राजनगर प्रखंड के ग्राम बी कुटूम में शमशान घाट के सामने पहाड़ी बाबा ,चट्टान बाबा का पांच दिवसीय पूजा धूमधाम से समापन हुआ। हजारों महिलाओं व पुरुषों निर्जला उपवास कर पूजा अर्चना किये , सभी श्रद्धालुओं परिवार की सुख शांति एवं रोग निवारण के लिए प्रार्थना किये ,जो सच्चे मन से चट्टान बाबा को पूजा अर्चना करते हैं उसे हर मनोकामनाएं पूरी होती है।आसपास ,दूरदराज एवं अन्य जिलों से हजारों श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे। पांच दिनों तक खिचड़ी एवं खीर का प्रसाद दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पहाड़ी बाबा जी एवं ग्रामवासी के सहरनीय में योगदान रहा।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें