राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही वनरक्षक और वनपाल के 742 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी करने जा रहा है। इनमें 483 पद वनरक्षक विभाग और 259 पद वनपाल विभाग के होंगे। बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और बताया कि विस्तृत विज्ञापन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।
योग्यता
वनरक्षक (Forest Guard): 10वीं पास
वनपाल (Forester): 12वीं पास + CET (12वीं स्तर)
आयु सीमा
वनरक्षक: 18 से 24 वर्ष
वनपाल: 18 से 40 वर्ष
वेतनमान
वनरक्षक: पे मैट्रिक्स लेवल-4
वनपाल: पे मैट्रिक्स लेवल-8
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर ओबीसी/एमबीसी: ₹600
नॉन क्रीमलेयर ओबीसी/एमबीसी, EWS, SC, ST और दिव्यांगजन: ₹400
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Apply Online टैब से आवेदन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क जमा करना होगा।
भर्ती से जुड़ी चयन प्रक्रिया और विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपडेट के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।