मध्य प्रदेश: ये अस्पताल है या शराबखाना? चौंकाने वाला वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिला अस्पताल से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे स्वास्थ्य तंत्र पर सवाल खड़े कर दिये हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक मरीज अपने दो रिश्तेदारों के साथ सर्जिकल वार्ड के बेड पर बैठा है, हाथ में गिलास और शराब की बोतल। हॉस्पिटल की सन्नाटे भरी रात में यह नजारा जैसे किसी नशेड़ी ठिकाने का लग रहा था। तभी वहां ड्यूटी पर मौजूद नर्स वार्ड में पहुंचती हैं, और जो शब्द उन्होंने कहे, वो हर जिम्मेदार नागरिक को झकझोर देने वाले हैं। “हम लोग रात-रातभर जागकर आपका इलाज करते हैं और आप अस्पताल में बैठकर शराब पी रहे हैं? यह जगह भगवान का घर है, यहां लोग ठीक होकर जाते हैं और आप इस पवित्र जगह की बेइज्जती कर रहे हैं।” रिश्तेदार गिलास छिपाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कैमरे में सबकुछ कैद हो गया। वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत एक आंतरिक जांच शुरू कर दी है। नर्स की शिकायत के आधार पर मरीज और उसके परिजनों से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक, तीनों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुये माफी मांगी। अस्पताल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि वार्ड या किसी भी अस्पताल परिसर में शराब पीना या लाना गंभीर अपराध है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें