Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

बहरागोड़ाः सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत.......

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के केसरदा ओवरब्रिज पर सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की अस्पताल में इलाज के दौरान को मौत हो गई. घायल नंदू कालिंदी का इलाज बारिपदा स्थित पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चल रहा था. ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम केसरदा ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिसमें बाइक सवार नंदू कालिंदी गंभीर रूप से घायल हो गया था. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया था. सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए बारिपदा रेफर दिया था.नंदू कालिंदी की मृत्यु की खबर से पूरे टोले में शोक की लहर दौड़ गई. गरीब परिवार से आने वाले नंदू कालिंदी के घर में पत्नी, एक पुत्र और दो बेटियों हैं. उसकी मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा इलाके में मातम छा गया.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking