Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 3 नवंबर 2025

श्रीकाकुलम : वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, कई की गई जान

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में एकादशी के मौके पर मची भगदड़ में अब तक करीब 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि दर्जनों घायल बताये जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ अचानक प्रवेश द्वार पर बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। CM एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा “काशीबुग्गा मंदिर की भगदड़ बेहद दुखद है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिये हैं।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, “श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से हड़कंप मच गया। इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है… मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू मौके पर पहुंचे हैं और हालात की समीक्षा कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। भीड़भाड़ वाले धार्मिक आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गये हैं। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिये हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking