Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के बिष्टुपुर और सिदगोड़ा दोनों  कैंपस में संविधान दिवस का आयोजन किया गया । बिष्टुपुर कैम्पस के ऑडियो विजवल हॉल में राजनीति शास्त्र एवं NSS ने संयुक्त रूप से संविधान दिवस का आयोजन किया। माननीय कुलपति महोदया ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान हमें समानता और बंधुत्व का अधिकार देता है ।  बिष्टुपुर कैम्पस में छात्रकल्याण अधिष्ठाता डॉ० किश्वर आरा एवं सिदगोड़ा कैम्पस में कुलसचिव डॉ सलोमी कुजूर द्वारा शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं को संविधान की  शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन माननीय कुलपति प्रोफेसर प्रो डॉ अजिला गुप्ता के दिशा निर्देश में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । डॉ० किश्वर आरा ने अपने वक्तव्य में इन्होंने सभी को संविधान के विषय में बताते हुए जागरूक किया। कुलसचिव डॉ० सलोमी कुजूर ने अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान जो हमें स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारे की भावना को जागृत करता है। राजनीति विभाग के डॉ अभय कांत ने संविधान की गहराइयों को छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत करते हुए  संविधान के एक-एक शब्द की गहराई को बताया।   




कार्यक्रम में डॉ० सलोमी कुजूर, डॉ दीपा शरण, डॉ० अन्रपूर्णा झा, डॉ० रिजवाना परवीन, डॉ सोनाली, डॉ० मनीषा टाइटस, डॉ० त्रिपुरा झा, डॉ० शहला जबीन, डॉअभय कांत,NSS कोऑर्डिनेट डॉ ग्लोरिया पूर्ति, सुश्री श्रुति, सुनीता एवं एनएसएस एवं अन्य सभी विभागों की छात्राएँ एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।











0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking