गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना क्षेत्र के केपीएस मोड़ पर आरका जैन यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ झामुमो कार्यकर्ताओं और स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार प्रदर्शन किया। झामुमो प्रखंड अध्यक्ष भोमरा मांझी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी की बसों को रोकते हुए प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। मांझी ने बताया कि बीते शुक्रवार को बस में बैठी एक छात्रा ने सेब का छिलका सड़क पर फेंक दिया जिससे पीछे चल रहे एक ग्रामीण के चेहरे पर चोट लग गई। जब ग्रामीण ने आपत्ति जताई तो छात्रा ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं अपने पापा से कहकर सबक सिखाऊंगी। इस घटना की शिकायत झामुमो प्रतिनिधियों ने यूनिवर्सिटी में की लेकिन प्रबंधन की ओर से अंगद तिवारी ने उन्हें धमकाया और बाहर निकाल दिया।
भोमरा मांझी ने कहा कि प्रबंधन की इस दबंगई और बस चालकों की लापरवाही के कारण स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इसी मार्ग पर एक ग्रामीण भरत मंडल की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद बस चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जल्द सुधार नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। फिलहाल बसों को प्रतीकात्मक रूप से रोका गया छात्रों को किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचाई गई।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें