श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन के बीएड के सत्र 2020-22 की छात्रा पूजा कुमारी तथा सत्र 2021-23 के छात्र संदीप कुमार को कोल्हान विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में उनके बीएड की परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति श्री संतोष कुमार गंगवार जी के हाथों स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए संस्थान के अध्यक्ष श्री सुखदेव महतो ने कहा कि मैं अपने विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं । यह उनकी मेहनत का परिणाम है कि उन्होने आज यह स्वर्ण पदक पाया है, इसके साथ ही मैं अपने शिक्षकों का भी आभार व्यक्त करता हूं क्योंकि उनके लग्न से आज यह सफलता महाविद्यालय को मिली है । आगे भी श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन अपने शिक्षण-अधिगम पर इसी तरह से ध्यान देता रहेगा और समाज को कुशल शिक्षक सौंपेगा ।
प्राचार्या डॉ मौसमी महतो ने कहा कि इस तरह की सफलता अन्य विद्यार्थयो के लिए एक प्रेरणा है ।
महाविद्यालय के निरंतर दो सत्रों के अपने वरिष्ठ विद्यार्थियों को यह सफलता प्राप्त करते देखे महाविद्यालय के वर्तमान सत्र में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखा









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें