Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

धनबाद: बरोरा थानाक्षेत्र के BCCL क्षेत्र में संदिग्ध वाहन पर CISF की लिखित शिकायत, थाना में केस दर्ज न होने से बढ़े सवाल

BCCL बरोरा एरिया-1 में एक संदिग्ध वाहन को लेकर CISF द्वारा उठाया गया मुद्दा अब चर्चा का विषय बन गया है। CISF ने इस संबंध में BCCL प्रबंधन को लिखित शिकायत सौंपी थी, लेकिन आरोप है कि BCCL अधिकारियों की ओर से बरोरा थाना में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई।



सूत्रों के अनुसार, माइंस परिसर में संजय उद्योग कंपनी का एक वाहन संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला था। वाहन के पास जरूरी कागजात नहीं थे और न ही उसमें GPS सिस्टम लगा हुआ था, जो सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन माना जाता है। CISF ने इसे सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील मामला बताते हुए इसकी जानकारी BCCL प्रबंधन को लिखित आवेदन दी थी।

बरोरा थानाक्षेत्र में स्थित BCCL एरिया-1 होने के कारण स्थानीय थाना की जिम्मेदारी बनती है कि औपचारिक शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करे। लेकिन अब तक केस दर्ज न होने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि खदान क्षेत्र में बिना अनुमति और बिना दस्तावेज वाहन का पाया जाना गंभीर विषय है, जिसका प्रभाव उत्पादन और सुरक्षा दोनों पर पड़ सकता है।

स्थानीय स्तर पर उम्मीद जताई जा रही है कि BCCL प्रबंधन और पुलिस प्रशासन जल्द इस मामले में कार्रवाई कर स्थिति को स्पष्ट करेंगे।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking