भाजपा नेता सुमित चौधरी ने सरायकेला शहरी क्षेत्र में बहुत से कॉलोनी में बांस के सहारे त्तार झूल रहे है l तारों को ठीक करने का आग्रह विद्युत कार्यपालक अभियंता से किया है l भाजपा नेता सुमित चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा शहरी क्षेत्र में जहां बांस के सहारे तार झूल रहे हैं, नई कालोनियां बस रही है, उन क्षेत्रों में विद्युत खंभा लगाना है l लगातार एक -दो वर्षों से शहरी क्षेत्र में बिजली का पोल गाड़ने का मांग किया जा रहा था l जिसके फलस्वरुप अभी बिजली के खंबे गाड़े जा रहे हैं l अभी भी कई शहरी क्षेत्र में बस के सहारे तार झूल रहे हैं ,जो की जानलेवा स्थिति में है और इन्हीं बांस को हटाकर विद्युत का खंभा गड़वाने का आग्रह विद्युत अभियंता से किया गया हैl
मुख्य रूप से साथवा कॉलोनी में अतुल अग्रवाल के घर से पांडा के घर तक, हंसऑडी कॉलोनी में गदाधर सतपति के घर से कृष्णा नायक के घर तक , इंद्रटांडी मोहल्ले में अनमोल के घर से दिलीप पति के घर के आगे तक, शिशु मंदिर कॉलोनी में दीपक साहू के घर से बुद्धू मंडल के घर तक और शिशु मंदिर के पीछे से तारक महापात्र के घर तक यथाशीघ्र खंबा करवाना आवश्यक है l इन क्षेत्रों में विद्युत उपभोक्ता बांस के सहारे कनेक्शन लिए हुए हैं और लगातार बिजली बिल वगैरह भी नियमानुसार दे रहे हैं l







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें