Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 3 नवंबर 2025

श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला में श्रीमद्भागवत कथा का तृतीय दिवस सम्पन्न — वामन अवतार एवं भक्त प्रह्लाद की कथा सुन भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

दिनांक 03.11.2025 को श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला के प्रांगण में आयोजित पंच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सह ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस (सोमवार) को प्रवचन सुनने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हुए थे।श्रीमद भागवत कथा सोमवार को तीसरा दिन पंडित रत्नाकर नायक जी महाराज महाराज ने अपनी वाणी से वामन अवतार और विष्णु भगवान के परम भक्त प्रहलाद की कहानी का रसपान भक्तों को कराया।उन्होंने भागवत प्रेमियों को बताया कि कि वामन अवतार कथा अनुसार एक बार देवों और दैत्यों में युद्ध हो गया।इस युद्ध में देवता, दैत्य बली से युद्ध हार गए। इसके बाद देवों के राजा इन्द्र भगवान विष्णु की शरण में पहुंचे,तब भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी के दिन अदिति के गर्भ से विष्णु भगवान प्रकट हो अवतार लेते हैं तथा ब्राह्मण-ब्रह्मचारी का रूप धारण करते हैं ओर अपनी शरण मे आये हुए सभी देवताओं की रझा करते हैं। उन्होंने कथा में आगे कहा कि अब दूसरी कथा प्रह्लाद भगत की आती है।उन्होंने कहा कि मां के गर्भ में ही भक्ति के संस्कार ग्रहण कर लिए थे। नारद जैसे परम भागवत का सान्निध्य मिलने पर दैत्यकुल में जन्म लेते हुए भी प्रह्लाद बचपन से ही भक्त हो गए। प्रह्लाद को भक्त बनता देख पिता हिरण्यकश्यप ने पुत्र को दैत्यगुरु शुक्राचार्य के आश्रम में भी भेजा।गुरुकुल में आचार्यों के पास हिरण्यकश्यपु ने उसे ईश्वर के प्रति भक्ति से विरत रहने की शिक्षा-दीक्षा के लिए भेजा।वहाँ जाकर भी कुछ नहीं हो सका।उल्टे प्रह्लाद ने अपने सहपाठियों के बीच भी ईश्वर भक्ति की भावना प्रबल कर दी।हर व्यक्ति को भागवत कथा श्रवण करना चाहिए।यह संदेश सरायकेला जगन्नाथ मंदिर में आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के प्रवचन में ओडिशा पुरी धाम से आए कथावाचक पंडित रत्नाकर नायक जी महाराज महाराज ने दिया।पंडित रत्नाकर नायक जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा में भगवान विष्णु के विविध अवतारों का प्रसंग है।जिन्होंने ने भगवान को पाने के लिए कठोर से कठोर तपस्या की।जिसके जीवन में भक्ति भाव आ जाएगा उसका जीवन संवर जाएगा।श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला में श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के तत्वावधान में आयोजित इस भागवत कथा प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है।



श्री जगन्नाथ मंदिर सरायकेला में श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला के तत्वावधान में आयोजित इस भागवत कथा प्रवचन कार्यक्रम के आयोजन में श्री जगन्नाथ सेवा समिति के श्री राजा सिंहदेव,सचिव पार्थसारथी दाश,कोषाध्यक्ष शंकर सतपथी,बादल दुबे, सुशांत महापात्र,चिरंजीवी महापात्र,श्रीमती चित्रा पटनायक,सुदीप पट्टनायक,चन्द्र शेखर कर,प्रशांत महापात्र, राजेश मिश्रा,गणेश सतपथी,परशुराम कबि,सुमित महापात्र,सीपु महांती,दिपेश रथ,तुषार दुवे, रीता दुवे के अलावा जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्री ब्रह्मानंद महापात्र और पंडित श्री घासी सतपथी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking