Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा के बंगला ऑनर्स छात्रा सुष्मिता कुईला ने राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित.............

बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक {BAPI}

 बहरागोड़ा: बहरागोड़ा कॉलेज की छात्रा सुष्मिता कुईला ने कोल्हान विश्वविद्यालय (सत्र 2019–21) में बंगला ऑनर्स की विश्वविद्यालय टॉपर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।26 नवंबर को आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।जबकि सुष्मिता दंडपाट ने बोले की मेरे कामयाबी के पीछे मेरा पति का सहयोग राहा बीजू दंडपाट और बीजू दंडपाट ने बोले की यह गौरव की बात है मेरा धर्म पत्नी कोल्हान विश्वविद्यालय के बंगला ऑनर्स टॉपर है। उन्होंने यह भी कहा घर की काम कांज करने के बावजूद बंगला ऑनर्स का टॉपर रा हा।सुष्मिता ने 1600 में 1284 अंक (80.25%) प्राप्त किए हैं। वह डोमजुरी, थाना–बहरागोड़ा की निवासी हैं। अपनी सफलता का श्रेय सुष्मिता ने अपने पिता सुखेन कुईला, माता सुजाता कुईला, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से बहरागोड़ा क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग बेटी की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking