Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-इलाज कराकर लौट रहे परिजनों की क्रेटा से टेलर की भीषण टक्कर, परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल....

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-18 पर काली मंदिर के पास मंगलवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।इलाज कराकर रांची लौट रहे थे परिजन मिली जानकारी के अनुसार, रांची निवासी फरीन तालत (25), नौसीन तालत (23), एवं मुसरफ अहमद (25) अपने परिजनों के साथ कोलकाता से अपने पिता का इलाज करवाकर रांची लौट रहे थे। यह परिवार एक एंबुलेंस और दो छोटे निजी वाहनों में यात्रा कर रहा था।क्रेटा कार ने खोया संतुलन, टेलर से जा टकराई काली मंदिर के पास अचानक उनकी हुंडई क्रेटा कार का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रहे टेलर से जोरदार टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking