Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

पंजाब: AK-47 से पत्नी-सास को भून डाला, फिर…

पंजाब के गुरदासपुर की शांत गलियों में एक ऐसी चीख उतर आई, जिसने पूरे इलाके की रूह हिला दी। गांव गुठी में अचानक गूंजी AK-47 की तड़तड़ाहट ने दो जिंदगियों को हमेशा के लिये खामोश कर दिया और एक परिवार की दुनिया पलभर में उजड़ गई। कभी देश की सेवा करने वाला सेना से रिटायर्ड गुरप्रीत सिंह अपने सरकारी हथियार AK-47 के साथ क्वार्टर से निकला और अचानक अपनी पत्नी अकविंदर कौर और सास गुरजीत कौर पर गोलियों की बौछार कर दी। दोनों महिलायें वहीं ढेर हो गईं। गुरप्रीत वर्तमान में पेस्को कंपनी के माध्यम से केंद्रीय जेल में गार्ड के रूप में तैनात था। पत्नी और ससुरालवालों से विवाद लंबे समय से चल रहा था। मारी गई पत्नी की बहन का कहना है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर था, कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन किसी ने नहीं सुना। हत्या कर गुरप्रीत भाग निकला। गुरदासपुर पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। SSP आदित्य और टीम ने उसे करीब एक घंटे तक समझाया “समर्पण कर दो, हथियार डाल दो।” लेकिन गुरप्रीत ने खुद को गोली मार ली। SSP आदित्य ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच से साफ है कि घरेलू विवाद, अदालती केस और मानसिक तनाव इस त्रासदी की जड़ में थे। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking