Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-अवैध बालू परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, हाईवा जब्त कर दर्ज हुआ मामला......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: अवैध बालू परिवहन पर रोक लगाने के लिए बहरागोड़ा प्रशासन ने रविवार रात बड़ी कार्रवाई की। एनएच 49 पर जामशोला के पास से अवैध रूप से बालू लदे एक हाईवा (पंजीयन संख्या WB 49 9406) को जब्त किया गया। जांच के उपरांत संबंधित अधिकारियों ने थाना कांड संख्या76/25 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे खनन नियंत्रण अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य बिना अनुमति के हो रहे संसाधनों के दोहन पर अंकुश लगाना है। प्रोत्साहितजांच के बाद जब्त हाईवा पर दर्ज हुआ मामला,अवैध खनन के खिलाफ सख्त रुखअंचलाधिकारी राजाराम सिंह मुंडा और थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि कुछ माफिया अभी भी प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए प्रतिदिन दर्जनों हाईवा से बालू का परिवहन कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking