जमशेदपुर : केरला पब्लिक स्कूल कदमा में रविवार को लेट्स मेक अ डिफरेंस (एलएमएडी) यूथ कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इसने आत्मचिंतन और रूपांतरण की 25वीं वर्षगांठ मनाई। विषय था विचलनों के युग में स्वयं से पुनः जुड़ना। एलएमएडी टीम और राष्ट्रीय संयोजक वायरल मजूमदार ने कार्यक्रम का संचालन किया।
शहर के 17 विद्यालयों के 750 स्टूडेंट्स ने इसमें भाग लिया। सम्मेलन में सोशल मीडिया की भीड़ में खोए युवाओं को आत्म-खोज की दिशा में प्रेरित किया गया। शांत समय सत्र में स्टूडेंट्स ने स्वयं से प्रश्न किए कि मैं कौन हूं और जीवन से क्या चाहता हूं। निदेशक शरत चंद्रन ने कहा- वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा आत्मचिंतनशील, दृढ़ और 21वीं सदी के योग्य बनें।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें