राजस्थान की झीलों के शहर उदयपुर में इन दिनों हवा में एक अजीब-सी सरसराहट है, झिलमिलाते महलों से लेकर सुनहरी शामों तक, हर तरफ एक ही सवाल, क्या ग्लोबल आइकन जेनिफर लोपेज सचमुच भारत आ रही हैं? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहुत जल्द उदयपुर की धरती पर JLo मैजिक उतर सकता है। पैपराजी ‘विरल भयानी’ की पोस्ट ने तो जैसे आग लगा दी, बताया जा रहा है कि जेनिफर एक यूएस बिलियनेयर के बेटे की अतिशय रॉयल वेडिंग में स्पेशल परफॉर्मेंस देने आ सकती हैं। दुल्हन भी अमेरिकी मूल की है और मेहमान अरबों के मालिक। यह शादी पहले से ही चर्चा में थी, लेकिन जब नाम जेनिफर लोपेज का उछला तो खबरों ने ताजमहल की तरह चमकना शुरू कर दिया। चर्चा यह भी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी गेस्ट लिस्ट में हो सकते हैं।
सिक्योरिटी तगड़ी—जेनिफर की झलक भी मुश्किल
वेन्यू की सिक्योरिटी को लेकर कहा जा रहा है कि यहां मीडिया की नजर भी रुक-रुक जायेगी और पैपराजी के कैमरे भी थमने को मजबूर होंगे। जेनिफर के आगमन की एक झलक पाना भी किसी राज खोलने जैसा होगा। कुछ वक्त पहले एक इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा था, “इंडियन क्राउड से मिले प्यार को मैं कभी नहीं भूलती। मैं चाहती हूं कि यहां एक बड़े पब्लिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करूं।” उन्होंने भारत में प्राइवेट शो पहले भी किये हैं, पर उनका सपना है देश के फैंस के सामने बड़े स्टेज पर अपनी पूरी ऊर्जा उड़ेल देना। शायद यही वजह है कि इस बार उनके आने की खबर ने इंडियन फैंस की धड़कनों को और तेज कर दिया है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें