आर्ना फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित ब्यूटी आइकॉन ऑफ़ इंडिया ब्यूटी पेजेंट में छत्तीसगढ़ भारत संस्कृति की मची धूम, सांस्कृतिक परिधानों में अपनी अलग-अलग रंगों, डिज़ाइनों और स्टाइल्स में सजे परिधान इस कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा गए।
हर प्रतियोगी ने अपने अनूठे अंदाज़ और आकर्षक पोशाकों से सभी का दिल जीत लिया। इन परिधानों में पारंपरिक, आधुनिक और फ्यूजन स्टाइल्स की झलक देखने को मिली, जिसने इस आयोजन को भारत की संस्कृति और यादगार अनुभव बना दिया।
हर प्रतियोगी ने अपने अनूठे अंदाज़ और आकर्षक पोशाकों से सभी का दिल जीत लिया। इन परिधानों में पारंपरिक, आधुनिक और फ्यूजन स्टाइल्स की झलक देखने को मिली, जिसने इस आयोजन को भारत की संस्कृति और यादगार अनुभव बना दिया।
बॉलीवुड भारत के सबके चहेता अभिनेता भगवान तिवारीजी सेलिब्रेटी गेस्ट कई रूप मै मौजूद रहे 
साथ ही इंटरनेशनल मॉडल भानु प्रिया भी मौजूद रही
सभी ने इवेंट को जमकर सराहा।
मुख्य अतिथि सम्पत अग्रवाल जी, अनिकेश बरड़िया,राजीव श्रीवास्तव
अति विशिष्ट अतिथि मनोज पंजवानी जी, योगेश अग्रवाल जी,पार्थ मल्लिक जी,विवेक जायसवाल जी,मुकेश खंडेलवाल, ललित पटवा,महेंद्रसिंघानिया, अरुण सींग,अविनाश गोयल,डी एस मिश्रा , शताब्दी पाण्डेय जी, राजकुमार राठी,कविता राठी, रेनू नंदी,रविंद्र कौर, सोनम श्रीवास्तव
इस ब्यूटी पेजेंट में महाराष्ट्र,उड़ीसा, पंजाब, झारखंड, दिल्ली, कोलकाता, असम,छत्तीसगढ़, जम्मू,मध्यप्रदेश अन्य जगह से प्रतिभागियों ने इवेंट में भागीदारी की।
मुख्य अतिथि के रूप मे
रूना शर्मा डायरेक्ट फाउंडर आर्ना फाउंडेशन
बताया कि हर कोई चाहता है ऐसे क्षेत्र में करियर बनाएं जिसमें नाम ,दाम, शोहरत सभी कुछ हो हर साल हजारों युवा बॉलीवुड में एंट्री लेने का सपना देखते हैं इसी को मद्देनजर रखते हुआ यह इवेंट आयोजित किया गया है।
आर्ना फाउंडेशन की संस्थापक रूना शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा इससे पूर्व चार सफल इवेंट आयोजित किए जा चुके है जिसके अधिकांश प्रतिभागी फ़िल्म,विज्ञापन, वेब सीरीज, इत्यादि क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।उन्होंने अपना नाम ,पैसा व शोहरत हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ/ तंबाकू छोड़ो/ स्वच्छ भारत /छत्तीसगढ़ की संस्कृति को प्रोत्साहित करना/पशु क्रूरता रोकना/ जलवायु परिवर्तन की दिशा में कार्य करना इवेंट की प्रमुख थीम थी।