Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 26 नवंबर 2025

भारत: S I R के तहत मतदाता पहचान पत्र में होने वाली सर्वे में कई तरह की कठिनाईयां सामने आयी

पिछले कुछ माह और दिनों से पुरे भारत में भारत सरकार के निर्देशानुसार S I R के तहत मतदाता पुनरिक्षण का कार्य ( BLO) बूथ लेबल ऑफिसर के द्वारा किया जा रहा है जिसमे सरकारी स्कूल के शिक्षक भी शामिल किए गए हैं. यह सर्वे 2003 या उसके पहले के मतदाता के मतदान बूथ के बारे में जानकारी ली जा रही है साथ हीं पहचान पत्र में कई तरह के त्रुटि को भी सुधार किया जा रहा है एवं नए मतदाता पहचान पत्र भी बनाए जा रहे हैं. सुधार हेतू जैसे स्वेत श्याम फोटो के जगह रंगीन तस्वीर लगाया जाना हैं पता स्थानांतरण. नाम एवं आयु और मृत लोगों को चिन्हित कर सूची से नाम हटाया जा रहा हैं. साथ हीं वैसे लोगों को चिन्हित करके नाम हटाया जा रहा है जो अवैध रूप से दुसरे देश के लोग भारत देश में निवास कर रहे हैं उनके खिलाफ यह मुहीम चलाई जा रही है. लेकिन इसमें कई तरह के कठिनाई भी आ रही है 



जैसे एक वार्ड से दुसरे वार्ड के सर्वे के लिए अपरिचित BLO को बहाल करना न तो उस वार्ड के जनता उन्हें जानती है और न हीं BLO जनता को पहचान पाते हैं BLO के अनाप सनाप सवालों से जनता विफर जाते हैं

श्रीमती शर्मा कहती हैं जनसंख्या के आधार पर 2003 से लेकर 2025 के अब तक मतदाता के बूथ नंबर कई बार चेंज हो चूका है पुराने बूथ को याद रखना मुश्किल हैं साथ हीं इतने वर्षो में कई मतदाता का निधन हो चूका हैं कुछ मतदाता एक राज्य से दूसरे राज्य या भारत से बाहर स्थाई रूप से चले गए हैं.अगर किसी भी अधिकारी पदाधिकारी या नगर निगम के अपर आयुक्त के द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ प्रखंड के CO के माध्यम से अगर सामूहिक बैठक करवाया जाता तो शायद यह परेशानी नहीं होता और हमलोग आपसी तालमेल से BLO एवं जनता को सहयोग कर पाते वैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के सहयोग के लिए कुछ जानकारी सांझा की गई हैं लेकिन आसानी से समझ पाना मुश्किल है ज्यादातर BLO दूरभाष पर हीं जनता से बात करते हैं और जनता से आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र की मांग करते हैं जनता को संशय होता हैं उन्हें फर्जी कॉल का आभास होता है और वह अपना कोई भी ID कार्ड देने से कतराते हैं कहीं गलती से भी स्थाई रूप से रह रहे मतदाता का नाम कट जाएगा तो यह परेशानी का सबब हो सकता है. यह परेशानी न हो इसके लिए श्रीमती शर्मा ने राज्य सरकार से आग्रह किया है की प्रत्येक नगर निगम नगर पंचायत जिला उपायुक्त या प्रखंड की ओर से पूर्व जनप्रतिनिधि या वर्तमान जनप्रतिनिधि और BLO के साथ एक आवश्यक बैठक करवाने का कृपा करें ताकि वार्ड में होने वाले सर्वे सफलतापूर्वक हो सके

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking