बोकारो जिले के पुलिस महकमे में आज भारी फेरबदल हुए हैं। कई थाने के थानेदार #एसपी ने आज बदल डाला। इस परिवर्तन में कई थानेदारों की थानेदारी चली गई है तो कई को मिली है। इस फेरबदल के कारण " कही खुशी तो कही गम के गीत बज रहे हैं।
बोकारो पुलिस कप्तान हरविंदर सिंह ने आज जो फेरबदल किया है, उसके अनुसार चंदनकियारी थाना अमित राय, बरमसिया OP शैलेंद्र पासवान तो बंगरिया OP का प्रभारी शुभम गोप को बनाया गया है। एसपी श्री सिंह ने #अमलाबाद OP कौशलेंद्र, सियालजोरी- रंजीत यादव तो चीरा #चास का कप्तान पुष्पराज कुमार को नियुक्त किया है। एक बार फिर एक बड़े थाने का इंचार्ज इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को बनाया गया है। इस बार उनको हरला थाना मिला है, जबकि इसके पूर्व वे चास थाना की थानेदारी कर चुके हैं।
पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कसमार कुंदन तो तेनुघाट OP भजनलाल के हवाले किया है। इसी क्रम में आज चतरो चट्टी शशि शेखर, जागेश्वर विहार- प्रकाश यादव, रहावन OP पिंटू महथा तो #ललपनिया OP की कमान जय प्रकाश एक्का का दी गई है।
वहीं एसपी ने हरला थाना प्रभारी अनिल कच्छप को #साइबर थाना का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही चंदनकियारी थाना के प्रभारी रहे सूरज कुमार की सेक्टर - 12, सियालजोरी के प्रभारी रहे मनीष कुमार और अमलाबाद के प्रभारी रहे रंजीत प्रसाद को चास थाना भेजा गया है। #चतरो चट्टी के प्रभारी रहे दीपक कुमार राणा को बोकारो स्टील #city थाना में नियुक्त किया गया है।थाना प्रभारी चीरा चास चन्दन दुबे को पिंडराजोरा भेजा गया है। तेनुघाट प्रभारी छटन महतो को चास थाना में एसपी ने नियुक्त किया है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें