Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 3 नवंबर 2025

ओडिशा: खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिरे तीन मासूम, तीनों की मौत

ओडिशा के कटक जिले के बड़म्बा ब्लॉक के रागड़िपाड़ा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव में तीन मासूम बच्चे खेलते-खेलते सेप्टिक टैंक में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान 5 साल के अंकित नायक, 7 साल के शिवानी नायक और 3 साल के शुभम नायक के रूप में हुई है।




जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे घर के पास बने सेप्टिक टैंक के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते उनमें से एक बच्चे ने टैंक के ऊपर रखे स्लैब पर कदम रख दिया। तभी अचानक वह स्लैब टूटकर धंस गया और तीनों बच्चे उसमें गिर गए। टैंक में पानी भरा हुआ था, जिससे तीनों डूब गए।

हादसे के वक्त आसपास कोई भी नहीं था, इसलिए कोई उन्हें बचा नहीं सका। जब काफी देर तक बच्चे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। घंटों खोजबीन के बाद एक बुजुर्ग रिश्तेदार की नज़र टूटे हुए स्लैब पर पड़ी। शक होने पर वह टैंक में उतरे, तो अंदर तीनों बच्चों के शव मिले। उन्होंने तुरंत गांव वालों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें बेहोशी की हालत में बड़म्बा अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।

मृतक अंकित के पिता अंकित कुमार नायक ने बताया, “हमें कुछ पता नहीं था। मेरी बहन ने फोन करके बताया कि मेरा बेटा सेप्टिक टैंक में गिर गया है और उसे बड़म्बा मेडिकल ले जाया गया है। जब हम पहुंचे, तब पता चला कि हादसा रागड़िपाड़ा गांव में हुआ है। बच्चे खेलते वक्त सेप्टिक टैंक के ऊपर चढ़ गए थे। उन्हें नहीं पता था कि स्लैब फिसल सकता है। स्लैब फिसलने से तीनों बच्चे टैंक में गिर गए। दो लड़के और एक लड़की, तीनों ही छोटे बच्चे थे, और तीनों की मौत हो गई।”

बड़म्बा थाना प्रभारी ने बताया, “आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। 3, 5 और 7 साल के तीन बच्चे खेलते वक्त सेप्टिक टैंक में गिर गए। टैंक में पानी भरा हुआ था, जिससे तीनों की डूबकर मौत हो गई। हमने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस मामले में एक अननेचुरल डेथ का केस दर्ज किया गया है।”

फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है कि सेप्टिक टैंक की बनावट में कोई लापरवाही तो नहीं हुई थी। वहीं, गांव के लोग इस हादसे के बाद बेहद सदमे में हैं और पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking