सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक "काव्य कलश " आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद तथा संचालन साहित्य समिति के उपाध्यक्ष कैलाशनाथ शर्मा 'गाजीपुरी' ने की । जबकि धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉo यमुना तिवारी व्यथित ने किया ।
दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । सरस्वती वंदना श्रीमती नीता सागर चौधरी ने प्रस्तुत किया । स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव डाॅ० प्रसेनजित तिवारी ने दिया ।
तत्पश्चात 'काव्य कलश' के मौके पर शहर के कुल 46 कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रस्तुत किया ।
काव्य पाठ करने वालों में डाॅ० उदय प्रताप हयात, शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, शीतल प्रसाद दूबे, पुनम शर्मा स्नेहिल, यमुना तिवारी व्यथित, रीना सिन्हा 'सलोनी', शक्ति श्रीवास्तव, पुनम महानंद, मंजू कुमारी, जय प्रकाश पाण्डेय,भंजदेव देवेन्द्र कुमार 'व्यथित', माधवी उपाध्याय, निशांत सिंह, हृदयांश राज, संगीता मिश्रा, नीता सागर चौधरी, आलोक मंजरी, वसंत जमशेदपुरी, सूरज सिंह राजपूत, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, हरिकिशन चावला, विद्या शंकर विद्यार्थी, वीणा कुमारी, सविता सिंह मीरा,क्षमाश्री दुबे, शिवनन्दन सिंह, हरभजन सिंह रहबर, बलविन्दर सिंह, गुरुचरण महतो, ममता कर्ण 'मनस्वी' आरती श्रीवास्तव , रीति झा तथा रेखा सहाय प्रमुख रहे । जबकि साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, डाॅo रागिनी भूषण, डाॅo संध्या सिन्हा, डाॅo अरुण कुमार शर्मा, रेखा सहाय, शकुंतला शर्मा, अरुणा झा, हरिहर राय चौहान , डाॅo रजनी रंजन , उषा झा तथा कैलाश शर्मा गाजीपुरी की उपस्थिति सराहनीय रही ।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें