बिहार: बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान मोकामा में हुई गोलीबारी और जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले ने चुनावी माहौल को हिला दिया था। इस घटना के बाद निर्वाचन आयोग ने बाढ़ के SDO चंदन कुमार और SDPO राकेश कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश जारी किया है। वहीं, बाढ़-2 के SDPO अभिषेक सिंह को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने पटना (ग्रामीण) के SP विक्रम सिहाग का तबादला करने का भी निर्देश दिया है। यह कार्रवाई आयोग द्वारा क्षेत्र में निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने और प्रशासनिक निष्क्रियता की शिकायतों के बाद की गई है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना पर चुनाव आयोग ने तत्काल बिहार के DGP से रिपोर्ट तलब की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि दुलारचंद को बायें पैर में गोली लगी थी, लेकिन मौत का कारण अंदरूनी चोटें और सीने पर लगी गंभीर चोटें हैं। टीम में डॉ. अजय कुमार, डॉ. रोहन और डॉ. दिलीप शामिल थे। इधर, बाहुबली अनंत सिंह ने इस घटना को जन सुराज समर्थकों की उकसावे की कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि “हम वोट मांग रहे थे, तभी जन सुराज के लोग मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। हमारे समर्थकों पर हमला किया गया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। अनंत सिंह ने यह भी कहा कि “सूरजभान सिंह चाहता था कि माहौल बिगड़े, ताकि चुनाव प्रभावित हो।” वहीं, जन सुराज पार्टी ने इस हत्याकांड के लिए जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने इसे “लोकतंत्र की हत्या” करार दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की। इस बीच मोकामा विधानसभा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पति और बाहुबली सूरजभान सिंह ने कहा, यह लोकतंत्र का हनन है। आयोग को चाहिये कि सेवानिवृत्त जज की निगरानी में जांच कराये, ताकि सच्चाई सामने आ सके। जन सुराज पार्टी के मीडिया प्रभारी ओबैदुर रहमान के अनुसार, घटना शाम 4 बजे की है। उनके मुताबिक, “प्रियदर्शी पीयूष के काफिले पर दूसरी ओर से आ रहे लोगों ने हमला किया। गाड़ियों के शीशे तोड़े गये। उसी दौरान दुलारचंद यादव बाहर निकले, पहले पैर में गोली मारी गई और फिर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी गई।”







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें