चाईबासा:.पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा पहुंचे नोवामुंडी थाना,अवैध लोह अयस्क माफियाओं पर एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने की बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा नोवामुंडी थाना पहुँचे और 13 -14 की मध्य रात्रि उनके द्वारा रेलवे साइडिंग पर पकड़े गए अवैध लौह अयस्क उत्खनन के मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मौके पर 8 हाईवा ट्रक, 1 जेसीबी और 1 पे-लोडर पकड़े जाने के बावजूद, अब तक किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि प्रशासन इस गंभीर मामले को टालने और दबाने का प्रयास कर रहा है।
थाना द्वारा माइनिंग विभाग और आरटीओ से रिपोर्ट मंगाने की बात कही जा रही है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री ने “प्रक्रिया के नाम पर देरी और लीपापोती” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह रवैया प्रशासनिक निष्क्रियता ही नहीं, बल्कि खनन माफियाओं को संरक्षण देने का प्रमाण है।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो मैं जनता को साथ लेकर अवैध खनन के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ूंगा। झारखंड की धरती को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने नोवामुंडी में लौह अयस्क के अवैध खनन करते 8 हाईवा , एक लोडर, जेसीबी और कई लोगों को अवैध खनन रंगे हाथ पकड़ा था उसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हो रही है जो काफी चिंता का विषय है।