Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

चाईबासा डबल मर्डर: वृद्ध दंपति की टांगी से गला रेतकर हत्या, डायन-बिसाही विवाद की आशंका

चाईबासा: डबल मर्डर खबर पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के गुवा थाना क्षेत्र की है. जहां बीती रात दिरीबुरु पंचायत के लिपुंगा गांव में एक वृद्ध दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान 72 वर्षीय सर्गिया बालमुचू और 65 वर्षीय उनकी पत्नी मुक्ता बालमुचू के रूप में हुई है. दोनों की हत्या टांगी से गला रेतकर की गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी मंगलवार को तब मिली जब एक ग्रामीण सुबह खेत की ओर जाते समय दंपति को आंगन में खटिया पर लेटा हुआ देख लौट गया. दो घंटे बाद वापस आने पर आवाज देने पर भी प्रतिक्रिया नहीं मिली. 


चादर हटाते ही दोनों खून से लथपथ मृत पाए गए. घटना की खबर फैलते ही गांव में अफरा- तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि हत्या के पीछे डायन- बिसाही का विवाद कारण हो सकता है. वहीं गुवा थाना प्रभारी नीतिश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक सर्गिया का गांव के कुछ लोगों से पिछले दिनों विवाद हुआ था और इसी को लेकर रविवार को गांव में बैठक भी हुई थी, जिसमें दंपति पर पेनल्टी लगाई गई थी. पुलिस को संदेह है कि पेनल्टी नहीं देने के विवाद में ही हत्या को अंजाम दिया गया होगा. पुलिस ने बताया कि वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा. प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों की हत्या टांगी से गला काटकर की गई है. घटना से पूरा गांव सहमा हुआ है और लोग भयभीत हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. हालांकि कैमरे पर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking