Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 3 नवंबर 2025

राजनगर: अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध की गई सख़्त कार्रवाई

उपायुक्त श्री नितिश कुमार सिंह के निदेशानुसार आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को जिला खनन विभाग के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी तथा स्थानीय पुलिस बल के साथ राजनगर थाना अंतर्गत बालीडीह, कुजू एवं बंदोंडीह क्षेत्रों में अवैध बालू खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।




निरीक्षण के क्रम में मौजा – बंदोंडीह से एक अवैध बालू खनिज लदा स्वराज ट्रैक्टर (संख्या JH06J–3753) को जब्त किया गया। जब्त वाहन से संबंधित प्रकरण में अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में बंदोंडीह पुलिया के निकट अवैध बालू परिवहन के संभावित मार्गों को अवरुद्ध करने हेतु जेसीबी की सहायता से दो ट्रेंच (गड्ढे) बनाए गए, ताकि उक्त क्षेत्र में अवैध खनन एवं परिवहन गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित की जा सके।

जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन, भंडारण अथवा परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह अभियान आगामी दिनों में भी निरंतर रूप से जारी रहेगा।


0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking