कभी-कभी जिंदगी बस एक सांस की दूरी पर होती है और किसी अनजान हाथ का सहारा उसे फिर से जीने का मौका दे देता है। तमिलनाडु के इरोड रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही दिल छू लेने वाला दृश्य सामने आया, जिसने इंसानियत की खूबसूरती को एक बार फिर साबित कर दिया। शनिवार की दोपहर चेन्नई जाने वाली यरकौड एक्सप्रेस (22650) स्टेशन से रवाना हो रही थी। एक महिला ने जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की तभी उसका एक कदम फिसला और मौत जैसे उसकी ओर बढ़ चली। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच झूलती वह महिला बस पल भर में फंसने वाली थी। लेकिन तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद RPF हेड कांस्टेबल जगदीसन दौड़ पड़े। बिजली-सी फुर्ती और अद्भुत साहस दिखाते हुये उन्होंने महिला को झट से पकड़कर खींच लिया।
ट्रेन सरकती रही और जिंदगी उनके हाथों में लौट आई। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हर तरफ जगदीसन की बहादुरी और मानवता की चर्चा होने लगी। लोगों ने लिखा, “ये हैं असली हीरो…







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें