परिवहन विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 03 नवम्बर से 09 नवम्बर, 2025 तक राज्य भर में “रफ़्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” विषय पर साप्ताहिक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 03 नवम्बर, 2025 को सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर बाईपास रोड पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गिरिजा शंकर महतो की उपस्थिति में ओवर स्पीडिंग के विरुद्ध जनजागरूकता अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए हित एंड रन, गुड समेरिटन कानून, हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, सीट बेल्ट, निर्धारित गति सीमा का पालन एवं यातायात नियमों के प्रति अनुशासन संबंधी जानकारी दी गई। श्री महतो द्वारा उपस्थित वाहन चालकों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, संयमित गति अपनाने तथा सुरक्षित ड्राइविंग को दैनिक व्यवहार का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
सड़क सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा–निर्देशों के अंतर्गत यह अपील की गई कि वाहन चालक निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएँ, नशे की अवस्था में वाहन संचालन से बचें, मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा पैदल चलने वालों को प्राथमिकता दें। प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपनी तथा अन्य की सुरक्षा सुनिश्चित करे। सड़क पर एक छोटी सी लापरवाही जीवन को गंभीर खतरे में डाल सकती है। अतः सुरक्षित ड्राइविंग को आदत बनाना हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है।
“रफ़्तार नहीं, जीवन की ज़िम्मेदारी निभाएँ — सुरक्षित झारखंड बनाएँ।”












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें