हमारे मन में जो परिवर्तन होंगे, वे हमें शांत करेंगे।

व्यास पीठ से दिनेश प्रधान,राधावल्लभ प्रधान,अजीत प्रधान, नागेश्वर प्रधान, कृष्ण कुमार प्रधान ने बारी बारी से श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराया,जिसे श्रोताओं ने काफी प्यार से श्रवण किया। 

कथा, क्षेत्र के मातृभाषा उड़िया भाषा में किया जा रहा है। मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें खीर ,बुंदिया , खिचड़ी और प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच बांटा गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग मिला ।मौके पर सीताराम मंडल, हेमंत प्रधान,सुर्या प्रधान ,सहदेव सरदार ,हरिश्चंद्र प्रधान , जगन्नाथ प्रधान ,दामोदर प्रधान, कुंजो प्रधान, दिलीप प्रधान , हेमसागर प्रधान, देवीदत्त प्रधान,प्रदीप प्रधान, शैलेंद्र प्रधान, हिमांशु प्रधान, वशिष्ठ प्रधान,लखिन्दर प्रधान,दिपक प्रधान समेत काफी संख्या में आसपास गांव के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों उपस्थित हुए।









सरायकेला: गम्हरिया प्रखंड स्थित जेएफसी गोदाम अग्निकांड में झुलसे डीएसडी ठेकेदार राजू सेनापति की मौत, गोदाम प्रबंधक की स्थिति नाजुक।

बीते मंगलवार को गम्हरिया प्रखंड परिसर स्थित सरकारी अनाज गोदाम मे हुए अग्निकांड मे झुलसे डीएसडी ठेकेदार राजू सेनापति अंततः जिंदगी से जंग हार गया. सोमवार को टीएमएच में इलाज़रत राजू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनो में कोहराम मच गया है।



उधर गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा की स्थिति नाजुक बनी हुई है, मालूम हो कि बीते मंगलवार को गम्हरिया जेएफसी गोदाम मे आग लगने की सूचना पर पहुंचे गोदाम प्रबंधक अभिषेक हाजरा और राजू सेनापति बुरी तरह झुलस गए थे. उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया था. जहाँ दोनों का इलाज चल रहा था.

चक्रधरपुर में मालगाड़ी से चावल चोरी 22 बोरा बरामद।चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर घटना को अंजाम दीया।

चक्रधरपुर रेल मंडल के वेंस्ट केबिन आउटर स्थित दंदासाई इलाके में मालगाड़ी से चावल की बोरियां चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, चोरों ने चलती मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में चावल की बोरियां नीचे गिरा दीं। घटना स्थल पर लगभग 22 बोरा चावल बरामद हुई, जो डाउन रेल लाइन के किनारे पड़ी थीं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और बोरियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोरों ने डाउन लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के वैगन का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी बोरियां चोरी हुई हैं।





सक्रिय चावल चोरी गिरोह रेलवे सुरक्षा तंत्र के लिए चुनौती बन गया है। लगातार चोरी की घटनाओं से यह सवाल उठ रहा है कि चक्रधरपुर मंडल में दौड़ने वाली मालगाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं, क्योंकि चोरी की घटनाएं पुलिस और आरपीएफ की कार्रवाई के बावजूदं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।।




 






गम्हरिया में आरका जैन यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन बस चालकों की लापरवाही और प्रबंधन की दबंगई का लगाया आरोप

 गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना क्षेत्र के केपीएस मोड़ पर आरका जैन यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा मांझी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी की बसों को रोकते हुए प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। मांझी ने बताया कि बीते शुक्रवार को बस में बैठी एक छात्रा ने सेब का छिलका सड़क पर फेंक दिया जिससे पीछे चल रहे एक ग्रामीण के चेहरे पर चोट लग गई। जब ग्रामीण ने आपत्ति जताई तो छात्रा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं अपने पापा से कहकर सबक सिखाऊंगी। इस घटना की शिकायत झामुमो प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी में की लेकिन प्रबंधन की ओर से अंगद तिवारी ने उन्हें धमकाया और बाहर निकाल दिया। 




भोमरा मांझी ने कहा कि प्रबंधन की इस दबंगई और बस चालकों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इसी मार्ग पर एक ग्रामीण भरत मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद बस चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द सुधार नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल बसों को प्रतीकात्मक रूप से रोका गया छात्रों को किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचाई गई।











हेंसल (हाता-चाईबासा रोड) में जगद्धात्री पूजा पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

हेंसल (हाता-चाईबासा रोड) : हेंसल में आयोजित जगद्धात्री पूजा में इस वर्ष भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यह पूजा यहां की सबसे पौराणिक और आस्था से जुड़ी परंपरा मानी जाती है। स्थानीय लोगों का विश्वास है कि मां जगद्धात्री के दरबार में जो भी सच्चे मन से मुराद मांगी जाती है, मां उसे अवश्य पूरी करती हैं।



हर साल की तरह इस बार भी पूजा का आयोजन पूरे भव्यता और श्रद्धा के साथ किया गया। पूरे परिसर को आकर्षक सजावट, रोशनी और भक्ति संगीत से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। हेंसल क्षेत्र में यह पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और उत्सव का प्रतीक भी बन चुकी है।






पूर्वी सिंहभूम: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने ब्लड बैंकों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा एमजीएम अस्पताल, सदर अस्पताल एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक संचालन की स्थिति, ब्लड स्टोरेज, टेस्टिंग, रिकॉर्ड संधारण तथा सुरक्षा मानकों का विस्तृत अवलोकन किया गया। उपायुक्त ने ब्लड बैंक संचालन में भारत सरकार के गाइडलाइन एवं झारखंड सरकार के दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने यह भी कहा कि रक्तदान, रक्त संचयन एवं वितरण की प्रत्येक प्रक्रिया पारदर्शी एवं सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित की जाए।




एमजीएम अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने CB NAT मशीन की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्वास्थ्य विभाग से समुचित पत्राचार करने को कहा। वहीं, सदर अस्पताल जमशेदपुर में ब्लड सेपरेशन यूनिट की स्थापना हेतु विभागीय पत्राचार शीघ्र कराने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम में जमशेदपुर ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया। उपायुक्त ने प्रबंधन को सरकार द्वारा निर्गत गाइडलाइन का पालन करते हुए रक्तदान एवं ब्लड बैंक संचालन कार्यों को और अधिक सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व स्वास्थ्य विभागीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

 


चांडिल में आरटीआई प्रशिक्षण: बाबु राम सोरेन ने दिए संवैधानिक अधिकारों के ज्ञान से पारदर्शिता के संदेश

चांडिल: ग्राम सभा अधिकार मंच एवं आदिम डेवलपमेंट सोसायटी झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में कांदरबेड़ा कला संस्कृति भवन में “संवैधानिक अधिकार एवं सूचना का अधिकार अधिनियम 2005” पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।





इस प्रशिक्षण का संचालन चांडिल के वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेंज मेकर बाबु राम सोरेन ने किया, जो (Initiatives of Change India, पंचगनी महाराष्ट्र) के ट्राइबल लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 2023 के सदस्य रह चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान बाबु राम सोरेन ने उपस्थित लोगों को संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों और सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरटीआई अधिनियम नागरिकों को सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का एक सशक्त साधन प्रदान करता है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि आम नागरिक अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे, तो शासन-प्रशासन में ईमानदारी और जवाबदेही बढ़ेगी, जिससे विकास योजनाओं का लाभ वास्तव में जनता तक पहुंचेगा।

मौके पर रविन्द्र नाथ सिंह, इन्द्र टुडू, बाबलू टुडू, फागुराम सोरेन, परशुराम बेसरा, सुदन टुडू, बनमाली हांसदा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने इस तरह के जागरूकता प्रशिक्षण को जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।






Breaking