इटली के दिग्गज फैशन डिजाइनर, अरबपति और अरमानी ब्रांड के मालिक 91 साल के जियोर्जियो अरमानी का घर पर ही निधन हो गया। अरमानी पुरुषों और महिलाओं के सूट की ऐसी पुनर्कल्पना की, जिसने दुनिया भर में फैशन की तस्वीर बदल दी। सिर्फ कपड़े ही नहीं, संगीत, खेल और लक्जरी होटलों तक उनका जादू फैला। हर साल 2 बिलियन पाउंड से ज्यादा का कारोबार है।
मिलान की गलियों से शुरू हुआ सफर
जियोर्जियो अरमानी ने 24 जुलाई 1975 को मिलान में अपनी कंपनी की नींव रखी। सटीकता और संतुलन से बुनी शैली ने फैशन को नया धर्म दिया। रेडी-टू-वियर फैशन की दुनिया में उन्होंने ऐसा रंग भरा कि दुनिया आज भी उनके नाम से रोशन है। वे इस महीने मिलान फैशन वीक में अपने फैशन हाउस के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाले थे, लेकिन तकदीर ने बीच में ही परदा गिरा दिया। अरमानी के फैशन हाउस के हवाले से मीडिया में आई खबर में हाउस ने कहा “एक युग का अंत हो गया।”