Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 20 नवंबर 2025

रांची जिला स्कूल की बदहाल स्थिति पर झारखंड हाईकोर्ट सख्त, सरकार को लगाई फटकार

 झारखंड हाईकोर्ट में बुधवार को रांची के जिला स्कूल (सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस) की बदहाल स्थिति दूर करने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने आदेश का पालन नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार कोर्ट के आदेश को हल्के में ले रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। छात्रावास को दुरूस्त करने के प्रति सरकार गंभीरता दिखाएं और अदालत के आदेश का पालन करें। अदालत ने सुनवाई के दौरान न्याय मित्र ने अदालत में छात्रावास की बदहाली की तस्वीर पेश की। अदालत को बताया गया कि कोर्ट के आदेश के बाद भी छात्रावास को दुरुस्त करने काम शुरू नहीं किया गया है।



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking